Table of Contents
आरोग्य सेतु Apps कोरोना वायरस Surksha Kavach
Covid 19 Corona Virus : आरोग्य सेतु Apps कोरोना वायरस Surksha Kavach
आज कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए एक महामारी का रूप ले चूका और करीब अब तक लाखो लोगो कि जान जा चूका है.
जिसके कारण भारत ही नहीं अमेरिका, इटली जैसे दुनिया के विकसित देशों कि रीढ़ तोड़ चूका है. जानकारों का कहना है यह वायरस चीन से फैला और अब पूरी दुनिया में जान लेवा रूप ले चूका है.
यदि पूरी दुनिया का देखे तो यह आकड़ा कुछ इस तरह का है:
कुल मामले | जो स्वस्थ हुए | मौतें |
2,026,051 | 492,892 | 129,077 |
और यदि भारत कि स्थिति देखें तो बाकि देशों के तुलना में अभी ठीक है पर आखिर १५ दिनों से यह स्थिति बिगड़ने लगा है.
कुल मामले | जो स्वस्थ हुए | मौतें |
11,555 | 1,432 | 405 |
भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला इसी वर्ष जनवरी के आख़िरी हफ़्ते में दर्ज किया और केस केरल राज्य का था. उसके बाद धीरे धीरे पुरे राज्य में फैलने लगा.
prevention to corona- आरोग्य सेतु Apps कोरोना वायरस Surksha Kavach
इसलिए भारत सरकार ने इस महामारी से बचने के लिए एक कदम और आगे बढ़ायी है : आरोग्य सेतु मोबाइल अप्प्स. यह अप्प्स यूजर द्वारा अपनी जानकारी को इसमें संगृहीत करेगा और जिसके आधार पर यूजर के आस पास के लोगो में फैले संक्रमण का पता लगाया जा सकता है.
केंद्र सरकार का दावा है कि ये ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के ख़तरों से आगाह करने में मदद करता है. दावा इस बात का भी है कि अगर आपके मोबाइल में ये ऐप है तो आप इससे अपने इर्द-गिर्द के कोरोना पॉज़िटिव लोगों के बारे में भी पता कर सकते हैं. भारत में लॉकडाउन की शुरुआत 24 मार्च से हुई और 3 अप्रैल को इस ऐप को लॉन्च किया गया.
आरोग्य सेतु ऐप सभी आईओएस/IOS और एंड्रॉयड/Android उपकरणों पर डाउनलोड किया जा सकता है और ये एक फ़्री ऐप है.
एंड्रॉयड :
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
आईओएस :
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
इसको पढ़े : देश के कोरोना योद्धा Corona Yoddha Real Corona Warriors 2020
आरोग्य सेतु ऐप कैसे काम करता है?
- प्ले स्टोर पर जाकर आप इस अप्प्स को डाउनलोड करें. और दिए गए निर्देश के अनुसार आप इसमें सही जाकरी जरुर भरें. जानकरी में कोई गलती न रखे.
याद रहे यदि इसमें चिकित्सक से संपर्क चिकित्सक कि सलाह कि बात आती हो तो आप जरुर सलाह लें. इससे डरें या बचे नहीं यह आपके व आपके परिवार साथ ही साथ समाज के लिए भी लाभ दायक होगा
२. ज़ाहिर है, इस ऐप में रजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर उसी नंबर पर आए ओटीपी (OTP) से आप इसका इस्तेमाल कर पाएँगे.
३. जैसे-जैसे आप ऐप में आगे बढ़ते जाएँगे आपका जेंडर, उम्र, विदेश यात्रा का इतिहास और सर्दी, खाँसी और ज़ुकाम जैसी चीज़ों के बारे में हाँ या ना जैसे कुछ सवाल आते रहेंगे.
४.ऐप आपसे डायबिटीज़ (मधुमेह) या हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर) के किसी इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाएगा.
ऐप में कई दफ़ा आपको सही जानकारी देने की बात दोहराई जाती रहेगी.
इससे जुड़ा एक वाजिब सवाल ये भी है कि अगर किसी एक व्यक्ति या कई व्यक्तियों ने दर्ज करते समय कोई जानकारी छुपा ली तब उसकी पड़ताल कैसे और कौन करेगा.
बहरहाल, ऐप में सोशल डिस्टेंसिंग के मायने और तरीक़ों की विस्तृत जानकारी के अलावा कोविड-19 से जुड़े सभी ताज़ा अपडेट्स भी आते रहते हैं.
ख़ास बात ये है कि आरोग्य सेतु ऐप ब्लूटूथ तकनीक और जीपीएस (GPS) के ज़रिए आपकी मौजूदा लोकेशन का इस्तेमाल करने के बाद ही ये ट्रैक कर सकता है कि कहीं आप किसी कोरोना-संक्रमित मरीज़ या कोरोना संक्रमण के शक़ वाले मरीज़ के पास तो नहीं हैं.
याद रहे आप अपना टेस्ट समय समय पर करते रहे. आरोग्य सेतु Apps कोरोना वायरस Surksha Kavach
हेल्पलाइन नंबर का भी पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कोविड-19 हेल्थ सेंटर्स बटन पर क्लिक करना होगा और अपने शहर की लोकेशन तक पहुंचने के लिए स्क्रॉलडाउन करना होगा.
******************************************
आपने इस post आरोग्य सेतु Apps कोरोना वायरस Surksha Kavach के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.
यदि आपको लगता है इस post आरोग्य सेतु Apps कोरोना वायरस Surksha Kavach इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
और यदि आपको आरोग्य सेतु Apps कोरोना वायरस Surksha Kavach की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि Facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.
धन्यवाद!