Table of Contents
swadeshi apnao bhartiya app now
swadeshi apnao bhartiya app now “स्वदेशी अपनाओ भारतीय अपनाओ” स्वदेशी की मांग भारत में आजादी के पहले भी हुई तो अब क्यों नहीं एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर एक भारतीय के लिए यह जरुरी है क्यों यह प्रश्न करीब इस समय हर भारतीय के जुबान पर होगा, वह सोचते है की भारत फिर गुलाम होगया या फिर भारत पर फिर से अंग्रेजों ने अधिकार कर लिया.
तो ऐसा नहीं है की भारत फिर गुलाम हो गया या फिर भारत पर फिर से अंग्रेजों ने अधिकार कर लिया, लेकिन अगर अभी जो देश में चल रहा है ऐसा ही रहा तो शायद वह दिन दूर नहीं होगा.
इस समय भारत दुनिया भर के देशो से एक बात में सबसे आगे है वह यहाँ की सबसे अधिक आबादी वाला युवा वर्ग हो किसी भी देश में नहीं है. चीन में भी नहीं. चीन से २०३० के करीब भारत दुनिया की सबसे आबादी वाला देश बन जायेगा जो ख़ुशी वाली बात तो नहीं पर इसमें यह अच्छी बात है की भारत इस समय सबसे अधिक युवाओ का देश है.
वर्ष 2019 के एक सर्वे के अनुसार भारतीयों के मोबाइल में लगभग 41 प्रतिशत भारतीय apps थीं, वहीँ उनके पास china apps सिर्फ 38 प्रतिशत ही थीं। पर गूगल playstore में टॉप 25 apps में अभी भी कोई भी भारतीय एप नहीं है। वह इसलिए, क्योंकि भारत की apps को यूजर्स जल्द ही uninstall कर देते हैं और कई बार भारतीय कंपनी अपनी मार्केटिंग निति के बाद अपनी वह अपने apps को install करने के लिए प्रचार कराते हैं, जिसके बाद यूजर्स का काम पूरा होते ही उन्हें जल्द ही ऐसे apps को uninstall कर देते हैं। यह दिखाता है कि भारत की apps अब भी गुणवत्ता, क्वालिटी के पैमाने पर भारतीयों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पा रही है.
youth of India and Indian youth
पर हमारे देश के युवा indian youth क्या कर रहे है. सिर्फ टिक टोक और pubg पर अपना समय बर्बाद कर रहे है. चीन टेक्नोलॉजी वाली देश न होते हुए भी वहां की टेक्नोलॉजी भारत से कहीं आगे है.
भारत के नागरिक NASA. GOOGLE, Microsoft, Apple जैसे बड़ी कंपनियों के CEO है पर दुर्भाग्य की बात यह है की यह सभी कम्पनियाँ भारतीय नहीं है. भारत technology hub कहलाता है भारत बड़े बड़े वैज्ञानिक और इंजिनियर बनाये पर भारत में ऐसी कियी कंपनी नहीं है जो दुनिया के लिए उसका कोई दूसरा विकल्प नहीं हो.
इन सबके पीछे ढेरों कारण है शिक्षा व्यवस्था, यहाँ की राजनितिक व्यवस्था, यहाँ की नीतियाँ, भ्रष्टाचार, गरीबी, ऐसे बहुत से कारण है. लेकिन हम युवा चाहे तो यह सभी बाधाओं को दूर कर सकते है अपना समय tik tok, pubg, और सेल्फी जैसे apps में बर्बाद करते है.
उससे कहीं बेहतर भारतीय युवा youth of India इन्टरनेट से कुछ सीखे, अपना career बनाये, और अपना और भारत का नाम रोशन करे, तब जाकर सच में भारत एक युवा राष्ट्र Indian Youth कहलायेगा. तब सही मायने में swadeshi apnao bhartiya app now इसे अपना कर आत्म निर्भर भारत Aatmanirbhar Bharat बनेगा
indian apps / bhartiya app / swadeshi apps Vs chinise app / china apps
भारत सरकार ने 59 ऐसे apps को फ़िलहाल के लिए बंद कर दिया है जो सुरक्षा नीतियों के अनुसार भारत के लिए गलत थे. जिनमे बहुत से ऐसे apps थे.
सरकार द्वारा कहा गया देश के करोड़ों लोगों का डाटा और उनकी निजता, privacy की सुरक्षा के लिए, देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए सरकार ने 59 apps को बंद कर दि है.
apps यह एक मोबाइल का सॉफ्टवेयर होता है जिसमे तरह तरह के कामो के लिए तरह तरह के सॉफ्टवेयर होते है जिसके जरिये हम अपना मोबाइल से सम्बंधित काम आसानी से कर सकते है साथ ही साथ मनोरंजन, खेल आदि खेल सकते है.
chinise app / china apps disadvantage
इन apps को जब भी हम इनस्टॉल करते है मतलब की मोबाइल में लोड करते है तब लगभग सभी apps अपने नियम के अनुसार हमारे मोबाइल से मोबाइल का कैमरा, ऑडियो, फाइल , और लोकेशन की जानकारी का उपयोग करेगा ऐसी शर्त रखते है और यदि यह शर्त मंजूर होतो आपको उसे इतेमाल करने मिलेगा नहीं तो आप से इस्तेमाल नहीं कर सकते है. इस लिए swadeshi apnao bhartiya app now अपनाओ.
वैसे सभी कम्पनियाँ हमारे डाटा का उपयोग करती है पर इन apps में चाइना का apps chinise app हमारे डाटा का अधिक उपयोग करती है और यह सुरक्षा निति के अनुसार गलत है.
chinise app में ऐसे बहुत खामियों को पाया गया है. economic times, bbc जैसे बहुत से न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक यह देखा गया है की china apps मोबाइल यूजर के डाटा को अपने फायदे और काम के मुताबिक मोबाइल डाटा का अधिक इतेमाल करती है.
इन apps के पीछे के सिक्यूरिटी सिस्टम को जानते है,
tiktok यूजर और साथ में बाकि सभी china apps का डाटा कहाँ स्टोर होता है, इसको लेकर भारत में २०१७-१८ से प्रश्न उठाये जा रहे है. उसके बावजूद ये कम्पनिया सिर्फ यह कह कर पीछे हट जाती है की भारत का डाटा भारत में ही रहेगा मतलब की लोकल सर्वर पर रहेगा इस पर काम चालू है. और फिर क्या कह दिया और सिर्फ कह दिया.
ऐसे बहुत से apps है uc borwser, cam स्कैनर, shareit जैसे apps पर डाटा लीक का मामला पहले भी आया है. ऐसी पालिसी लगभग सभी की रही है चाहे वह गूगल हो facebook हो या फिर कोइ और. लोगो के डाटा को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती आयी है. तो बात यह है की समस्या फिर चीनी apps ही क्यों सभी को बैन क्यों नहीं करते. तो बात २०१७ की है apps और वेबसाइट को लेकर चीनी पालिसी को देखे जो CNBC जैसे न्यूज़ में आया था.
जिसमे उसके एक्टिविटी, लोकेशन, और यहाँ तक की कैमरा आदि का उपयोग कर हैकिंग जैसे काम भी करती है. इससे आप समझ सकते हो china apps या chinise app एक सामान्य से सामान्य यूजर के लिए कितना परेशान करने वाली apps है.
Problems of indian apps / bhartiya app / swadeshi apps
swadeshi apnao bhartiya app now
अब इन apps के मुकाबले भारत के सॉफ्टवेयर इंजिनियर और कंपनिया भी बेहतर apps बनाने में लगी है. अब भारत सरकार भी हाल में zoom apps की तरह ही और भारतीय apps, indian apps बनाने के लिए प्रोत्साहन दिया है और उसके लिए प्रोत्साहन राशी भी रखी है. जिससे भारतीय भी अब इसमें कुछ कर पाए और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सक्षम हो पाए.
china apps की कंपनी अपने chinise app से करोडो रूपए कमाती है और वह रूपए कंपनी के आमदनी के साथ साथ china देश की भी आमदनी को बढ़ाने में सहयोग करती है. indian apps या bhartiya app का कम होना या फिर दुनिया और विश्व के स्तर का न होने के पीछे भी कुछ कारण है,
आर्थिक मदद, भारत की व्यापार निति, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, इंजिनियर को कम वेतन मिलना आदि, जिसके कारण भारत के अच्छे से अच्छे इंजिनियर, वैज्ञानिक बाहरी देशो द्वारा दिए जा रहे अधिक वेतन के कारण वह वही चले जाते है.
पर अब indian apps या bhartiya app को बढ़ावा देना है तो भारत सरकार और यहाँ की बड़ी बड़ी कम्पनियों को एक अच्छा सुविधा उपलब्ध करना होगा. तब जाकर हम swadeshi apps को अपना पाएंगे. swadeshi apps की क्वालिटी, उसके तकनीक को बढ़ाना होगा. यह सब रातो रात संभव नहीं है समय लगेगा पर समय फिर से निकल जाए उससे पहले भारत को सोचना होगा और Indian Youth को आगे आना होगा.
make in india
swadeshi apnao bhartiya app now
make in india के तहत सरकार भारतीय युवा को और अधिक प्रोत्साहन दे. तरह तरह के टेक्निकल सपोर्ट दे. क्यूंकि अब भारत के बहुत से कॉलेज व इंस्टिट्यूट ऐसे है जो सिर्फ सिमित और किताबी ज्ञान ही डे पाते है जब ए विद्यार्थी अपनी शिक्षा लेकर कॉलेज व इंस्टिट्यूट से निकलते है तब इन्हें अधिक टेक्निकल ज्ञान, सॉफ्टवेयर कैसे बनाये, वेबसाइट कैसे बनाये में फसे रहते है.
और पैसे की कमी के कारण यह youth of india भारतीय युवा सिर्फ किसी भी कॉलेज व इंस्टिट्यूट में जाकर सिर्फ अपनी डिग्री लेनी की चाह रखता और वह सोचता है की उसे नौकरी मिल जायेगा, पर होता ऐसा नहीं है.
इस लिए सरकार टेक्नोलॉजी के शिक्षा को सक्षम बनाये, बेहतर बनाये, सस्ती बनाये जिससे हर विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे अपना और अपने देश का नाम रोशन करें. और नाकि वह विदेशो में जाकर शिक्षा ले और वही रह जाये. अगर ऐसा होता है तभी make in india सफल है नहीं तो सिर्फ यह कहने वाली बात रह जाएगी.
Top 10 apps in India / top android apps in India
playstore पर apps का तो अम्बार है, हर किसी एक काम के लिए ढेरों apps मिल जायेंगे, गाने सुनना हो तो उसके लिए बहुत से apps है तो वही कोई खेल तो पैसे ट्रान्सफर करना तो फिर वहीँ ऑनलाइन शोपिंग करना सभी अलग अलग apps और सभी ढेरो apps है.
playstore पर जब हम जाते है कोई भी गेम्स या apps download करने तो उसमे सभी देशो के बनाये apps होते है जिन्हें बहुत सी कंपनी अपनी सुविधा और कमाई के लिए बनाते है तो कुछ लोगो द्वारा खुद से तैयार किया हुआ apps होता है.
यह playstore क्या है?
यह गूगल द्वारा बनाया हुआ एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमे तरह तरह के मोबाइल से सम्बंधित सॉफ्टवेयर, गेम्स, एप्लीकेशन मिलते है. जिससे हम उसे download कर सकते है. उसमे बहुत से मुफ्त के एप्लीकेशन होते है कुछ के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है. आप अपनी सुविधा के अनुसार उसे इस्तमाल कर सकते है.
alternate apps
अब भारत सरकार ने करीब 59 मोबाइल के एप्लीकेशन जो खासकर चीन से सम्बंधित थे उसे बैन कर दिया है मतलब की अब यह playstore पर नहीं मिलेगा. यह कितने समय के लिए बैन रहेगा इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते है. इन 59 apps में बहुत से ऐसे भी apps थे जो सच में बहुत काम के थे जिसे करीब हर स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति उपयोग करता है.
तो दिक्कत यह है की इसके जगह कोई दूसरा alternate apps कौन सा इस्तेमाल करें. उसके खासियत क्या है क्या वह कम करेगा यह सब इस समय हर व्यक्ति के मन है. इसलिए हमने ऐसे सभी apps जो बैन हुए है उसके alternate apps पूरी तरह से जाँच कर यहाँ रखा है उसे आप download कर सकते है.
India Bans 59 Chinese Apps
swadeshi apnao bhartiya app now
Here is a list of 59 apps banned in India: यह सभी 59 apps को भारत में फ़िलहाल के लिए बंद किया गया है.
- 1. TikTok
- 2. UC Browser
- 3. Shareit
- 4. Clash of Kings
- 5. Likee
- 6. Shein
- 7. Kwai
- 8. YouCam makeup
- 9. Helo
- 10. Baidu map
- 11. DU battery saver
- 12. Mi Community
- 13. CM Browers
- 14. ROMWE
- 15. APUS Browser
- 16. Virus Cleaner
- 17. Club Factory
- 18. WeChat
- 19. Beauty Plus
- 20. Newsdog
- 21. UC News
- 22. Xender
- 23. ES File Explorer
- 24. QQ Mail
- 25. QQ Music
- 26. QQ Newsfeed
- 27. Bigo Live
- 28. Parallel Space
- 29. Mail Master
- 30. SelfieCity
- 31. Mi Video Call — Xiaomi
- 32. WeSync
- 33. Weibo
- 34. Viva Video — QU Video Inc
- 35. Meitu
- 36. Vigo Video
- 37. New Video Status
- 38. DU Recorder
- 39. Vault- Hide
- 40. Cache Cleaner DU App studio
- 41. DU Cleaner
- 42. DU Browser
- 43. Hago Play With New Friends
- 44. CamScanner
- 45. Sweet Selfie
- 46. Wonder Camera
- 47. Photo Wonder
- 48. DU Privacy
- 49. We Meet
- 50. Clean Master – Cheetah Mobile
- 51. Baidu Translate
- 52. U Video
- 53. QQ International
- 54. QQ Security Center
- 55. QQ Launcher
- 56. Vmate
- 57. V fly Status Video
- 58. Mobile Legends
- 59. QQ Player
Indian app Or Alternative apps : swadeshi apnao bhartiya app now
Chinese Apps | Features | Indian app Or Alternative apps |
---|---|---|
TikTok, Helo, Bigo Live, Vigo Video, VMate and Kwai, Likee, | लोकप्रिय वीडियो-साझाकरण ऐप्स के कई विकल्प हैं | Mitron and Chingari |
UCBrowser, DU Browser, CM Browser and APUS Browser UC News, Newsdog | यह सबसे लोकप्रिय भारतीय मोबाइल ब्राउज़रों में से एक है जो उपयोगकर्ताओं को तेज और सुरक्षित इंटरनेट सर्फिंग अनुभव प्रदान करता है | Google Chrome and Mozilla Firefox, JioBrowser |
YouCam Makeup, BeautyPlus, and Photo Wonder Alternative Sweet Selfie 46. Wonder Camera 47. Photo Wonder | photo editing tools फोटो से सम्बंधित काम | B612 – Beauty & Filter Camera |
SHAREit and Xender | file sharing apps एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में फाइल लेने देने के लिए. | Jioswitch, SuperBeam, Wifi Direct, NFC or QR codes, |
Wps office | Documents tools. बायोडाटा, लेटर, जैसे डॉक्यूमेंट बनानेके लिए. | Google docs, ms office |
360 Security | Security on your phone and secure against viruses and malware. मोबाइल फोन में वायरस या malware, spyware न आने के लिए. | Bit-defender Mobile Security & Antivirus |
AppLock | Set a secure password or pattern lock screen to keep their Android smartphone secure and private. अपने मोबाइल के फाइल में पासवर्ड रख सकते है जिससे अपना फाइल बिना पासवर्ड के नहीं खुलेगा. | Norton App Lock |
CamScanner | scanning your documents right away. हम पाने पेपर, बुक, को स्कैन कर उसे pdf में रख सकते है. | Kaagaz, Adobe Scan, office lens, |
ES File Explorer | Clean up space on your phone, अपने फाइल को क्लाउड सिस्टम में रख सकते है जिससे मोबाइल मेमोरी की बचत होती है. | Files by Google, File Commanded, File Manager & Free Cloud Mega |
Shein Club Factory | Women’s fashion which features a wide collection of trendy clothes. शौपिंग कर सकते है. | Myntra, Flip kart, amazon etc. |
Mi Video Call, WeChat | Chat and message | WhatsApp, |
Baidu map | map | Google Map |
Mi Community | Chat and friend group | Facebook, Instagram |
QQ Mail, Mail Master | Mailing | Gmail, ymail |
QQ Music | Music | Gaana, youtube, hungama, saavn, spotify |
QQ Newsfeed | News | Google News, Dainik Bhaskar, Aajtak, |
Baidu Translate | Text translate | Google translate |
swadeshi apnao bhartiya app now
- Google Chrome and Mozilla Firefox, JioBrowser
- Jioswitch, SuperBeam, Wifi Direct, NFC or QR codes,
- Google docs, ms office
- Kaagaz, Adobe Scan, office lens,
यह ऊपर के चार apps के ग्रुप जो लगभग सभी को इसकी आवश्यकता होगी, क्युकी ए सभी बहुत अधिक मात्रा में लोगो द्वारा उपयोग होता है इस लिए इन चार ग्रुप को ध्यान रखे. और इसलिए swadeshi apnao bhartiya app now को अपनाओ.
tik tok ban
swadeshi apnao bhartiya app now
tik tok बंद के लिए भारत में बहुत पहले से ही प्रयास लगाया जा रहा था, कुछ समय पहले यह बंद करने के लिए कुछ स्वयं सेवी संगठनो ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय तक भी बात गयी पर बंद नहीं किया गया.
tik tok के पहले tik tok को musicly के नाम से जाना जाता था उसे भी उसपर इस्तेमाल हो रहे अनौपचारिक कंटेंट और video के कारण बंद कर दिया गया, जिसके बाद tik tok की पैरेंट कंपनी ने musicly को पूरी तरह से बदलकर tik tok app कर दिया पर फिर भी उसपर ऐसे बहुत से चीजे, बातें, video मिल जायेंगे जिनमे धार्मिक शोषण, एसिड अटैक, जानवरों पर अत्याचार, बलात्कार, और भी ऐसे ऐसे video है जो देश विरोधी, समाज विरोधी है. इस लिए swadeshi apnao bhartiya app now अपनाओ और बेहतर भारत बनाओ
इन्ही कारणों से tik tok ban करना एक सही निर्णय है. वैसे कारण यह नहीं है कारण है इस समय india china विवाद. पर कुछ भी हो tik tok ban सही मायने में एक अच्छा निर्णय है.
tik tok video में ऐसा नहीं है की सभी ख़राब थे पर बहुत से tik tok video हद अधिक किसी भी शोषण या गलत काम को बढ़ावा डे रही है. tiktok app में आज युवा तो जैसे मानो पागल से हो गए है, tiktok app / tik tok video बनाने के लिए पागलपन के हद को पार कर लिए है और उसमे वह ही नहीं उसके घर के सदस्य भी उन युवाओ के पागलपन में सामिल हो जाते है.
tiktok app / tik tok downloading
आप देखो ये tiktok जिस पर ए सब कुछ भी परोसा जाता है, जिसे हमारे घर के छोटे से छोटे बच्चे से लेकर बड़े पुरुष, औरते सभी देखते है जो कहीं न कहीं बलात्कार, यौन शोषण को बढ़ावा देता है या नहीं इस का निर्णय आप पर छोड़ता हु. यही नहीं अभी कुछ उदाहरन और है.
ए देखो हमारे देश के युवा किस तरफ जा रहे है. इस आप क्या कहेंगे. यह तस्वीरे तो कुछ ठीक भी है पर इन्टरनेट पर tik tok online के ऐसे ऐसे video है जिसे देख आप हैरान हो जायेंगे. माँ बाप सोचते होंगे उन्होंने बेटा जन्मा है पर ए इन्टरनेट पर क्या कर रहे है. आप इनसे अंदाजा लगा सकते है. वैसे भी भारतीय कानून के अनुसार आर्टिकल 377 के अनुसार गलत नहीं है पर फिर भी. एक बार सोचने की जरुर है.
ए ऊपर की तस्वीरे दिखो और बताओ आपके मन में इनके लिए पहला शब्द क्या आया होगा “बेवकूफी” सच कहना मैंने. इसे बेवकूफी न कहे तो क्या कहे ए tik tok online पर कुछ like पाने के लिए अपने आप को इस हद तक ले आते है जिनसे बेहतर पागलखाने के पागल है जो अपनी परेशानी और मानसिक बीमारी के कारण वह वहां है और लोग उनका मजाक उड़ाते है पर ए कौन लोग है. जो अपनी मानसिकता का परिचय देते है.
अब आप ऊपर के ए कुछ image देखे इसमें देख कर ही कुछ अश्लीलता, अभद्रता, शोषण नजर आ रहा है तब आप इनके tik tok video देखेगे तब आपके मन क्या विचार आएगा. इन tik tok video में छोटे बच्चे 10-१२ वर्ष के बच्चो के साथ ऐसी बातों का प्रयोग करते जिन्हें जो बच्चे देख रहे होते है उनपर बुरा असर पड़ता है. उसके आलावा एसिड अटैक और रेप बलात्कार जैसे जघन्य अपराधो के tik tok video मिलेंगे जो ए किये नहीं है पर उसे बढ़ावा जरुर देने का काम हुआ है.
इन तमाम ऐसे बहुत से बातो से यह तो कह सकते है tik tok ban होना चाहिए, क्यूंकि यह एक apps पूरा भारतीय समाज को अँधेरे की ओर ले जा रहा है. किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं कह रहा पर लोग एक दुसरे को देख कर ही ऐसा करते है प्ररित होते है और tik tok video, likee, जैसे apps पर यही हो रहा है.
बहुत से अच्छे video है tik tok video में पर ऐसे बताये हुए tik tok video की भी भरमार है.
Alternative apps – swadeshi apnao bhartiya app now
shareit क्या है?
shareit apk यह एक चाइना की कंपनी का apps है जिसका मुख्य कार्यालय बीजिंग में है. इसे २०१५ में बनाया गया और इसका सीईओ Michael Qiu है. यह shareit app स्मार्ट फ़ोन के किसी भी मोबाइल shareit download किया जा सकता है.
इससे हम एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में अपने बड़े से बड़े फाइल को ट्रान्सफर कर सकते है. २०१८ में भारत में shareit ने Fastfilmz app का अधिकरण कर करम मल्होत्रा को भारतीय shareit apk का सीईओ बनाया गया. जिससे भारत में shareit apk का संचालन अच्छे से हो सके.
shareit download कैसे करें?
shareit download करना हो तो आपको गूगल के play स्टोर में जाना है वहां आपको shareit download लिखना होगा जैसे आप shareit download लिखेंगे वहां आपको नीले रंग का shareit app मिल जायेगा और उसे वहां से download कर मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है.
इससे आप एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में फोटो, पिक्चर, फाइल, फिल्म, आदि बड़े बड़े मेमोरी वाले फाइलों को ट्रान्सफर कर सकते हो. ट्रान्सफर करने में यह एक तेज apps माना जाता है.
shareit app download क्यों नहीं कर सकते है. भारत सरकार ने फ़िलहाल सुरक्षा निति के कारण shareit download पर रोक लगा दि है.
इसके बदले अब आप यदि कोई apps लेना चाहो तो आपको shareit download से भी अच्छा apps मिल जायेगा. वह है jioswitch.
jioswitch को ठीक shareit की तरह गूगल के playstore से download कर सकते हो.
jioswitch feature विशेषता
jioswitch, shareit के मुकाबले एक छोटा apps है. जो playstore से जल्द download हो जाता है. जिससे हम अपने मोबाइल डाटा को बचा सकते है.
यह एक भारतीय apps है जो इस समय अपने आप में एक अच्छा विशेषता को दर्शाता है.
इसमें कोई प्रचार नहीं आता है. shareit में दुनिया भर के प्रचार आते रहते है जो हमें बहुत परेशान कर सकता है.
एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल फाइल ट्रान्सफर के मामले में यह shareit से भी तेज है.
और ठीक दो मोबाइल को कनेक्ट करने में ठीक shareit जैसा ही है.
तो है न यह कमाल का apps jioswitch. अपना काम भी हो जायेगा और swadeshi apnao bhartiya app now का काम भी.
pubg क्या है?
pubg mobile एक मोबाइल गेम है. जो इस समय बच्चों से लेकर युवा वर्ग खूब खेल रहे है. यह एक ऑनलाइन ग्रुप गेम है, जिसमे गेम खेलने वाला एक फौजी की तरह होता है और वह किसी जगह पर कुछ हमले होते है तो वहां जाकर वह वहां के लोगो को बचाता है. इस गेम pubg mobile का इंटरफ़ेस इतना अच्छा है जिसके कारण यह गेम pubg mobile अबतक का सबसे अधिक download वाला गेम बन गया है.
यह pubg mobile दक्षिण कोरिया में बनाया गया है पर pubg mobile का लाइसेंस china के कंपनी tencent gaming buddy से मिला है.
pubg के खेलने के लिए आप को इन्टरनेट चालू रखना होगा. pubg online को आप playstore पर से download कर सकते है.
जब आप इसे इनस्टॉल करेंगे तब उस समय कुछ और भी डाटा download होगा. बिना इन्टरनेट के यह गेम नहीं चलेगा. इस लिए pubg online होना जरुरी है.
ध्यान रहे मोबाइल में अगर अच्छी मेमोरी और ग्राफ़िक्स होगा तो आपको खेलने का मजा कुछ और ही आएगा.
spotify in india क्या है?
spotify in india में दर असल यह भारत की नहीं स्वीडन की कंपनी है. spotify मुख्यालय स्टॉकहोम, स्वीडन में है. यह spotify in india म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है. जिससे म्यूजिक को ऑनलाइन सुन सकते है.
Spotify यूरोप और अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों और अधिकांश आधुनिक उपकरणों पर उपलब्ध है, जिसमें विंडोज, मैकओएस और लिनक्स कंप्यूटर, और आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट शामिल हैं।
spotify app india : एक फ्रीमियम सेवा के रूप में, विज्ञापन या स्वचालित संगीत वीडियो के साथ बुनियादी सुविधाएं मुफ्त हैं। अतिरिक्त सुविधाएं, जैसे ऑफ़लाइन सुनना और वाणिज्यिक-मुक्त सुनना, पेड सब्सक्रिप्शन के माध्यम से पेश की जाती हैं।
spotify alternative में आप saavn, gaana. जी apps का इस्तेमाल कर सकते है जो भारत की कम्पनी है. इस पर भी आप ढेरो गाने सुन सकते है. spotify alternative की जरुरत तो नहीं है पर फिर भी यदि भारत apps का चयन करना हो तो आप spotify alternative कद तौर पर saavn, gaana
इन सबमे आपने देखा और समझ गए होने swadeshi apnao bhartiya app now कितना जरुरी है., भारत को अग्रसर होना है और भारतीय सुरक्षा की निति को ध्यान में रख हम सभी को जितना हो सकते swadeshi apnao bhartiya app now का अपनाना होगा.
**************************************
आपने इस post swadeshi apnao bhartiya app now के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.
यदि आपको लगता है swadeshi apnao bhartiya app now इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
और यदि आपको swadeshi apnao bhartiya app now की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.
धन्यवाद!