Table of Contents
ऑनलाइन पेमेंट ट्राफिक चालान Online Traffic Challan Payment
traffic challan inquiry
अब आप ट्राफिक के चालान को ऑनलाइन भी भर सकते है, यह नियम ट्राफिक नियमों में बदलाव के बाद आया है. इस के बहुत से कारण है क्युकी नियमों को तोड़ने पर अब इसके जुर्माने को १० गुना तक बढ़ा दिया गया है जिस करण यदि व्यक्ति के पास रकम नहीं होगी तो वह ऑनलाइन भी आराम से घर जाकर कुछ दिनों में उस रकम को भर सकते है,
इसके आलावा यदि कोई व्यक्ति नियमों को तोड़कर भाग जाता है तो यदि ट्राफिक पुलिस उसके गाडी के नंबर कि फोटो ले ले तब ट्राफिक डिपार्टमेंट उसके sms के जरिये उस व्यक्ति पर जुमार्ना लगा सकता है. जब वह व्यक्ति दूसरी बार निमयों को तोड़ते हुए पकड़ा जाये तब उस जुमार्ने को वसूला जा सकता है. या उस व्यक्ति को लगे तो खुद ऑनलाइन बिना RTO गए वह रकम जमा करा सकता है.
इसके लिए आपको इस दिए लिंक पर जाना है. e-challan
How can I check my Challan online?
महाराष्ट्र के लोग आप इस दिए गए दुसरे लिंक पर भी जा सकते हो
https://mahatrafficechallan.gov.in/payechallan/PaymentService.htm;jsessionid=136A71AED7BB49B1A2B45C0DDEA0F97D?_qc=1b4e664b1aed277445ed0952931d49ba
जहां आप अपने चालान की जानकारी चालान नंबर, वाहन नंबर या डीएल नंबर से चेक कर सकते हैं जिसके बाद कैप्चान भर कर GET Details पर क्लिक करना होगा होगा।
उसके बाद आपको आपके गाडी अथवा लाइसेंस पर लगे जुर्माने को वहां लिखा मिलेगा यदि जुमार्ना नहीं हो गा तब यदि आप GET Details पर क्लिक करेंगे तब जानकारी नहीं दिखायेगा. यदि कोई जानकारी होगा तब ही वह आगे बढेगा.
अगर कटा गया चालान (traffic challan) का पैसा जमा हो गया होगा तो Pay Now का ऑप्शन नहीं दिखायेगा और उसका Receipt (रसीद ) प्रिंट करना के ऑप्शन भी मिलेगा. वही अगर चालान नहीं भरा होगा तो Pay Now का ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक कर जमा कर सकते है।
Know All Traffic Violations Rule and fines
What are the basic traffic rules?
ट्राफिक नियम से जुड़े जानकारी व जुर्माने
ऑनलाइन पेमेंट ट्राफिक चालान Online Traffic Challan Payment
- शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना और पहली गलती पर 6 महीने तक जेल, दूसरी बार 2 साल तक जेल या 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। जो की पहले 2,000 रुपया था।
- सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 रुपये जुर्माना लगेगा, पहले 100 रुपये जुर्माना लगता था।
- बिना बीमा पॉलिसी गाड़ी चलाने पर पहली गलती में 2 हजार रुपये जुर्माना या 3 महीने तक की जेल और दूसरी बार 4 हजार रुपये जुर्माना या 3 महीने तक जेल लगाया जा सकेगा जो पहले 1,000 रूपये था।
- ओवरस्पीडिंग पर पहली बार 1 महीने तक जेल या 5000 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार 1 महीने तक जेल या 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा, जो की पहले 4,00 रूपये था।
- बिना हेलमेट पकड़े जाने पर 1,000 रुपए का जुर्माना और तीन महीने तक लाइसेंस सस्पेंड किया जायेगा। जो की पहले सिर्फ 1,00 रूपये था।
- गाड़ी चलते वक्त मोबाइल पर बात करने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा जो की पहले 1,000 रूपये था।
- बिना लाइसेंस ड्राइविंग गाड़ी चलाने पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगेगा जो पहले 5,00 रुपया था।
- ट्रैफिक नियम तोड़ता हुआ पकड़ा गया तो 500 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।
- इमजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पीसीआर का रास्ता रोकने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना ठोका जा सकता है या 6 महीने तक जेल की सजा या फिर दोनों हो सकता है। अभी तक जुर्माने का प्रावधान नहीं था।
- दोपहिया वाहनों पर दो से ज्यादा सवारी बैठाने पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगेगा जो की अभी तक 1,00 रुपए था।
- खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने पर 5,000 रुपए का जुर्माना भरना होगा जो पहले 1,000 था।
- बिना परमिट गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा जो पहले 5,000 था।
- हिट एंड रन मामले में अब सरकार 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा का मुआवजा मृतक के परिजनों को देगी. पहले यह राशि 25 हजार रुपये थी।
- ओवरलोडिंग पर 20,000 रुपए जुर्माना देना होगा जो पहले 2,000 वही तय सीमा से अधिक वजन पर 2000 रुपए प्रति टन की दर से जुर्माना देना होगा जो पहले 1,000 रुपए प्रति टन था।
नाबालिग की ड्राइविंग करने पर
18 साल से कम उम्र में बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने, रैश ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने पर अभिभावक या गाड़ी के मालिक दोषी माना जायेगा. साथ ही 25,000 रु के ज़ुर्माने के साथ 3 साल की जेल भी हो सकती है और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द होगा। नाबालिक पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मुकदमा चलेगा।
****************************************************
आपने इस post ऑनलाइन पेमेंट ट्राफिक चालान Online Traffic Challan Payment के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.
यदि आपको लगता है ऑनलाइन पेमेंट ट्राफिक चालान Online Traffic Challan Payment इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
और यदि आपको ऑनलाइन पेमेंट ट्राफिक चालान Online Traffic Challan Payment की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.