बिहार 553 पद 21 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jobs in Bihar

बिहार 553 पद 21 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jobs in Bihar

बिहार 553 पद 21 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jobs in Bihar
बिहार 553 पद 21 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jobs in Bihar

एजुकेशन डेस्क. बिहार लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर प्रतियोगिता परीक्षा-2019 के लिए कुल 553 पदों पर एप्लिकेशन मांगे हैं। परीक्षा में हर तरह का आरक्षण सिर्फ बिहार के मूल निवासियों केलिए होगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए  इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा पूरे भरे हुए फॉर्म को सब्मिट करने की आखिरी तारीख 06 मार्च तय की गई है।

एलिजिबिलिटी
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एलएलबी की डिग्री होना अनिवार्य है।

दिए गए लिंक पर जाकर सभी जानकारी लें.

http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/01-2020-Advt-APO.pdf

वेतनमान- पे लेवल-9 के अनुसार।

आयु सीमा (पद/ सेवा के अनुसार) 

  • सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष। 
  • बिहार के पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला और अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष। 
  • बिहार के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी। 
  • आयु का निर्धारण 01 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा। 

सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) और इंटव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

 पदों का वितरण

श्रेणीपद
अनारक्षित225
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग55
अनुसूचित जाति88
अनुसूचित जनजाति01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग88
पिछड़ा वर्ग74
पिछड़े वर्ग की महिलाएं22
कुल पद552
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *