Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा

Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा

माँ शक्ति की अवतार माँ दुर्गा को शक्ति, बुद्धि और दुखो को हरण का उपासक माना जाता है. माता दुर्गा को अनेको नाम से पुकारा जाता है. सबसे खास कर नौरात्रि -दसहरा के समय नौ दिन माँ दुर्गा के विभिन्न अवतारों की पूजा की जाती है.

Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा
Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा

माँ दुर्गा के नाम : Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा

सती, शूलधारिणी, सत्ता, सर्वविद्या, सुन्दरी, वाराही,  मतंगमुनिपूजिता,
साध्वी, पिनाकधारिणी, सत्यानंदस्वरुपिणी, दक्षकन्या, सुरसुन्दरी, लक्ष्मी,  भाविनी,
भवप्रीता, चंद्रघंटा, अनंता, दक्षयज्ञविनाशिनी, वनदुर्गा, पुरुषाकृति,  चित्रा,
भवानी, महातपा, भव्या, अपर्णा, अनेकवर्णा, मातंगी, विमला, कराली,
भवमोचनी, बुद्धि, अभव्या, पाटला, ब्राह्मी, उत्कर्षिनी, अनंता,
आर्या, अहंकारा, सदागति, पाटलावती, माहेश्वरी, क्रिया, कात्यायनी,
दुर्गा, चित्तरूपा, शाम्भवी, पट्टाम्बरपरिधाना, एंद्री, नित्या, सावित्री,
जया, चिता, देवमाता, कलमंजरीरंजिनी, कौमारी, बुद्धिदा, प्रत्यक्षा,
आद्या, चिति, चिंता, अमेयविक्रमा, वैष्णवी, बहुला, ब्रह्मावादिनी।
त्रिनेत्रा, सर्वमंत्रमयी, रत्नप्रिया, क्रूरा, चामुंडा,  ज्ञाना, नारायणी,
बहुलप्रिया, अनेकास्त्रधारिनी, मुक्तकेशी, सर्वदानवघातिनी, कालरात्रि, प्रौढ़ा, भद्रकाली,
सर्ववाहनवाहना, एककन्या, घोररूपा, सर्वशास्त्रमयी, तपस्विनी, वृद्धमाता, विष्णुमाया,
निशुंभशुंभहननी, कैशोरी, युवती, सत्या, अग्निज्वाला, बलप्रदा, जलोदरी,
मधुकैटभहंत्री, सर्वसुरविनाशा, यत‍ि, सर्वास्त्रधारिनी, रौद्रमुखी, महोदरी, शिवदुती,
चंडमुंडविनाशिनी,  कुमारी, अप्रौढ़ा, अनेकशस्त्रहस्ता, परमेश्वरी,  महिषासुरमर्दिनी,  महाबला,
Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा

Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा

नमो नमो दुर्गे सुख करनी।

नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥

निरंकार है ज्योति तुम्हारी।

तिहूं लोक फैली उजियारी॥

शशि ललाट मुख महाविशाला।

नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥

रूप मातु को अधिक सुहावे।

दरश करत जन अति सुख पावे॥

तुम संसार शक्ति लै कीना।

पालन हेतु अन्न धन दीना॥

अन्नपूर्णा हुई जग पाला।

तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥

प्रलयकाल सब नाशन हारी।

तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें।

ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

रूप सरस्वती को तुम धारा।

दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥

धरयो रूप नरसिंह को अम्बा।

परगट भई फाड़कर खम्बा॥

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो।

हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं।

श्री नारायण अंग समाहीं॥

क्षीरसिन्धु में करत विलासा।

दयासिन्धु दीजै मन आसा॥

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी।

महिमा अमित न जात बखानी॥

मातंगी अरु धूमावति माता।

भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥

श्री भैरव तारा जग तारिणी।

छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

केहरि वाहन सोह भवानी।

लांगुर वीर चलत अगवानी॥

कर में खप्पर खड्ग विराजै।

जाको देख काल डर भाजै॥

सोहै अस्त्र और त्रिशूला।

जाते उठत शत्रु हिय शूला॥

नगरकोट में तुम्हीं विराजत।

तिहुंलोक में डंका बाजत॥

शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे।

रक्तबीज शंखन संहारे॥

महिषासुर नृप अति अभिमानी।

जेहि अघ भार मही अकुलानी॥

रूप कराल कालिका धारा।

सेन सहित तुम तिहि संहारा॥

परी गाढ़ संतन पर जब जब।

भई सहाय मातु तुम तब तब॥

अमरपुरी अरु बासव लोका।

तब महिमा सब रहें अशोका॥

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।

तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥

प्रेम भक्ति से जो यश गावें।

दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥

ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई।

जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी।

योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥

शंकर आचारज तप कीनो।

काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥

निशिदिन ध्यान धरो शंकर को।

काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥

शक्ति रूप का मरम न पायो।

शक्ति गई तब मन पछितायो॥

शरणागत हुई कीर्ति बखानी।

जय जय जय जगदम्ब भवानी॥

भई प्रसन्न आदि जगदम्बा।

दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥

मोको मातु कष्ट अति घेरो।

तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥

आशा तृष्णा निपट सतावें।

मोह मदादिक सब बिनशावें॥

शत्रु नाश कीजै महारानी।

सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥

करो कृपा हे मातु दयाला।

ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।

जब लगि जिऊं दया फल पाऊं ।

तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ॥

दुर्गा चालीसा जो कोई गावै।

सब सुख भोग परमपद पावै॥

देवीदास शरण निज जानी।

करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥

॥ इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥

Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा

वसंत पंचमी Vasant Panchami के बारे में जाने.

**********************************************

आपने इस post Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको Mata Durga Chalisa माँ दुर्गा चालीसा की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *