Karak in hindi grammar | कारक और कारक के प्रकार

Karak in hindi grammar | कारक और कारक के प्रकार

karak in hindi grammar

Karak aur uske prakar Karak ke prakar कारक और कारक के प्रकार
Karak aur uske prakar Karak ke prakar | कारक

Hindi Grammar – hindi grammar syllabus class 10 cbse 2020-21

कारक कुल आठ प्रकार के होते है. karak in hindi grammar Karak aur uske prakar Karak ke prakar

karak table | hindi grammar 12th class

कारकविभक्तियाँ अर्थ
 1. कर्ता  नेकाम करने वाला
 2. कर्म  कोजिस पर काम का प्रभाव पड़े
 3. करण  से, द्वाराजिसके द्वारा कर्ता काम करें
 4. सम्प्रदान  को, के लिये, हेतुजिसके लिए क्रिया की जाए
 5. अपादान  से (अलग होने के अर्थ में)जिससे अलगाव हो
 6. सम्बन्ध   का, की, के, रा, री, रेअन्य पदों से सम्बन्ध
 7. अधिकरण  में, पर, विषय मेंक्रिया का आधार
 8. सम्बोधन  हे! अरे! ऐ! ओ! हाय! हे! अरे! अजी! किसी को पुकारना, बुलाना
karak table: कारक और कारक के प्रकार | Karak aur uske prakar Karak ke prakar

कारक के भेद | karak ke bhed in hindi | hindi grammar karak

1-कर्ता कारक(karta karak)

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया के करने वाले का बोध हो, उसे कर्ता कारक कहते हैं।

चिन्ह : “ने”

उदाहरणार्थ –

  • दीपक ने पुस्तक पढ़ी।
  • उसने कहाँ चले जाओ

इन दिए गए व्याकरण को पढ़े यह भी आपके काम आ सकती है:

वाक्य के भेद Vakya ke bhed Types of Sentence
hindi vyakaran alankar हिंदी व्याकरण अलंकार Alankar Hindi Grammar
हिंदी व्याकरण : छंद-दोहा, चौपाई, सोरठा Doha Chaupai Sortha Chhand Hindi Vyakaran

2-कर्मकारक(karmkarak)

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप पर क्रिया का प्रभाव या फल पङे, उसे कर्म कारक कहते हैं।

कर्म के साथ ’को’ विभक्ति आती है। इसकी यही मुख्य पहचान होती है।

  •  पुलिस ने चोर को पकड़ा.
  • राहुल को सब मालूम है।

कर्म कारक के अन्य उदाहरण: 

  • अध्यापक छात्र को पीटता है।
  • सीता फल खाती है।
  • ममता सितार बजा रही है।
  • राम ने रावण को मारा।
  • गोपाल ने राधा को बुलाया।
  • मेरे द्वारा यह काम हुआ।
  • कृष्ण ने कंस को मारा।
  • राम को बुलाओ।
  • बड़ों को सम्मान दो।
  • माँ बच्चे को सुला रही है।
  • उसने पत्र लिखा।

इस पढो: Chhand ke prakar | Chhand in hindi | Chand

3-करण कारक(karan karak)

जिस साधन से अथवा जिसके द्वारा क्रिया पूरी की जाती है, उस संज्ञा को करण कारक कहते हैं।

इसकी मुख्य पहचान ’से’ अथवा ’द्वारा’ है

उदाहरणार्थ –

आदि कलम से लिख रहा था.

वह सड़क से घर जा रहा था.

4-सम्प्रदान कारक (samprdaan karak)

जिसके लिए क्रिया की जाती है, उसे सम्प्रदान कारक कहते हैं।

इसमें कर्म कारक ’को’ भी प्रयुक्त होता है, किन्तु उसका अर्थ ’के लिये’ होता है।

उदाहरणार्थ –

बच्चे मैदान में खेलने के लिए जाते है.

वह सुरेश को फोन करता है.

संप्रदान कारक के अन्य उदाहरण: 

  • गरीबों को खाना दो।
  • मेरे लिए दूध लेकर आओ।
  • माँ बेटे के लिए सेब लायी।
  • अमन ने श्याम को गाड़ी दी।
  • मैं सूरज के लिए चाय बना रहा हूँ।
  • मैं बाजार को जा रहा हूँ।
  • भूखे के लिए रोटी लाओ।
  • वे मेरे लिए उपहार लाये हैं।
  • सोहन रमेश को पुस्तक देता है।
  • भूखों को अन्न देना चाहिए।
  • मोहन ब्राह्मण को दान देता है।

इन दिए गए व्याकरण को पढ़े यह भी आपके काम आ सकती है:

Samas in hindi aur Samas ke prakar Hindi Vyakaran समास व उसके प्रकार हिंदी व्याकरण
500 संधि विग्रह हिंदी व्याकरण Sandhi Vigrah Hindi Vyakaran

5-अपादान कारक(apadaan karak)

अलग होना- यह अपादान का अर्थ है। जिस किसी शब्द में  संज्ञा अथवा सर्वनाम से किसी वस्तु विशेष का अलग होना मालुम पड़ता  हो, उसे अपादान कारक कहते हैं।

करण कारक की भाँति अपादान कारक का चिन्ह भी ’से’ है, परन्तु करण कारक में इसका अर्थ सहायता होता है और अपादान में अलग होना होता है।

उदाहरणार्थ –

  • हिमालय से गंगा निकलती है।
  • वृक्ष से पत्ता गिरता है।

इन वाक्यों में ’हिमालय से’, ’वृक्ष से’, ’घोङे से’ अपादान कारक है।

Read More: 50 List of Proverb in Marathi

6-सम्बन्ध कारक(sambandh karak)

संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से एक वस्तु का सम्बन्ध दूसरी वस्तु से जाना जाये, उसे सम्बन्ध कारक कहते हैं।

इसकी मुख्य पहचान है – ’का’, ’की’, के।

उदाहरणार्थ –

  •  कमल की किताब मेज पर है।
  •  राम का घर दूर है।

सम्बन्ध कारक क्रिया से भिन्न शब्द के साथ ही सम्बन्ध सूचित करता है।

JNU University में Admission के लिए यहाँ क्लिक करें.

7-अधिकरण कारक (adhikaran karak)

संज्ञा के जिस रूप से क्रिया के आधार का बोध होता है, उसे अधिकरण कारक कहते हैं।

इसकी मुख्य पहचान है ’में’, ’पर’।

उदाहरणार्थ –

यहाँ ’घर पर’, ’घोंसले में’, और ’सङक पर’, अधिकरण  है।

अधिकरण कारक के अन्य उदाहरण :

  • हरी घर में है।
  • पुस्तक मेज पर है।
  • पानी में मछली रहती है।
  • फ्रिज में सेब रखा है।
  • कमरे के अंदर क्या है।
  • कुर्सी आँगन के बीच बिछा दो।
  • महल में दीपक जल रहा है।
  • मुझमें शक्ति बहुत कम है।
  • रमा ने पुस्तक मेज पर रखी।
  • वह सुबह गंगा किनारे जाता है।
  • कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध हुआ था।
  • तुम्हारे घर पर चार आदमी है।
  • उस कमरे में चार चोर हैं।

8-सम्बोधन कारक(sambodhan kaarak)

संज्ञा या जिस रूप से किसी को पुकारने तथा सावधान करने का बोध हो, उसे सम्बोधन कारक कहते हैं।

इसका सम्बन्ध न क्रिया से और न किसी दूसरे शब्द से होता है। यह वाक्य से अलग रहता है। इसका कोई कारक चिन्ह भी नहीं है।

उदाहरणार्थ – कारक और कारक के प्रकार Karak aur Karak ke prakar

  • खबरदार! उससे बात नहीं करनी है.
  • रीना को मत मारो।
  • अरे भैया ! क्यों रो रहे हो ?
  • हे गोपाल ! यहाँ आओ।

कर्म कारक और सम्प्रदान कारक में अंतर :

Karak in hindi grammar | कारक और कारक के प्रकार
Karak in hindi grammar | कारक और कारक के प्रकार | hindi grammar 12th class

इन दोनों कारक में को विभक्ति का प्रयोग होता है। कर्म कारक में क्रिया के व्यापार का फल कर्म पर पड़ता है और सम्प्रदान कारक में देने के भाव में या उपकार के भाव में को का प्रयोग होता है। जैसे :-

  • विकास ने सोहन को आम खिलाया। 
  • मोहन ने साँप को मारा। 
  • राजू ने रोगी को दवाई दी। 
  • स्वास्थ्य के लिए सूर्य को नमस्कार करो।

करण कारक और अपादान कारक में अंतर :

करण और अपादान दोनों ही कारकों में से चिन्ह का प्रयोग होता है। परन्तु अर्थ के आधार पर दोनों में अंतर होता है। करण कारक में जहाँ पर से का प्रयोग साधन के लिए होता है वहीं पर अपादान कारक में अलग होने के लिए किया जाता है। कर्ता कार्य करने के लिए जिस साधन का प्रयोग करता है उसे करण कारक कहते हैं। लेकिन अपादान में अलगाव या दूर जाने का भाव निहित होता है। जैसे :-

  • मैं कलम से लिखता हूँ।
  • जेब से सिक्का गिरा।
  • बालक गेंद से खेल रहे हैं।
  • सुनीता घोड़े से गिर पड़ी।
  • गंगा हिमालय से निकलती है।
Karak in hindi grammar | कारक और कारक के प्रकार
Karak in hindi grammar | कारक और कारक के प्रकार

*******************************************************

आपने इस post कारक और कारक के प्रकार कारक और कारक के प्रकार | Karak aur uske prakar Karak ke prakar के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है इस post कारक और कारक के प्रकार कारक और कारक के प्रकार | Karak aur uske prakar Karak ke prakar इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको कारक और कारक के प्रकार karak in hindi grammar Karak aur uske prakar Karak ke prakar की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि Facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

Leave a Comment