10वीं पास रेलवे में अप्रेंटिस के 3553 पदों के लिए आवेदन करें

10वीं पास रेलवे में अप्रेंटिस के 3553 पदों के लिए आवेदन करें

वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3553 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती की प्रक्रिया 7 जनवरी, 2020 से शुरू होगी। कैंडिडेट वेस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 6 फरवरी, 2020 है। 

योग्यता 

  • अप्रेंटिस पद पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा 55 फीसदी अंकों के साथ सम्बंधत ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
  • आवेदन कर रहे है कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट के लिए आधिकतम उम्र में 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 3 साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
 Post Name No Of Vacancy Pay Scale
Trade Apprentices 3553 – –

Division/ Workshop wise RRC WR Apprentice Vacancy Details

Division/Workshop No. of Vacancy
Mumbai Division (BCT) 792
Dahod Workshop (DHDW) 187
Ahmedabad Division (ADI) 603
Pearl Workshop (PLW) 396
Ratlam Division (RTM) 455
Baroda Division (BRC) 489
Bhavnagar Division (BVP) 157
Rajkot Division (RJT) 140
Mahalaxmi Workshop (MXW) 64
Bhavnagar Workshop (BVP) 73
Sabarmati Workshop (SBIW) 86
Head Quarter Office (HQ Office) 66
Total 3553

आवेदन प्रक्रिया
कैडिडेट ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। एसटी/एससी/दिव्यांग और महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा।


चयन प्रक्रिया 
कैंडिडेट की शैक्षणिक योग्यता में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इस लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। 

RRC WR अपरेंटिस महत्वपूर्ण लिंक

Detail Advertisement Link Click Here
Apply Online New Registration | Login
Western Railway Recruitment 2020 Official Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *