Table of Contents
career option after 10th 10वीं 12वीं के बाद क्या करें
12th 10th ke baad kya kare
Career option after 10th class tips in hindi
10th के बाद क्या करे कोनसा सब्जेक्ट ले.
मई महीने के करीब करीब १५ तारीख के बाद वे सभी बच्चे जो इत्मिनान से अपनी छुट्टीयों को मना रहे होते है, उनका रुझान अब अपनी आगे आने वाले रिजल्ट परीक्षा परिणाम कि ओर जाने लगता है,
धीरे धीरे वह अपनी सभी विषयों कि तैयारियों के बारे में सोचने लगते है, क्या लिखा था , कितने अंक आयेंगे, कौन पास होगा, कौन फ़ैल होगा, मेरे दोस्तों के मुझसे ज्यादा तो अंक नहीं आ जायेंगे, नंबर कम आएगा तो क्या होगा, हे भगवान बचा लेना, इस पर पास कर देना. ऐसे न जाने कौन् कौन से सवाल बच्चों के मन में आये दिन आते रहते है. दसवीं जीवन कि पहले पढाव और मोड़ के सामान है जहाँ से जीवन राह भविष्य के उस सुख दुःख तक ले जायेगा. गलती अंक, गलत रास्ता भविष्य बिगाड़ने और सुधारने में काम आएगा.
career option after 10th 10वीं 12वीं के बाद क्या करें
10वीं 12वीं के बाद क्या करें 12th 10th ke baad kya kare इसके बारे में जो भी सोचें अच्छा सोचे.
Student Stress on Results
यह सवाल यहीं नहीं रुकता परिणाम आये या न आये यह भी चिंता लगी रहती है कौनसे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा, कौनसा subject लेना है, science लूँ , पर ज्यादा हार्ड है नंबर ज्यादा लाना पड़ेगा, commerce पापा माना कर देंगे, arts कभी सोचा ही नहीं क्या करूँ कुछ समझ नहीं आ रहा इस तरह के प्रश्नों का अम्बार दिलों और दिमाग में भर जाता है.
यदि आपने अपनी कक्षा 10 या 12 बोर्ड में उम्मीद से कम अंक लाये है, या कम अंक आने कि आशंका है, तो घबराने या चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। क्यूंकि आज के इस आधुनिक के युग में आपके लिए विविध और कई खुले विकल्पों का अंबार हैं। जल्दबाजी में, बिना सुनियोजित निर्णयों को लेना दोस्तों , सहकर्मी , माता-पिता के दबाव में करना उचित नहीं है।
What after 10th? What are the courses after 10th? What to do after 10th?
आप इस पोस्ट 10वीं 12वीं के बाद क्या करें 12th 10th ke baad kya kare के माध्यम से कुछ हद तक अपनी बोझ और किन्तु परन्तु को कम कर सकते है.
भविष्य के अच्छे करियर के लिए सही विचार, घर के लोगो का साथ, सही मार्ग दर्शन घर कि स्थिति सब का अहम् स्थान होता है. दसवी के बाद सही निर्णय से अपने करियर के लिए उचित विषयों को चुनना उसका मूल्यांकन करना बहुत ही उचित होता है. क्यूंकि यह भविष्य में हमारे जीवन शैली को प्रभावित करता है, क्यूंकि एक गलत विषय का चयन करना अपने भविष्य को अंधकार में डालने के बराबर होता है.
- अब ध्यान दें कक्षा 10 के बाद आप क्या करना चाहते है?
- आपके माता पिता आपके बारे में क्या सोचते है,
- और यदि आपके अनुभवी सगे समन्धि है तो वह क्या सोचते है,
- घर कि स्तिथि पर भी विचार करना जरुरी है.
पहले आप इन तीन प्रश्नों के उत्तर जान लें, यदि तीनो के विचार मिलते है तो कोइ समस्या ही नहीं है, आप आसानी से अपने विषयों को चुन सकते है, पर एक बात और जो है घर किस स्तिथि को अच्छी तरह से समझ लें, यह इसलिए क्युकी अक्सर देखा जाता है घर कि स्थिति ठीक न होने कारण अच्छे विषय लेने के बावजूद भी घर के तनाव के कारण आप अपने भविष्य के लिए अच्छी तैयारी नहीं कर पाते है.
पर ऐसा नहीं है आपमें लगन और मेहनत है तो आप आसानी से सब कुछ अच्छा कर सकते है ऐसे महान लोगो के उदाहरण है जिनके घर खाने के भी पैसे -नहीं थे फिर भी अपने जीवन में बढ़ा मुकाम हासिल किये, तरह तरह के काम करके अपने खर्चे निकाल कर भी अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है.
इसलिए बस इस बात का ध्यान दें कि घर कि स्थिति और मुश्किलें आपके राह का रोड़ा न बने. यह समय आपको आपके जीवन में निर्णय लेना सिखायेगी.
Career Path Finder को अच्छे से समझना चाहते हो तो इस दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
< a href=”https://sanskartutorials.in/st/career.html” target=”_blank”>Career Path Findercareer option after 10th 10वीं 12वीं के बाद क्या करें
Which stream and subjects to choose in 11th and 12th?
12th ke baad kya kare science student
स्ट्रीम का चयन करते समय ध्यान दें.
सही स्ट्रीम का चयन करना वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि आपका भविष्य इस पर निर्भर करता है। विषयों का चुनाव करते समय और कॉलेज का चुनाव करते समय आप यह ध्यान न दें कि आपके दोस्त क्या ले रहे, कोलेज दूर है या पास में है, आप यह ध्यान दें आपके लिए भविष्य किस विषय में है, आप कौनसा विषय अच्छे से पढ़ सकते है, कॉलेज अच्छा है या नहीं, वहां आपके कौनसे अच्छे दोस्त मिलेंगे जो आपके अच्छी राह दिखा सके.
यदि आप अपने भविष्य को सक्षम और बेहतर बनाना है तो आपके अपनी पढ़ाई के साथ साथ यह सब भी कर सकते हो. – Information Technology, Information & Communication Technology, Multimedia & Web Technology, Fashion Studies/ Fashion Design, Media Studies, Travel & Tourism, etc.
अब आप देखे science में क्या है, कितना तैयार रहना होगा और इसमें आपका भविष्य क्या है?
10वीं 12वीं के बाद क्या करें 12th 10th ke baad kya kare
जिन विद्यार्थियों ने 50% – 55% अंक से अधिक अंक लाते है या 50% – 55% अंक से कम अंक लाते है,
और उसके बाद अपना भविष्य में क्या करें किस फिल्ड में जाए यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
career in future : career option after 10th
विज्ञान Science Stream
- Physics Science Subjects – Physics, Chemistry
- Biological Science Subjects – Biology, Biotechnology, Agriculture, Food Science, Sports, Exercise & Health Science, etc.
- Mathematical Science Subjects – Mathematics, Statistics
science के जरिये आप डॉक्टर, इंजीनियरिंग , शिक्षक, शिक्षिका, वैज्ञानिक, मेडिकल करियर, विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान सहित कई पुरस्कृत कैरियर, सिविल इंजिनियर.
यदि आपको science से किसी कारण arts या commerce लेना है तो आप ले सकते है. यह छुट science के छात्र को मिलता है
आर्ट्स Arts Stream
इस पाठ्यक्रम में अध्ययन किए गए विषय हैं Language subject, Psychology, Economics, Geography, Sociology, History, Philosophy, Political Science, Global Politics, Social and Cultural Anthropology, Home Science, etc.
Fine art and performing art subjects like – Fine Art, Visual Art, Dance, Music, Film, Theater, Music, Hindustani Music, Western Music, etc.
मास मीडिया, जर्नलिज्म, लिटरेचर, लैंग्वेज, सोशल सर्विस, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्सेज और इकोनॉमिक्स, शिक्षक, शिक्षिका, वकालत में करियर की राह चुन सकते हैं।
कॉमर्स Commerce Stream
इस पाठ्यक्रम में अध्ययन किए गए विषय हैं
- Commerce and Business subjects like – Accountancy, Business Studies, Commerce, Economics, Economic Geography, Secretarial Practice, Entrepreneurship, etc.
- Mathematics, Statistics, Computer Science – some boards let you keep a Science subject along with other commerce subjects.
विषय में बिजनेस इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी और बिजनेस लॉ शामिल हैं। इसके अलावा, लेखांकन, लेखा परीक्षा, आयकर, विपणन, और सामान्य व्यावसायिक अर्थशास्त्र का बुनियादी ज्ञान भी प्रदान किया जाएगा।
- Accountant / Chartered Accountant
- Company secretary
- Finance Analyst / Finance Manager / Finance Consultant
- Investment Analyst / Stock Broker
- Tax Auditor / Consultant
- Auditor / Statistician / Economist
Vocational stream : 10वीं 12वीं के बाद क्या करें 12th 10th ke baad kya kare
Science / Arts/ Commerce के आलावा Vocational Courses भी कर सकते है. यह भी भविष्य करियर के लिए बहुत ही अच्छी stream ह.
- Accountancy and Taxation / Capital Market Operations / Financial Accounting
- Air-conditioning and Refrigeration / Auto Shop Repair and Practice
- Automotive Banking / Banking and Insurance
- Beauty and Wellness
- Business Administration / Business Operations and Administration
- Civil Engineering Technician / Web Applications
- Clinical Biochemistry and Microbiology
- Computer Theory & System Analyst
- Construction Technology
- Pre-school Management / Environment Education
- Database Management Applications
- Design and Innovation / Graphic Design Technician
- Electrical Appliances / Electrical Machines / Electrical Technology / Electronics Technology
- Exterior & Interior Design/ Fashion Design and Garment Technology
- Food and Beverage Services / Food Nutrition and Dietetics / Food Production
- Health and Beauty Studies / Healthcare Science
- Horticulture / Hospitality Management
- Information Technology Insurance / IT Application / Typography and Computer Application
- Logistics Operations and Supply Chain Management
- Marketing and Salesmanship / Mass Media Studies and Production
- Mechanical Engineering Technician
- Medical Diagnostics / X-Ray Technician
- Music Production
- Office Procedures and Practice / Office Secretary ship
- Offset Printing Technician
- Operations and Maintenance of Communication Devices
- Retail Operations / Salesmanship
- Security
- Stenography and Computer Application
- Telecommunication & Electronic Technician
- Textile Design
- Transport Systems and Logistics Management / Travel and Tourism
- Troubleshooting and Maintenance of Electronic Equipment
10वीं 12वीं के बाद क्या करें 12th 10th ke baad kya kare
Polytechnic Diploma Courses in Engineering and Technical
Science / Arts/ Commerce के आलावा Vocational Courses भी कर सकते है. यह भी भविष्य करियर के लिए बहुत ही अच्छी stream है. इसके लिए आप यदि ९ वीं तथा 10 वीं में गणित और विज्ञान विषय पढ़े हो तो आपको polytechnic entrance examination देने का मौका मिलेगा. और यदि आप उसे पास कर जाते हो तो आपको ३ वर्ष का polytechnic diploma (3-year duration) करके आप नौकरी पा सकते हो. इन डिप्लोमा के बाद आप B.E./B.Tech. course in Engineering के लिए भी आवेदन दे सकते हो.
यह निम्नलिखित कोर्स है जो आपको Polytechnic में करने के लिए मिलेगा.
- Computer Engineering / Cyber Forensics & Information Security
- Digital Electronics / Applied Electronics & Instrumentation
- Electrical & Electronics / Medical Electronics / Biomedical Electronics
- Information Technology / Mechanical Engineering
- CAD-CAM / 3-D Animation & Graphics
- Apparel Design & Fashion Technology
- Chemical Technology / Water Technology
- Civil Engineering / Civil Engineering (Environmental)
- Food Processing
ITI Certificate Courses ( Technical and Non Technical)
career option after 10th 10वीं 12वीं के बाद क्या करें
Science / Arts/ Commerce के आलावा Vocational Courses भी कर सकते है. यह भी भविष्य करियर के लिए बहुत ही अच्छी stream है. इसके लिए आप यदि ९ वीं तथा 10 वीं में गणित और विज्ञान विषय पढ़े हो तो आपको ITI देने का मौका मिलेगा.
- Computer Hardware & Network Maintenance
- draftsman (Civil)
- Electrician / Electronic Mechanic
- Mechanic (Refrigeration and Air-Conditioner) / Mechanic (Auto Electrical & Electronics)
- Mechanic (Medical Electronics)
- Surveyor
- Radiology Technician
- Computer Operator & Programming Assistant
- Food & Beverage Services / Food Production
- Hair & Skin Care
- Multimedia, Animation, Special Effects
- Travel Tour Assistant
- Plumber / Welder
- Spa Therapy
NSQF (National Skill Qualification Framework) training program) के तहत आपके पासpolytechnic diploma or an ITI certificate से सम्बंधित सर्टिफिकेट है तो आप ३ वर्ष का Diploma in Vocation) course कर सकते है. जिसमे आप ये निम्नलिखित कोर्स कर सकते है.
- Software Development
- Graphics & Multimedia
- Travel & Tourism
- Refrigeration & Air-Conditioning
- BFSI
- Medical Imaging
Skill Training Programs and courses
- Animator
- Beauty Therapist & Beautician
- Mobile Phone Technician
- Sales Executive
- Software Development
आप इस दिए हुए सरकारी पोर्टल पर जाकर भी अपने करियर से सम्बंधित कोर्स और जॉब्स की जानकारी ले सकते हो. यहाँ क्लिक करे.
इनके साथ साथ computer में तमाम ऐसे कोर्स है जिन्हें अपनी पढ़ाई के साथ साथ करते जाना है जो आपके skill development में जरुरी होगा.
यदि आप अपने भविष्य को सक्षम और बेहतर बनाना है तो आपके अपनी पढ़ाई के साथ साथ यह सब भी कर सकते हो.
एक निर्णय आपकी जिन्दगी बदल सकता है, सोचना आपको है निर्णय कैसा और कौनसा ले, इसलिए सोचे, समझे फिर निर्णय लें.
जिन्दगी कैसी भी हो जीना आपको है.
रमेश कहार : career option after 10th 10वीं 12वीं के बाद क्या करें
**********************************************************************************
आपने इस post career option after 10th 10वीं 12वीं के बाद क्या करें के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.
यदि आपको लगता है career option after 10th 10वीं 12वीं के बाद क्या करें इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
और यदि आपको career option after 10th 10वीं 12वीं के बाद क्या करें जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.
धन्यवाद!
[…] career option after 10th 10वीं 12वीं के बाद क्या करें […]