Pyar ka nagma hai Santosh Anand

Table of Contents

Pyar ka nagma hai Santosh Anand

Song: Ek Pyar Ka Nagma hai
Film: Shor
Artist: Lata Mangeshkar & Mukesh
Music director: Laxmikant Pyarelal
Lyricist: Santosh Anand
Filmstar: Manoj Kumar, Jaya Bhaduri, Premnath, Kamini Kaushal, Manmohan, Manorama, Asrani, V. Gopal
Director: Manoj Kumar
Label: Saregama India Ltd.

संगीत : एक प्यार का नगमा है…
फिल्म : शोर
गीतकार : लता मंगेशकर, मुकेश
म्यूजिक : लक्ष्मी कान्त प्यारेलाल
लिरिक्स: संतोष आनंद
फ़िल्मकार :मनोज कुमार, जाया भादुरी,प्रेमनाथ,कामिनी, आसरानी
डायरेक्टर : मनोज कुमार

Pyar ka nagma hai Santosh Anand
Pyar ka nagma hai Santosh Anand

एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी हैएक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा हैला ला ला ला ला ला

कुछ पाकर खोना है Pyar ka nagma hai lyrics
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
इक उम्र चुरानी है ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है : Pyar ka nagma hai Santosh Anand

तू धार है नदिया की
मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है
मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है
आशाओं का पानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है तूफ़ान को आना है

आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रह जाती
रह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी हैएक प्यार का नगमा है

Pyar ka nagma hai Santosh Anand

संतोष आनंद कौन है?
संतोष आनद जी का जन्मबुलंदशहर के सिकंदराबाद उत्तरप्रदेश में हुआ था। उन्होंने उत्तर प्रदेश के जाने माने यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई की। शुरुआत में संतोष आनद जी  ने दिल्ली के कॉलेज में बतौर लाइब्रेरियन काम किये। वे अक्सर कविताओं को लिखा करते थे जो उनके एक  बड़े शौक था। यही कारणथा वह दिल्ली में होने वाले कवि सम्मेलनों में हिस्सा भी लिया करते थे।

1970 में संतोष आनंद को पहली बार फिल्म के लिए गीत लिखने का मौका मिला। फिल्म “पूरब और पश्चिम” के लिए उन्होंने ‘पुरवा सुहानी आई रे’ गाना लिखा।

इस गीत के बाद तो जैसे मानो संतोष आनंद के सितारे जाग उठे थे. इस गाने को इतना पसंद किया गया कि उन्हें और ऑफर मिलने लगे। 1972 में उन्होंने फिल्म “शोर” के लिए “एक प्यार का नगमा है” Pyar ka nagma hai गाना लिखा, जो बहुत पॉप्युलर हुआ। इस गाने को मुकेश और लता मंगेशकर जी  ने गाया था। साल 1974 में फिल्म रोटी कपड़ा और मकान फिल्म के ‘मैं ना भूलूंगा…’और 1983 में ‘प्रेम रोग’ फिल्म के ‘मोहब्बत है क्या चीज’ गाने के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साल 2016 में यश भारती अवॉर्ड से नवाजे गए।

Pyar ka nagma hai Santosh Anand
Pyar ka nagma hai Santosh Anand

santosh Anand जी को अपने गीत के लिए दो बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और तीन बार फिल्म फेयर अवॉर्ड के नॉमिनेशन में सामिल किया गया.

पल पल दिल के पास तुम रहती हो Pal Pal Dil ke pas tum rahti ho song lyrics

पर कौन कह सकता है ऐसा नाम चीन चेहरा, इतनी मुखर आवाज बॉलीवुड के चका चौंध कर देने वाले भीड़ में खो जायेगा. आज अपनी इस उम्र में अपना समय इस कदर गुजरेंगे जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता है. आज ऐसे बहुत से कलाकार अपनी जीवन को इसी तरह के गुमनामी में जी रहे है. और गरीबी का दंश झेल रहे है.

यह सब देख बॉलीवुड की एक कलाकार और गीत कार नेहा कक्कड़ संतोष आनद जी को अपने मदद का हाथ बढाया है. जिसमे नेहा कक्कड़ ५ लाख रूपए उन्हें दे रही है. वैसे तो संतोष आन्दन बताते है उनका स्वाभिमान इस बात की इजाजत नहीं देता है पर नेहा कक्कड़ ने इसे अपने रिश्तो का हवाला देकर उन्हें मना ली.

काश यही काम सभी सितारे करें तो बहुत से कलाकार आपने जीवन को खुशहाल जी सके.

https://youtu.be/ST_WC13rNJo
Pyar ka nagma hai Santosh Anand

आपने इस post Pyar ka nagma hai Santosh Anand, Pyar ka nagma hai lyrics के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा। और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके। जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े।

यदि आपको लगता है Pyar ka nagma hai Santosh Anand, Pyar ka nagma hai lyrics इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

और यदि आपको Pyar ka nagma hai Santosh Anand, Pyar ka nagma hai lyrics की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *