भारत को जानो Know Our India
भारत को जानो Know Our India इस पोस्ट के माध्यम से तरह तरह के quiz और पोस्ट के माध्यम से भारत के इतिहास और भारत से जुडी तमाम बातों का जिक्र करेंगे.
भारत को वीरों की धरती कहा जाता है. भारत दुनियां की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक हैं, जो हजारों वर्षों से चली आ रही है और जिसने अनेक रीति-रिवाजों और परम्पराओं का संगम देखा है। यह देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत का परिचायक है।
हमारा देश आज समृद्ध विकसित देश को बराबरी पर है. और इन सबका श्रेय भारत के गौरवपूर्ण नागरिकों को जाता है और उनमे भी जो भारत का नाम दुनिया के बुलंदी पर ले गए. ऐसे अनगिनत लोग है जिनके काम , देश के प्रति जज्बा देश के खातिर कर गुजरना ऐसे देश भक्त लोगो का मेरा दिल से नमन.



भारत प्राचीन इतिहास का देश है. जिसकी सभ्यता और संस्कृति अन्य देशों के मुकाबले बहुत ही पुराणी मानी जाती है.
इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे तमाम भारत से जुडी बातों पर quiz और लेख के जरिये हम ऐसी बहुत से बाते या तो भूल चुके है और या फिर हमने कभी देखा या सुना ही नहीं.
भारत के राष्ट्रिय चिन्ह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Quiz खेलने के लिए यहाँ क्लिक करें.