Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

raksha bandhan essay and nibandh in hindi

Raksha Bandhan 2020: भाई बहन का यह त्यौहार पुरे देश ही क्या अब तो दुनिया भर में मनाया जाता है. यह त्यौहार को पौराणिक काल से ही मनाया जाता है. रक्षाबंधन श्रावण मास की पुर्णीमा के दिन मनाया जाता है। यूँ तो भाई बहन के त्यौहार में भाई दूज भी सामिल है परन्तु रक्षाबंधन के त्यौहार का रंगत ही कुछ और होता है। रक्षाबंधन भाइयों और बहनों के प्यार और विश्वास का पर्व है।

इस दिन बहने अपने भाइयों की सुख, समृद्धि, और तरक्की के लिए उनकी कलाई में रंग बिरंगी राखियां बांधती है,  इसके अलावा भाई बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है। और कुछ सगुन के तौर पर उपहार भी देता है। रक्षाबंधन raksha bandhan सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है।

रक्षाबंधन का महत्व raksha bandhan festival hindi

रक्षाबंधन पर्व के महत्व को समझने के लिए सबसे पहले इसके आशय का अर्थ समझना होगा। रक्षाबंधन दो शब्दों से मिलकर बना है। जिसमे रक्षा + बंधन! शब्द है, मतलब की रक्षा के लिए बंधन। इस बंधन के जरिये बहन अपने भाई से रक्षा का वचन लेती है। आज समय के साथ इस पर्व के उल्लास और इसकी रौनक में कोई कमी नही आई है। raksha bandhan festival hindi अपितु इस पर्व का महत्व और बढ़ गया है। अब इस पर्व को धर्म जाति से परे रखकर दुसरे समुदाय और धर्म के लोग भी बड़े ही उत्साह से मनाने लगे है। वैसे तो यह पर्व विशेषकर हिन्दू समुदाय और जैन समुदाय के लोगो तक सीमित था पर, –

इस पर्व में भाई और बहन जो यह रिश्ता हर घर, हर परिवार, हर समाज, और हर समुदाय धर्म में निहित है। यही कारण है की अब यह पावन पर्व किसी जाति विशेष तक नहीं रह गया है। यही वजह है इस पर्व की रौनक और बढ़ सी गयी है।

यह सौहार्द का पर्व है जो समाज में लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है। भाई-बहन के बीच मतभेद को दूर करता है। आधुनिकता की इस दौर में रिश्ते में दूरियां आ गयी है। जिसे रक्षाबंधन पर्व दूर करता है। यह धर्म पर्व नही बल्कि आपसी सद्भाव का पर्व है।

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

ये लम्हा कुछ ख़ास है,

बहन के हाथों में भाई का हाथ है,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

सिर्फ बहन ही होती है जो

पिता कीतरह डाटती है,

और माँ की तरह मारती है

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

रक्षाबंधनके मनपसंद गिफ्ट Rakshabandhan Discounted Gift Buy in the least & affordable Price | Great Discount

SmartWatch : Fastrack Reflex 2.0 Activity Tracker – SWD90059PP05

Handbag : Mammon Women’s Handbag with Sling (Set of 3) (3LR-bib-blk_Black)

रक्षाबंधन का इतिहास Raksha bandhan history

रक्षाबंधन मुख्य रूप से रक्षा के सूत्र को दर्शाता है, जो पौराणिक काल में पुरोहित पुजारी राजाओं के कलाई में अपनी रक्षा के लिए बांधते थे। जिससे राजा से यह वचन लिया जाता  है कि वह उनकी रक्षा करेंगे। वहीं आज भी पूजा के दौरान यह रक्षासूत्र ब्राह्मणों द्वारा पूजा में बैठे लोगों की कलाई में बांधा जाता है, यह वही पौराणिक काल की विधि को दर्शाता है।

ऐसे में जब भी यह रक्षा पुरोहित पुजारी अपने यजमान को बांधते है तब वह इस दिए हुए मंत्र का जाप करते है :

मंत्र : ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे माचल माचल:।।

रक्षाबंधन को मनाने के पीछे बहुटी से कारण है जिसे हम आगे देखेंगे।

वहीं रक्षाबंधन के चलते वर्तमान में बहनें भाईयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र Rakshasutra या राखी बांधती हैं। साथ ही वे भाईयों की दीर्घायु, समृद्धि व ख़ुशी आदि की कामना करती हैं।

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

happy raksha bandhan images

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

फूलों का , तारों का ,

सबका कहना  है,

एक हजारों में मेरी बहना है

raksha bandhan essay and nibandh in hindi
happy raksha bandhan images
happy raksha bandhan images : Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

सबसे अलग है मेरी बहना,

सबसे प्यारी है मेरी बहना,

कौन कहता है जहाँ में, खुशियाँ ही सब होती है,

मेरे लिए तो खुशियों से अनमोल है मेरी बहना

raksha bandhan essay and nibandh in hindi
happy raksha bandhan images
happy raksha bandhan images : Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

She’s my Friend,

She’s my partner,

She’s my teacher,

She’s my doctor

Guess who is ——

Of course

She’ s my Sister

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

रक्षाबंधन की पुरे देश विदेशो में मान्यताये

इस त्यौहार festival के दिन रक्षा के वादे के तहत कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा जाता है, वर्तमान में लोग इस त्यौहार को केवल भाई बहनों से जुड़ा ही मानते हैं। परन्तु भारत के विभिन्न विभिन्न राज्यों में अपनी अपनी मान्यताओ के अनुसार इस त्यौहार को अलग अलग तरीके से मनाया जाता है. इसलिए इसे अलग अलग नाम भी दिए है।  कहीं इसे राखरा, राखी, सलूनो, श्रावणी, तो कहीं इसे नारियल पूर्णिमा  के नाम से भी जाना जाता है।

यह त्यौहार खासकर के श्रावण में मनाया जाता है इसलिए इसे श्रावणी या सलूनो कहते है।  यह हिन्दुओ और जैन लोग बड़े धूमधाम से मनाते है, इस वर्ष यह त्यौहार 3 अगस्त 2020 को है जिसका इंतजार बहने बड़े ही बेशब्री से कर रहे है।

इस त्यौहार को पुरे भारत और नेपाली में तथा पाकिस्तान के कुछ इलाको में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. नेपाली में भारत के सटे इलाके के लोग यह त्यौहार भाई बहन के त्यौहार के रूप में मनाते पर बाकि हिस्सों में इसे मनाने का तरीके अलग है। पर अब लोग दुनिया के कोने कोने में बसे है जिस कारण यह त्यौहार अब सभी जगहों पर मनाया जाने लगा है।

भारत के तटीय क्षेत्र महाराष्ट्र, करनाटक, उड़ीसा, केरल जैसे जगहों पर इस दिन समुद्र देवता और इंद्रा देवता की पूजा की जाती है. और इस पूजा में नारियल चडावे के तौर पर नारियल रखा जाता है इसलिए यह त्योहार महाराष्ट्र नारियल पूर्णिमा या श्रावणी के नाम से विख्यात है।

किसान इसे “कजरी पूर्णिमा” के रूप में मनाते है। इस दिन, गेहूं की बुवाई शुरू करते है और अच्छी फसलों के लिए भगवान से प्रार्थना करते है।

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

दुनिया के सबसे बड़े दुश्मन

और दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता

भाई बहन का होता है।

raksha bandhan essay and nibandh in hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

पापा का मार …

माँ की दुलार..

बहन का प्यार…

किस्मत वालों को मिलता है।

happy raksha bandhan images

राखी बंधने की विधि :

राखी की तयारी में बहने बहुत पहले से ही तैयारी करने लगती है। नए नए कपडे खरीदना, हाथों में मेंहंदी लगाना आदि. बाजार से सुन्दर सुन्दर राखी खरीदती है। बाजार में राखी कच्चे सूत के धागे जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे,  यहाँ तक की अब तो सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की राखी भी मिलने लगे है। रक्षाबंधन के दिन बाजार मे कई सारे उपहार बिकते है, उपहार और नए कपड़े खरीदने के लिए बाज़ार मे लोगों की सुबह से शाम तक भीड होती है।

घर मे मेहमानों का आना जाना रहता है। बहने उसे खरीद कर अपनी थाली को तैयार करती है राखी के दिन वह सुबह से पूजा की थाली तैयार करती है, कहीं कहीं तो बहने उपवास तक भी रखती है। थाली तैयार करते समय भाई के मन पसंद मिठाई, रंग बिरंगे खुबसूरत राखी, दीप, तिलक, रोली या हल्दी, चावल से अपनी थाली को सुन्दर बनाने में लगी रहती है।

वह अपने भाई को सामने बैठाती है, उसे तिलक लगती है उसके दायें हाथ पर बहनें अपने भाई राखी बाँधती हैं और उसकी आरती उतारती हुए उसकी दीर्घ आयु की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन को हर सुख दुःख में साथ देने, मुसीबत में मदद करने का वचन देता है। ऐसा कहा जाता है कि राखी के रंगबिरंगे कच्चे धागे भाई-बहन के प्यार के बन्धन को और भी मज़बूत करते है। भाई बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और सुख-दुख में साथ रहने का विश्वास दिलाते हैं। भाई अपनी तरफ से सगुन के तौर पर अपनी ख़ुशी अनुसार थाली में रुपये, उपहार, बहन के मन पसंद की वस्तु उपहार के तौर पर देता है।

यह रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जो भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को पूरा आत्मीय आदर और सम्मान देता है। यह पर्व भारतीय समाज में इतनी व्यापकता और गहराई से समाया हुआ है कि इसका सामाजिक महत्त्व तो है ही, धर्म, पुराण, इतिहास, साहित्य और फ़िल्में भी इससे अछूते नहीं हैं।

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

बड़ी बहन किसी

सच्चे दोस्त से कम नहीं होतेछोटी बहन किसी

खिलौने से कम नहीं होते।

happy raksha bandhan images
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

माँ का प्यार न मिले तो जीवन बेकार है,

और बहन से कभी उलझु न तो दिन बेकार है।

happy raksha bandhan images

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है? पौराणिक प्रसंग

भारत में लगभग सभी तीज त्यौहार के पौराणिक और ऐतिहासिक प्रसंग जुड़े है. जिसे तरह तरह की घटनाओ से देखा जाता है। और उन त्योहारों को मनाने के पीछे का तथ्य भी पौराणिक और ऐतिहासिक प्रसंग होते है। ऐसे ही बहुत से प्रसंग रक्षाबंधन से जुड़े है।

रक्षासूत्र बांधकर इंद्राणी ने दिलाई थी विजय

राखी का त्योहार कब शुरू हुआ इसके बारे में कहीं भी कोई विशेष जानकारी नहीं है।

लेकिन भविष्य पुराण में कुछ इससे सम्बंधित वर्णन मिलता है जिनमे यह एक घटना है

देव और असुरों में जब युद्ध शुरू हुआ दानव देवताओ और अधिक हावी थे। देवों के राजा भगवान इन्द्र डर कर बृहस्पति शरण में गए। और इससे अपना समाधान मांगने लगे। यह बात इन्द्राणी को जब पता चला तो उन्होंने रेशम का धागा लेकर अपनी पति इंद्रा के कलाई पर बाँध दी। और विजयी होने की शुभकामनाये दी संयोग से वह दिन श्रावण पूर्णिमा का दिन था। युद्ध में इन्द्र जीत गए और विजयी हुए, बस यही धारणा लोगों में बनी है. कलाई पर रक्षा बाँधने की।

उसी दिन से श्रावण पूर्णिमा के दिन यह धागा बाँधने की प्रथा चली आ रही है। यह धागा धन, शक्ति, हर्ष और विजय देने में पूरी तरह समर्थ माना जाता है।

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

भाई और बहन के प्यार में बस

इतना अंतर है,

रुला कर जो मना ले वो भाई है,

और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन।

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

द्रौपदी और श्रीकृष्‍ण का रक्षाबंधन

महाभारत में ही रक्षाबन्धन से सम्बन्धित कृष्ण और द्रौपदी की एक और घटना का वर्णन मिलता है। यह शिशुपाल के  वध के समय की बात है, जब कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र शिशुपाल को मारने के लिए अपनी उंगली में धारण किये तब चक्र के तेज से श्री कृष्ण की उंगली कट जाता है। कटा हुआ उंगली देख द्रौपदी ने उस समय अपनी साड़ी फाड़कर श्री कृष्ण के उँगली पर साडी से पट्टी बाँध दी। यह दिन श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन था।

कृष्ण ने इस उपकार के बदले फटी साडी के बदले जब सभी पांडव और कौरव दुर्योधन जुआ खेलते समय पांडव द्रौपदी को हार जाते है, और बाद में अपमानित करने के लिए द्रौपदी का चीरहरण करने लगे, इसे देख श्रीकृष्ण ने उनके पहने साडी को इतना बड़ा कर दिए की वो साडी को खींचते खींचते थक गए पर साडी नहीं निकाल पाए।

इस तरह से श्री कृष्ण ने द्रोपदी की लाज बचा दी। यह भी माना जाता है रक्षाबंधन की शुरुवात ऐसे हुआ स्कन्ध पुराण, पद्मपुराण और श्रीमद्भागवत में वामनावतार नामक कथा में रक्षाबन्धन का प्रसंग मिलता है।

Ganesh Chaturthi Full Ganesh Vandana गणेश चतुर्थी गणेश वंदना के लिए यह पढ़े.

4 e1594814712927 Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

पापा का मार …

माँ का दुलार…

बहन का प्यार…

मुबारक हो आपको

राखी का त्यौहार ।

raksha bandhan festival hindi

लक्ष्मीजी ने बांधी थी राजा बलि को राखी

एक बार बाली रसातल में चला गया तब बाली ने अपनी भक्ति और घोर तपस्या के बल से भगवान विष्णु से रात-दिन अपने सामने रहने का वचन ले लिया। भगवान विष्णु के घर न लौटने से लक्ष्मी जी परेशान हो गयी तब नारद जी ने एक उपाय बताया। उस उपाय का पालन करते हुए लक्ष्मी जी ने राजा बाली के पास जाकर उसे रक्षाबन्धन बांधकर अपना भाई बनाया और अपने पति भगवान विष्णु को अपने साथ बाली को मना कर  ले आयीं। उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि थी।

कुछ क्षेत्रों में लोग इस दिन श्रवण पूजन भी करते हैं। वहां यह त्यौहार मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार की याद में मनाया जाता है, जो भूल से राजा दशरथ के हाथों मारे गए थे।

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है? ऐतिहासिक प्रसंग

रक्षाबंधन को मनाने के ऐतिहासिक प्रसंग भी मिलते है जो शत प्रतिशत सत्य है।

1 e1594814766903 Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

कच्चे धागे की डोर कभी टूटे ना,

भाई तेरा प्यार कभी छूटे ना।

raksha bandhan festival hindi

राजपूत जब युद्ध  पर जाते थे तब उनकी पत्नी या फिर घर की महिलाएं उनको माथे पर कुमकुम तिलक लगाने और हाथ में रेशमी धागा भी बाँधती थी। वो ऐसा मानती थी कि यह धागा उन्हे युद्ध में उनकी रक्षा करेगा और विजयश्री के साथ वापस ले आयेगा।

एक और घटना मेवाड़ की है। बहादुरशाह मेवाड़ पर हमला करने वाला था और रानी कर्मावती अकेली थी इसकी सुचना मिलने रानी सतर्क हो गयी पर रानी लड़ऩे में असमर्थ थी और मेवाड़ को बचाना भी चाहती थी, अत: रानी कर्मावती ने मुगल बादशाह हुमायूँ को राखी भेज कर रक्षा की याचना की। बादशाह हुमायूँ ने मुसलमान होते हुए भी राखी की मान को बनाये रखा और बहादुरशाह के विरूद्ध मेवाड़ की ओर से लड़ा और मेवाड़ को बचा लिया। परन्तु कर्मावती खुद को अकेला और नि:सहाय देख उससे पहले ही जोहर कर चूँकि थी।

कब है रक्षाबंधन 2020?

Raksha Bandhan 2020 Date: रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 3 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। यह त्योहार हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है और 3 अगस्त के दिन यह तिथि पड़ रही है। www.amarujala.com

Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi
Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

सिर्फ भाई होता है जो ,

पिता के समान प्यार और

माँ के समान ख्याल रखता है.

raksha bandhan festival hindi

रक्षाबंधन 2020 पर्व का शुभमुहूर्त

रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय- 09:28 से 21:14

अपराह्न मुहूर्त- 13:46 से 16:26

प्रदोष काल मुहूर्त- 19:06 से 21:14

पूर्णिमा तिथि आरंभ – 21:28 (2 अगस्त)

पूर्णिमा तिथि समाप्त- 21:27 (3 अगस्त)

2020 के पिछले वर्ष और आगे आने वाले वर्ष में कब रक्षाबंधन का त्यौहार आएगा?

YearWeekdayDateName
2015SaturdayAugust 29, 2015Raksha Bandhan (Rakhi)
2016ThursdayAugust 18, 2016Raksha Bandhan (Rakhi)
2017MondayAugust 07, 2017Raksha Bandhan (Rakhi)
2018SundayAugust 26, 2018Raksha Bandhan (Rakhi)
2019ThursdayAugust 15, 2019Raksha Bandhan (Rakhi)
2020MondayAugust 03, 2020Raksha Bandhan (Rakhi)
2021SundayAugust 22, 2021Raksha Bandhan (Rakhi)
2022ThursdayAugust 11, 2022Raksha Bandhan (Rakhi)
2023WednesdayAugust 30, 2023Raksha Bandhan (Rakhi)
2024MondayAugust 19, 2024Raksha Bandhan (Rakhi)
happy raksha bandhan : Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi

आपने इस post Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा। और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके। जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े।

यदि आपको लगता है Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

और यदि आपको Raksha bandhan images 2020 In India in Hindi की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है।

धन्यवाद!

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *