Best Farewell Speech In Hindi बेस्ट विदाई समारोह पर भाषण

Best Farewell Speech In Hindi बेस्ट विदाई समारोह पर भाषण

विद्यालय के विदाई समारोह के लिए विद्यार्थी द्वारा, शिक्षक द्वारा दी जाने वाली Best Farewell Speech in Hindi में देना हैं तो यहां से देखकर भावुक व ह्रदय स्पर्शी विदाई भाषण दे सकते हैं।

जीवन में आगे बढ़ना और जीवन के हर मोड़ पर हर व्यक्ति का किसी न किसी से कुछ समय ही सही पर मुलाकात जरुर होती है । और मुलाकात के बाद बिछड़ना या उसे छोड़ आगे बढ़ना भी जीवन चक्र का एक नियम है । चाहे पत्तों का अपने वृक्ष से अलग होना, नदियों का समुद्र में जाकर मिल जाना और अपना अस्तित्त्व खो देना, एक बेटी का अपने मायका छोड़ अपने ससुराल की ओर चले जाना जन्म उसके बाद मुर्त्यु ऐसे कई लम्हा है । जहाँ एक दुसरे दे जुदा होकर विदाई ली जाती है ।

Best Farewell Speech In Hindi बेस्ट विदाई समारोह पर भाषण
Best Farewell Speech In Hindi बेस्ट विदाई समारोह पर भाषण

यह विदाई वाली लम्हा हर एक व्यक्ति के जीवन मेे एक ना एक दिन ऐसा जरूर आता है उन्हें में से एक है विद्यालय का वह पल जिस दिन अपने वर्षो के लगाव, दोस्तों, शिक्षक, शिक्षिकाओ विद्यालय से विदा लेते है। तो इस पोस्ट में आपके लिए बेस्ट फेयरवेल स्पीच हिंदी में, विदाई समारोह पर भाषण, Best Farewell Speech in Hindi, farewell hindi speech, विदाई पर संदेश और फेयरवेल पार्टी भाषण व कविता तथा हिंदी सिनेमा की गीत की songs लिरिक्स लेकर आये है, जिन्हें आप गुनगुना भी सकते है ।

Vidai samaroh speech | भावुक विदाई भाषण उदाहरण – farewell speech

बेस्ट फेयरवेल स्पीच हिंदी में | विदाई समारोह पर भाषण | Best Farewell Speech in Hindi | farewell hindi speech | रिटायरमेंट पार्टी पर स्पीच | सेवानिवृति पर भाषण | विदाई पर संदेश | फेयरवेलपार्टी भाषण

इसे पढ़े:

Maharashtra HSC Result 2023

Get 10 Marks in Exam English Grammar 5th to 10th Std

Best Farewell Poems in Hindi

Hindi Alphabet | Hindi aksharmala | Hindi varnamala | Hindi Letters

Maa Par Kavita in Hindi | माँ पर कविता | Poem about Mother in Hindi

Hindi Story : Lalchi kutta story in hindi | लालची कुत्ते की कहानी

विदाई समारोह पर भाषण कैसे दे ।

यदि आपको को किसी भी विदाई समारोह में भावुक भाषण देना है तो आप अपने भाषण को कैसे अच्छा, बेहतर और भावपूर्ण बना सकते है। हम आपको बताएंगे कि किन – किन बातों को ध्यान रखते हुए आपको विदाई समारोह पर स्पीच देना चाहिए।

किसी भी विदाई समारोह पर भाषण या Best Farewell Speech in Hindi – farewell speech देने से पहले हमें इन पाँच बातों का जरूर ही ध्यान देना चाहिए :-

Best Farewell Speech In Hindi बेस्ट विदाई समारोह पर भाषण
farewell hindi speech भावुक विदाई भाषण उदाहरण vidai samaroh speech

विदाई समारोह (Farewell Party) पर Best भाषण (Speech) देने के लिए नीचे दिए महत्वपूर्ण बिन्दु का अनुसरण करें।

  • फेयरवेल स्पीच farewell hindi speech की शुरुआत कैसे करें ?
    • जवाब: फेयरवेल स्पीच की शुरुआत किसी कविता या शायरी से भावुक स्वर में करें।
  • फेयरवेल स्पीच में क्या करें ?
    • अपने फेयरवेल स्पीच में मुख्यतः पुरानी यादों जैसे दोस्तों के साथ की मस्ती, कक्षा का मजेदार पल, शिक्षक के साथ हंसी मजाक व शरारत वाली बातों को जाहिर कर सामने खड़े लोगो की स्मृतियों को ताजा करें। अगर आप किसी विशेष व्यक्ति के विदाई समारोह में उपस्थित हुए हैं तो उस व्यक्ति विशेष के बारे में अपने फेयरवेल स्पीच में बोले।
  • फेयरवेल स्पीच को समाप्त करने पहले से क्या बोलें ?
    • अपने फेयरवेल स्पीच को समाप्त करने पहले आप उन सभी व्यक्तियों, दोस्तों शिक्षक, चपरासी, विद्यालय का क्लास रूम, दरवाजों को अपने से जोड़ते हुए Best Wishes दें ।
  • फेयरवेल स्पीच को समाप्त करते समय क्या बोलें ?
    • फेयरवेल स्पीच को समाप्त करते समय भी एक भावुक कविता या शायरी या गीत बोलें।

इसे पढ़े :

हिंदी व्याकरण : छंद-दोहा, चौपाई, सोरठा Doha Chaupai Sortha Chhand Hindi Vyakaran

Best Farewell Poems in Hindi

40 Yoga for kids in Hindi | Kids yoga poses

farewell hindi speech | रिटायरमेंट पार्टी पर स्पीच | सेवानिवृति पर भाषण | farewell speech

एक विद्यार्थी का भाषण -१  Farewell speech for students

मेरे प्रिय माननीय प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिका, अतिथि गण व साथियों,
सर्वप्रथम मैं आप सभी को प्रणाम करता हुँ । मेरा नाम अभय प्रसाद है, वैसे आप में से लगभग मुझे आप सब लोग भली-भांति से जानते होंगे। जैसा कि आप सब लोग जानते होंगे कि आज हम यहां पर इस विदाई समारोह में एकत्रित हुए हैं।

Best Farewell Speech In Hindi बेस्ट विदाई समारोह पर भाषण
Best Farewell Speech In Hindi भावुक विदाई भाषण उदाहरण vidai samaroh speech

जिंदगी एक बार ही सही लेकिन
ऐसे शख्स से जरुर मिलवाती है,
जिसके साथ हम
अपना सब कुछ बाँट लेना चाहते है.

Farewell speech in hindi विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech

जब छोटा था, ना समझ था तो यहाँ आना न चाहता था,
पर कम्बक्त ये स्कूल भी क्या चीज है,
अब इसे छोड़ जाना ना चाहता हूँ,
समेट लूँ उन हर हसींन लम्हों को अपनी आँखों में,
ऐ वक्त रुक जा रोकर इसे बहाना न चाहता हु.

रमेश कहार – विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech

आज ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि मेरे सभी साथियों के लिए, इस प्रांगन में उपस्थित सभी के लिए भी बहुत ही भावुक दिन है क्योंकि आज के बाद शायद ही किसी रोज कहीं हम कभी इस तरह से मिल पाए। जैसा कि आज मिल रहे हैं, या इसके पहले रोज मिलते थे । क्योंकि कल से सबके रास्ते अलग होंगे – कोई किसी और कालेज में जाएगा कोई कहीं और चला जाएगा।

कल जब बताया गया था की आज विदाई समारोह है, तो दिन भर तो इतना खुश था, ऐसे बिता जैसे कोई सामान्य बात है पर जैसे ही मैं रात सोने लगा, स्कूल की कुछ पुरानी अपने यूनिफार्म को दीवार पर लटके देखा तो न जाने आँखों की नींद कहाँ चली गयी, स्कूल से जुडी वो तमाम बातें रात भर दिलों दिमाग पर सामने आता रहा.

तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा है
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा है
जब भी भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त
तू दिल के और भी करीब नज़र आने लगा है.

विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech

कोई इतना दूर पढ़ने चला जाएगा जिससे हम मिल भी नहीं सकते। हम सब बिछड़ जाएंगे! और हमारे साथ हमारे दिलों दिमाग में रह जाएंगी सिर्फ कुछ यादें कुछ कड़वी, कुछ मीठी, कुछ शरारती और कुछ नटखट सी यादें, बातें। रह जाएंगी कुछ बातें, कुछ चुलबुली और कुछ मीठी सी – कुछ खट्टी सी । आज ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो जिंदगी से कुछ छूट रहा है शरीर तो यहाँ से चला जायेगा पर शायद रह जाएँगी, हमारा बचपन।

मै आप कितना भी बड़ा क्यों हो जाऊ पर माता पिता के बाद अगर कोई है जिनके लिए छोटे ही रहेंगे वो है हमारा ये स्कूल, हमारे ये शिक्षक, शिक्षिका. जिनके सामने हमारी शरारतें, मस्खारियां, नटखटपन करना, जिसके बदले मिलती थी हमें वो शरारती सजा – मुर्गा बनना, बेंच पर खड़ा हो जाना, कान पकड़ना, कभी कभी मार भी खा जाना. भविष्य हमारे लेट आने पर कौन रोकेगा, कौन हमें हमारी गलती के बारे में बतायेगा.

मुझे आज भी याद है वह दिन जब मैं यहां पहली बार आया था सहमा सा चेहरा था मेरे आंखों में डर और शायद आँखों मे आँशु थे और गजब की बात है आज भी देखों मेरे आँखों मे आँशु है। टीचर का वो प्यार से बुलाना, हमें चुप कराना, और न चुप होने पर उनकी डांट आज भी कान में गूंजती है, जब मै और रो देता तो उनका पास आकर प्यार जताना ये माता पिता के बाद कोई कर सकता है तो है शिक्षक.

Best Farewell Speech In Hindi बेस्ट विदाई समारोह पर भाषण
बेस्ट विदाई समारोह पर भाषण | भावुक विदाई भाषण उदाहरण

हम अपने जीवन का अगर सबसे अधिक समय व्यतीत किये है तो वो है घर के बाद ये स्कूल. आज आप सबसे क्या क्या बयां करूँ, सब बचपन से अब तक की सभी बातें जैसे मानो मेरे आखों के सामने कोई चिढ़ाकर जा रहा है, कोई रुलाकर जा रहा है, किसी आँखों में बसाऊ, किसे बयां करूँ कुछ समझ नहीं आ रहा.

यह आँशु शायद इसीलिए है कि मैंने जो यहां पर आप लोग के साथ वक्त बिताएं शायद मैं उसे कभी भी वापस नहीं ला सकता। चाह कर भी, कभी भी नही। जिंदगी में एक मां बाप और उनके बाद आप सब लोग जिन्हें में कभी भी नहीं भुला सकता।

धन्यवाद! आप सब लोगों ने जो मुझे इतना सिखाया अगर मुझसे जाने अनजाने में कोई भूल हुई हो तो और मैंने किसी का भी दिल दुखाया हो तो मैं उसके लिए आपसे माफ़ी मांगता हूँ।

काश फिर मिलने की
वजह मिल जाये…
साथ जितना भी बिताया
वो पल मिल जाये…
चलो अपनी अपनी आँखे
बंद कर लें…
क्या पता ख़्वाबों में गुजरा हुआ
कल मिल जाये…

farewell speech for students विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech


अंत मे मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ आप सब लोग जहाँ भी रहे खुशियां सदैव आपके साथ रहे।

आखिरी अलविदा कहते हैं
हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको
तो हमें याद कर लेना

farewell speech for students विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech

गुजरा वक्त दिल की बात सुनाएगा
कभी साथ थे हर पल याद आयेगा
गौर से पलटना ज़िन्दगी के पन्नों को
कभी न कभी तो हमारा नाम भी नज़र आएगा

विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech

कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, ,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें ,
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा ।

विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech

Best Farewell Poem in Hindi For College Students and Others

इसे पढ़े :

दिलों कि शायरी Dilon ki shayari
चुटकुले और शायरी funny hindi jokes and shayari

मेरे यारों यह साथ का पल
अब एक दास्तां में बदल रहा है
आ गया वो मोड़
जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है।
क्लास और कैंटीन वाली कहानी होगी अब खत्म
अब अलग होंगी मंजिले और अलग होगा रास्ता।

कैंपस की वो सीढ़ियां जमती जहां थी
महफिले उससे सीढयों का स्टेज भी
अब खाली करना पड़ रहा।

आ गया वह मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा।
बच्चे ही थे ना जब आए थे
यह पल भी कैसे ढल गए।
हाथ में डिग्री मिली और हम सबसे आगे हो गए।
सेमेस्टर के एग्जाम,
सैशनल सब कितनी जल्दी हो गए।
एक पल में अरसा गुजरने का यह दौर भी अब थम रहा।।

आ गया वह मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा।।
आ गया वह मोड़ जिसने अलविदा कहना पड़ रहा।

इसे पढ़े

Vah re jamane teri had ho gai वाह रे जमाने तेरी हद हो गई
Ladko Ki Zindagi Aasan Nahi Hoti

मेरे दोस्तों ठीक से देख लो कहीं कुछ छूटा ना हो।।
कहीं तुम्हारी वजह से कोई दिल रूठा ना हो।
भूलकर सब रनजिसे गले मिल लो
क्योंकि जा रहा है
वक्त जो वह दोबारा आने से रहा।
दिल थाम कर आंखें पोछकर अलविदा कहना पड़ रहा-
अलविदा कहना पड़ रहा।

मेरे यारों यह साथ का पल
अब एक दास्तां में बदल रहा है
आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है।

एक विद्यार्थी का भाषण -2 छात्रा द्वारा. – विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech

किसी ने सही कहा है,” स्कूल वह जगह है जहां इंसान पहली बार आने से रोता है उतना ही उतना ही वहां से आखरी में निकलने पर दुखी होता है” । आज हम स्कूल से विदा होने जा रहे है, घर के बाद स्कूल एक ऐसा मंदिर है जहां हम अपने प्राथमिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं।

मुझे आज भी याद है जब मैं पहली बार स्कूल में आई थी तब गई बच्चे रो रहे थे जिसमें से एक मेरे प्रिय मित्र भी थी, जो कि मेरी अच्छी सहेली है ,वह मेरे बेंच पर ही बैठती थी। कुछ समय बाद, देखते ही देखते जाने अनजाने पूरी कक्षा एक दूसरे की मित्र बन गई। हम साथ में खेल खेलते खूब झगड़ते हैं परंतु बाल में साथ में आ जाते थे।

आज हम पहले सदस्यों में आ गए समय कब बीत गया पता ही नहीं चला, मुझे आज दिन याद है हम हर पिकनिक में साथ जाया करते थे ,तो किसी की बोतल किसी की टिफिन बस में छुपा दिया करते थे, और वह पूरे वक्त बस में अपना सामान ढूंढने में समय व्यतीत कर देता था।
पहले हम स्कूल जाने पर रोते थे परंतु अब स्कूल जाने के लिए रोएंगे।

स्कूल के दोस्त ऐसे होते हैं जिनके साथ हमारा बचपन बीता हुआ है ,जो हमारे सुख दुख के साथी होते हैं, एक वही लोग होते हैं जो हमारे साथ बचपन से होते हैं।हम दसवीं के बाद यह तो कहते हैं कि हम सब टच में रहेंगे परंतु कुछ ऐसे मित्र होते हैं जिसको हम आखरी बार ही देख रहे हैं ।
मुझे आज भी अच्छी तरीके से मेरी पहली कक्षा अध्यापिका याद है।

वह सभी बच्चों पर खूब प्यार निछावर करती थी। वह हमें स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ नैतिक मूल्यों का भी पाठ पढ़ाती थी। वह बच्चों को सही गलत का आभास कराते थी। वह हमें सभी प्रतियोगिताओं में सहभागी होने के लिए प्रेरित भी करती थी। फिर हमारी कक्षाएं बढ़ती गई और ऐसे ही निस्वार्थ भाव से पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाएं आते गए। हम सब पहले सोचते थे छुट्टी जल्दी हो जाए परंतु अब ऐसा लगता यह दिन यही थम सा गया है।

हम सब पहले सोचते थे छुट्टी जल्दी हो जाए परंतु अब ऐसा लगता यह दिन यही थम सा जाए। मुझे खुशी है कि आज हम इस विदाई समारोह में इकट्ठा हुए हैं मैं कामना करती हूं कि हम सब जहां भी जाए कुछ अच्छा ही करें.

यह भाषण दसवीं कक्षा के छात्रा ने लिखा है : नाम वैशाली रविन्द्र जैसवाल विद्यालय : श्री घनश्यामदास पोद्दार विद्यालय , क्लासेज: संस्कार Tutorials.

kabhi alvida naa kehna songs लिरिक्स एंड songs

Faq : विदाई समारोह पर भाषण – फेयरवेल स्पीच

विदाई समारोह क्या है?

पत्तों का अपने वृक्ष से अलग होना, नदियों का समुद्र में जाकर मिल जाना और अपना अस्तित्त्व खो देना, एक बेटी का अपने मायका छोड़ अपने ससुराल की ओर चले जाना जन्म उसके बाद मुर्त्यु ऐसे कई लम्हा है । जहाँ एक दुसरे दे जुदा होकर विदाई ली जाती है।

विदाई समारोह में भाषण कैसे दें?

भावुक समय होता पर खुद को मजबूत कर वह हर एक व्यक्ति को देख उससे जुड़े बातों को ब्यान करना है।

विदाई समारोह पर भाषण की शुरुवात कैसे करने चाहिए?

विदाई समारोह में भाषण की शुरुवात में आप किसी कविता, शायरी से शुरुवात करते है तो बेहतर माना जाता है।

विदाई समारोह पर भाषण का अंत कैसे करें?

विदाई समारोह में भाषण का अंत सभी को अलविदा करते हुए फिर मिलने की कसम दे कर आप किसी कविता, शायरी से अंत करते है तो बेहतर माना जाता है।


आपने इस post farewell speech for students विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा। और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा। हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके। जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े।

यदि आपको लगता है best Farewell speech in hindi विदाई समारोह पर भाषण farewell hindi speech इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

और यदि आपको best Farewell speech in hindi विदाई समारोह पर भाषण best farewell hindi speech की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है।

2 thoughts on “Best Farewell Speech In Hindi बेस्ट विदाई समारोह पर भाषण”

  1. This was one of the best speech for a student who attends in farewell of his school, it is just like a romantic story,but I feel it’s amazing

    Reply

Leave a Comment