Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips

Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips

आज के इस आधुनिक युग को मोबाइल के साथ साथ सोशल मिडिया का युग भी कह सकते है. जिसमे facebook, instagram, twitter, snapchat, tiktok जैसे सैकड़ो प्लेटफार्म है जहाँ से दुनिया भर के लोग जुड़े है और लगभग पूरी दुनिया ख सकते है. जो सभी को जोड़ने का काम करती है. सोशल मिडिया में दुनिया कि दूरियों को कम करने जैसे असंख्य विशेषताओ के साथ साथ ढेरों खामिया भी है जिसके कारण दुनिया भर में हर घंटे हजारों कि संख्या में लोग इसके शिकार हो रहे है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में हर एक घंटे में सिर्फ facebook से ही दस हजार से भी अधिक शिकायते दर्ज हुयी है.

Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips

Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips

सबसे पहले आप facebook में राईट साइड में तीन आड़ी समांतर लाइन(सेटिंग) पर जाना है. उस पर जाने के बाद आपको यह स्क्रीन दिखेगा.

2 Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips

सेटिंग पर जाने के बाद स्क्रीन ऐसा दिखेगा. उसमे पर्सनल इनफार्मेशन पर जाओ.

facebook

सेटिंग में जाकर आप अपनी जाकरी को ठीक कर लें जैसे आपका आम , मोबाइल नंबर, ईमेल आदि.

facebook

सेटिंग में प्राइवेसी सेटिंग में जाओ और उसमे अपने अनुसार आपके फ्रेंड को या दुसरे व्यक्ति को क्या दिखाना है और क्या नहीं उसके लिए आपको ५ आप्शन मिलेंगे.

  1. Public : इससे आपकी जानकरी सभी को दिखेगा.
  2. Friends: यह आपके फ्रेंड लिस्ट के लोग देख पाएंगे
  3. Friends Except: आपके कुछ दोस्तों को छोड़ कर सभी देख पाएंगे
  4. Specific Friends : आपके कुछ दोस्त ही देख पाएंगे
  5. Only Me: इससे आपके डिटेल को कोई नहीं देख पायेगा. जैसे आप चाहते है कि आपका फोटो, मोबाइल, एड्रेस, ईमेल कोई नहीं देखे वहां परआप यह रखे. इस तरह के सभी सेटिंग को सही तरह से देख समझ कर आप व्यवस्थित कर लें.

इन घटनाओ में मुख्यत: यह सभी घटना है : Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips

  • Profile Hacking : इसमें से आपके सोशल मीडिया के प्रोफिल में जाकर आपकी जानकारी चुराना.
  • Photo Morphing : यह भी एक घटिया साइबर क्राइम है इसमें आपके प्रोफाइल में जाकर आपके अपलोड किये हुए फोटो को एडिट कर दुसरे फोटो के साथ जोड़ना.
  • Offer and Shopping Scams : यह घटना भी लगभग सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है जिसमे आपको लाटरी, डिस्काउंट, इनाम, जैसे लालच देकर आपको ठगने का काम किया जा सकता है.
  • Romance and Dating Scams : इसमें आपके प्रोफाइल में जाकर आपकी जानकरी लेकर आपको इश्क, मोहब्बत के जाल में फसाकर आपको ठगने का काम किया जा सकता है.
  • Information Theft : इसमें से आपके सोशल मीडिया के प्रोफिल में जाकर आपकी जानकारी चुराना.

अब आप सोचते होंगे इसमें समस्या क्या है? जाकर पुलिस में केस कर देंगे और वह पकड़ा जायेगा. पर जबतक आप ऐसा करेंगे तब तक आपका ढेरों नुकसान हो चूका होगा. इसलिए मुसीबत से पहले ही क्यों न सचेत रहे. और यह समस्या आने से पहले हमें तैयार रहना चाहिए.

Play Youtube in Mobile Background

तो अब आपको कुछ सेटिंग अपने सोशल मीडिया अकाउंट में करना है.

यहाँ हमारे शीर्ष 10 सुझाव दिए गए सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के लिए कर रहे हैं: Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips

  1. एक सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करें। जिसमे आपको कैपिटल लेटर, स्माल लेटर, अंक, चिन्ह(Symbol) का उपयोग करके पासवर्ड बनाये.
  2. अपने सामाजिक मीडिया खातों में से प्रत्येक प्लेटफार्म के लिए एक अलग पासवर्ड का उपयोग करें। जैसे facebook का अलग पासवर्ड तो instagram का अलग पासवर्ड रखे.
  3. अपनी सुरक्षा के जवाब सेट करें। यह विकल्प सबसे सामाजिक मीडिया साइटों के लिए उपलब्ध है।
  4. आप अपने सोशल मीडिया का उपयोग मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर पर करते है तो इन सबका पासवर्ड सुरक्षित रखें.
  5. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते समय यह जरुर देखें कि वह व्यक्ति आपके पहचान का है या नहीं इतना ही नहीं उसे अच्छी तरह वेरीफाई जरुर करें. क्यूंकि कोई भी नाम बदलकर भी आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है.
  6. आपको यदि कोई लिंक भेजता है तो उसे सोच कर सावधानी से ओपन करें. संदेशों, ट्वीट, पोस्ट, और ऑनलाइन विज्ञापन में लिंक पर क्लिक करने से बचें। ये वायरस या दुर्भावनापूर्ण सामग्री के अन्य रूपों के लिए लिंक हो सकता है।
  7. आप क्या साझा करते उस समय सावधानी बरतें। घर का पता, वित्तीय जानकारी, फोन नंबर: संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी यानी प्रकट न करें।
  8. आप अपने अकाउंट के प्राइवेसी आप्शन में जरुरी सेटिंग को ठीक से सेट कर लें.
  9. रक्षा करने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर स्थापित करके अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रखें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपका ब्राउज़र, ऑपरेटिंग सिस्टम, और सॉफ़्टवेयर को अद्यतित रखा जाता है।
  10. साइबर कैफ़े या अपने दोस्त के कंप्यूटर का उपयोग करने के बाद अपने अकाउंट को लॉगऑफ जरुर करें.

10 tips for social media safety. Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips

  • Make sure your social profiles are complete and up to date.
  • Check your email contacts for new people to connect with on social networks, and do this periodically.
  • Stop buying followers and fans.
  • Use caution when you click links.
  • Know what you’ve posted about yourself.
  • Don’t trust that a message really is from whom it says it’s from.
  • To avoid giving away e-mail addresses of your friends, do not allow social networking services to scan your e-mail address book.
  • Be selective about who you accept as a friend on a social network.
  • Choose your social network carefully.

Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips सोशल मीडिया सेटिंग से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेने हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर कमेंट करें

आपने इस post Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है Social Media इस्तेमाल करते समय ध्यान दें Safety tips इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

********************************************************

Discover latest Indian Blogs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *