पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home
पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

How to make Indian Passport? How do I get a passport quickly?

भारतीय पासपोर्ट के लिए आप घर बैठे ही अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप कंप्यूटर से आवेदन कर सकते है. इससे आपका टाइम भी बचेगा और पैसे भी.

पर इस बात का ध्यान दे. इन्टरनेट पर बहुत से फेक वेबसाइट भी बने है जो आपसे पैसे ऐठने का काम कर सकती है इसलिए पासपोर्ट आवेदन करते समय इस बात का ध्यान दें कि वह वेबसाइट सही है या नहीं.

passport form kaise bharen

इसके अलावा आप अपने डॉक्यूमेंट सही रखें. यदि आपके डॉक्यूमेंट में किसी तरह कि जानकारी गलत है तो उसे जरुर सुधार करने के बाद ही आवेदन करे. जिससे आपको फॉर्म भरते समय और पासपोर्ट बनने कि प्रक्रिया में आसानी होगी. सामान्यत: पासपोर्ट बनने कि कुल समयावधि 10 से १५ दिनों कि होती है पर यदि किसी कारण वस् समय लगे तो आप अपने पासपोर्ट ट्रैक के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. और उससे सम्बंधित जानकारी आपको वहां से मिल जाएगी.

सबसे पहले आपको पासपोर्ट आवदेन करने के लिए इस दिए लिंक पर जाये. अथवा आप गूगल पर जाकर Apply Passport के द्वारा दिए लिंक पर जाएँ.

read more: Apply Passport US Passport

पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

What is the site to apply for passport? apply online passport form..

https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink#

passport fake पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home
पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

दिए गए वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले अपने ईमेल id से रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसे अपने ईमेल id से वेरीफाई करके आप अपने फोम्र को भर सकते है.

1 4 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home
  1. रजिस्ट्रेशन : new user registration पर जाकर अपने ईमेल के जरिये रजिस्टर करे.

पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

2 2 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

२.रजिस्ट्रेशन फॉर्म passport application print

इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गयी जानकारी के अनुसार आप अपनी जानकारी को भरें. जैसे

1. पासपोर्ट ऑफिस रखे.

२. आप अपना नजदीकी ऑफिस चुन लें.

३. बाकि सामान्य जानकारी भरें. उसके बाद आपको अपने ईमेल से वेरीफाई करना होगा. आपके ईमेल पर एक पासपोर्ट से ईमेल आया होगा उस पर क्लिक करके अपने ईमेल को वेरीफाई कर लें.

3 2 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

ईमेल वेरिफिकेशन

कुछ इस तरह से ईमेल वेरिफिकेशन के लिए आप्शन आयेगा. इससे ईमेल वेरीफाई करलें.

4 2 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

लॉग इन

ईमेल वेरीफाई करने के बाद आप लॉग इन करें. लॉग इन करने के बाद Apply For Fresh Passport पर जाये

5 1 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

Apply passport

यहाँ आपको दो आप्शन मिलेगा ऑनलाइन और ऑफलाइन

दोनों में से ऑनलाइन प्रक्रिया बेहतर है इसमें आप अपना फॉर्म ऑनलाइन ही भर सकते है.

ऑफलाइन के आप्शन पर आपको फॉर्म डाउनलोड करना है उसे कलम से भर कर फिर अपलोड करना होगा.

6 1 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

ऑनलाइन आप्शन

ऑनलाइन आप्शन चुनने पर आप अपना राज्य व जिला चुने.

7 1 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

पासपोर्ट टाइप

नए पासपोर्ट के लिए फ्रेश पासपोर्ट और दुबारा बनाने के लिए re-issue passport को चुने

उसके बाद आप नार्मल को चुने

उसके बाद ३६ पेज के लिए १५०० रूपए और ६० पेज के २००० रूपए लगेंगे. आप तय करें आपको कितने पेज वाला पासपोर्ट बनाना है.

8 1 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

फॉर्म भरें

आपको इस फॉर्म में आपके डॉक्यूमेंट के अनुसार सभी सही जानकारी भरना है. याद रहे जानकारी फाइनल सबमिट के पहले आप सही सही रखें.

सभी आप्शन सामान्य है आप आसानी से इसे भर सकते है.

एम्प्लॉयमेंट type को सही से भरें.

9 1 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

इसमें एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आप्शन को सही से भरें आपने कितनी पढ़ाई कि है क्यूंकि पासपोर्ट में आपके पढ़ाई के अनुसार आपको पासपोर्ट मिलेगा

10 1 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

ECR केटेगरी के डॉक्यूमेंट के लिए इस दिए गए लिंक पर जाये और देखे कि ecr के लिए किन डॉक्यूमेंट कि आवश्यकता होती है

https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/onlineHtml/NonEcrDocuments.html

11 2 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

Family Details

इसमें आप को दी गयी जानकारी के अनुसार आपने परिवार कि जनकारी देनी होगी.

12 1 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

Address Details

इसमें आपको अपने तत्काल तथा स्थाई पते कि जानकारी देना होगा. याद रहे आपके पास जो डॉक्यूमेंट में पता दिया गया है वह सही होना चाहिए और वाही भरना होगा.

Address Proof के इस दिए गए लिंक पर जाकर मिलाये आपके पास सभी डॉक्यूमेंट है या नहीं वैसे यह दिए हुए सभी डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए.

https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/popuponline/AttachmentAdvisorSub?subDocID=7001&minorFlag=2

13 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

एमरजेंसी contact

इसमें आपको एमरजेंसी contact भरना है.

14 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

इसमें आपके पास कोई पासपोर्ट है या आपने पहले कभी आवदेन किया था उसकी जानकारी हाँ अथवा ना में देना है.

15 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

अन्य जानकारी

आप पर कोई क़ानूनी केस या किसी तरह का क्रिमिनल अपराधिक मामला है तो उसे yes करना है अथवा no करना है

याद रहे यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है इसे ठीक से भरे.

16 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

पासपोर्ट डेमो

आपने अपनी जो भी जानकारी भरी है उसी अनुसार आपको आपके पासपोर्ट में यह जानकारी भरा हुआ मिलेगा वह चेक करलें. यदी किसी भी जानकारी में कुछ गलत है तो उसे सही करलें.

17 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

डॉक्यूमेंट passport documents

आप अपना जन्म प्रमाण पत्र व आपके एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें जिसे स्कैन करके आपको अपलोड भी करना है.

SMS सर्विस को आप अपने सुविधा अनुसार yes/no कर लें.

उसके बाद I Agree पर क्लिक करके Submit form कर लें. पर ध्यान रखे आपकी जानकारी सभी सही है यह सुनिश्चित कर लें

Birth PROOF डॉक्यूमेंट के लिए इस लिंक पर जाएँ

https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/popuponline/AttachmentAdvisorSub?subDocID=7002&minorFlag=1

18 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

Application number

अब आपको आपके पासपोर्ट का ARN (Application Number) मिले जायेगा.

उसके बाद आप अपना पासपोर्ट का शुल्क pay and schedule appointment पर जाकर आपना पेमेंट ऑफलाइन या ऑनलाइन बैंकिंग से कर सकते है. ऑफलाइन में आपको एक प्रिंट मिलेगा उसे बैंक जाकर आप उस शुल्क को जमा कर दें. उसके बाद अपना appointment कि तारीख चुन लें.

22 पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home

Final Step

यहाँ आपके पेमेंट और appointment सेलेक्ट कर लेने के बाद आपके पासपोर्ट कि पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा

फॉर्म के प्रिंट लेकर आपको जो अपॉइंटमेंट कि तारीख मिली है उस दिन पासपोर्ट ऑफिस जाना है.

ध्यान रहे आपके सभी डॉक्यूमेंट ओरिजिनल के साथ आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना है. वहां पर आपके सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे.

Apply for Jobs: Technical Consultant Jobs in New Delhi Recruitment 2020

online passport application fees

पासपोर्ट बनाने के फीस को आप ऑनलाइन भी भर सकते है , और यदि नहीं ऑनलाइन हो तो आप चालान प्रिंट करके बैंक से भी भर सकते है. पर याद रहे बैंक से भरने में एक दो दिन का समय अधिक लग सकता है.

वेरीफाई होने के बाद आपके घर पर पुलिस ऑफिस से आपके एड्रेस को वेरीफाई करेंगे सब सही होने के 10 से १५ दिनों में आपके घर पोस्ट के जरिये आपका पासपोर्ट आपको मिल जायेगा.

यह तमाम जानकारी पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home आपको कैसे लगी आप हमें कमेंट करके जरुर बताये.

Locate Passport Seva Kendra

*******************************************************************

आपने इस post पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home passport office near me के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है इस post पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home passport office near me इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको पासपोर्ट के लिए घर बैठे फॉर्म भरें Apply Passport Form home passport office near me की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि Facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *