Table of Contents
IOCL 2019 अप्रेंटिस के 1520 पदों पर भर्ती
IOCL 2019 Jobs for Apprentices 1520 seats available, Form Available till 15 November 2019
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस 1520 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकला है। इच्छुक उम्मीदवार IOCL की ऑफिशल वेबसाइट https://www.iocl.com/PeopleCareers/Apprenticeships.aspx पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर, 2019 है। IOCL अप्रेंटिस पद के लिए लिखित परीक्षा का अंतिम तारीख 24 नवंबर 2019 तक है। परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड 20 और 23 नवंबर, 2019 को जारी किया जाएगा।
Important Link for Form Submission
http://www.rectt.in/ApplyOnline.aspx
https://www.iocl.com/PeopleCareers/Apprenticeships.aspx
इन पदों पर होगी भर्ती (Post for Applicant)
- ट्रेड अप्रेंटिस/अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) डिसिप्लिन-केमिकल
- ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) डिसिप्लिन-मकैनिकल
- ट्रेड अप्रेंटिस (बॉयलर) डिसिप्लिन-मकैनिकल
- ट्रेड अप्रेंटिस डिसिप्लिन-केमिकल
- ट्रेड अप्रेंटिस डिसिप्लिन-मकैनिकल
- ट्रेड अप्रेंटिस डिसिप्लिन-इलेक्ट्रिकल
- टेक्निशन अप्रेंटिस डिसिप्लिन इंस्ट्रूमेंटेशन
- ट्रेड अप्रेंटिस सेक्रटेरियल असिस्टेंट
- ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट
- ट्रेड अप्रेंटिस डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस)
- ट्रेड अप्रेंटिस डेटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर्स)
आयु सीमा (Age Qualification)
सामान्य और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 31 अक्टूबर, 2019 को न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी/ओबीसी (एनसीएल)/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयुप्रमाण पत्र के लिए सिर्फ 10वीं के सर्टिफिकेट को मान्यता दी जाएगी।
अहम तारीख (Important Date for Applying)
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 25 अक्टूबर, 2019 को 10 बजे दिन में
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 15 नवंबर, 2019 को शाम के 5 बजे तक
- ऐडमिट कार्ड डाउनलोड की संभावित तारीख: 20 नवंबर, 2019 से 23 नवंबर, 2019
- लिखित परीक्षा की संभावित तारीख: 24 नवंबर, 2019
- लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने की संभावित तारीख: 29 नवंबर, 2019
- दस्तावेज सत्यापन की संभावित तारीख: 4 दिसंबर, 2019 से 11 दिसंबर, 2019 तक