Our Team | Ramesh Kahar | Sanskar Tutorials
Our Team, सहयोगी और Sanskar Tutorials
समाज सेवा BE BHARATIYA FOUNDATION
इन सबके साथ साथ हमारे कुछ समाज के लिए कार्य : हमारी पूरी टीम का संकल्प यह की हम अपने देश अपने समाज के लिए कम से कम एक महीने एक सप्ताह का १ घंटे निकाल कर देशसेवा में दे. जिसमे स्कूल के छोटे विद्यार्थियों से लेकर कॉलेज, आस पास के लोगों का सहयोग मिलता रहा.
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है.
- Fabook author Page Like Kare – www.facebook.com / Rameshkahar
- Facebook Site Page : sanskar education center
- Twitter Par Follow Kare – sanskar tutorials
- YouTube par Subscribe kare – sanskar tutorials
- Instagram : Sanskar Tutorials
- Linkden : sanskar education
- Pinterest : sanskar tutorials
वैसे मुख्यतः हमारी टीम का हिस्सा बनने वालों में ये निम्नलिखित लोग है.
रमेश कहार
मै सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग(BCA) कम्पलीट करने के बाद अपने कोचिंग क्लासेज Sanskar Tutorials में ही पढाता हु. जहाँ पर मेरे बड़े भईया और छोटे भाई के साथ मिलकर अपने कॉलेज की पढ़ाई के समय से पार्ट टाइम शुरू किये कोचिंग क्लास को आगे चला रहे है. उसके साथ साथ कंप्यूटर क्लास जो महाराष्ट्र सरकार से मान्यता प्राप्त है, उसे चलता है.
और इसके आलावा इस वेबसाइट पर ब्लॉगिंग करता हु.
उमेश प्रसाद
यह मेरे बड़े भईया है जो खासकर के Sanskar Tutorials के कोचिंग में पढ़ाते है. जैसे की मैंने बताया की हम अपने कॉलेज टाइम से कोचिंग पढ़ा रहे है उस कोचिंग की शुरुवात इन्होने ही किया था और आज हम दोनों मिल कर पढ़ा रहे है. और हमारे इस वेबसाइट के लिए आर्टिकल्स और कविता तथा निबंध का लिखते है.
धर्मेश प्रसाद
ये मेरे छोटे भाई है. जो ग्राफ़िक्स एनीमेशन में डिप्लोमा किये है, ये हमारे कंप्यूटर इंस्टिट्यूट को सँभालने के साथ साथ प्रिटिंग, और ग्राफ़िक्स का काम करते है जिससे हम अपने इस वेबसाइट में उन पिक्चर और फोटो इमेजेज का उप योग कर सके.
फरहान खान
ये हमारे कोचिंग में ही पढने वाला स्टूडेंट है अब B.Sc.IT कर रहे है. लेकिन अभी से इन्हें वेब डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग में अच्छी पकड़ है और ए हमारे वेबसाइट के डिजाईन और प्रोग्राम पर काम करते है इन्हें css, javascript, html, bootstrap, का बेहतर जानकारी है. उन जानकारी को ये हमारे वेबसाइट को ठीक करने में साथ देते है.
प्रदीप यादव
B.Sc.IT में graduate है. और एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम भी करते है, इसके साथ साथ ये हमारे इस Sanskar Tutorials की साईट के टेक्निकल साथ देते है. और कंटेंट को लिखने में इनका सहयोग रहता है.
हमारे दूसरी टीम जो हमारे Be Bharatiya Foundation में साथ देते है.
सुधीर कांदु
रवि प्रजापति
राहुल सिंह
अक्षय पाण्डेय
सूरज शुक्ला
प्रवीण यादव
जीतेन्द्र यादव
संदीप शुक्ला
नितेश यादव
आदर्श झा
इसके अलावा हमारे कोचिंग क्लासेज के लगभग सभी विद्यार्थी.