घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

Table of Contents

घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

voter registration

सरकार ने वोटर ID कार्ड बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है जिसे आप अब घर बैठे ही अपना वोटर कि जानकारी को अपडेट, नया बनाना, ट्रान्सफर करना आदि कर सकते है. अब आपको इलेक्शन ऑफिस जाने कि भी जरुरत नहीं होगा. ऑनलाइन फॉर्म भरने कि पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपको ट्रैकिंग नंबर मिल जायेगा जिसे आप ऑनलाइन ही देख सकते है. और यह पूरी प्रक्रिया में थोडा समय जरुर लगता है पर भाग दौड़ से बच सकते है.

जब भी आपको यह ऑनलाइन इलेक्शन ID बनानी है तो आपको अपने साथ अपना एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र, और एक फोटो कि जरुरत होगी. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय इन तीनो का होना जरुरी है.

वेबसाइट कि लिंक How do I get an epic card?

https://www.nvsp.in/

  1. इस लिंक पर जाने से पहले आप सबसे पहले अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो स्कैन कर ले या फिर मोबाइल से खिंच कर एडिट कर लें.
Election Photo
घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

२.आपके पास अपने घर के पते का कोई एक डॉक्यूमेंट को स्कैन करलें या फिर आप अपने मोबाइल से ठीक तरीके से उसका फोटो खिंच ले. डॉक्यूमेंट के तौर पर आपके पास ये निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना जरुरी है.

इलेक्शन ID
घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

३.आपके पास अपने जन्म प्रमाण का कोई एक डॉक्यूमेंट को स्कैन करलें या फिर आप अपने मोबाइल से ठीक तरीके से उसका फोटो खिंच ले. डॉक्यूमेंट के तौर पर आपके पास ये निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना जरुरी है.

इलेक्शन डॉक्यूमेंट
घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

उपर्युक्त इन तीनो डॉक्यूमेंट के आलावा आप इस दिए हुए लिंक पर जाकर डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल कर उस पेन से दी गयी जानकारी को भर लें. फिर उसका भी आप मोबाइल से फोटो ले या फिर आप स्कैन आर लें.

What are the documents required for applying voter ID card?

Election Age Declaration Form

याद रहे ये सभी डॉक्यूमेंट .jpg फोर्मेट में होना चाहिए. और उसका साइज़ 2MB से कम होना चाहिए.

इतनी तयारी करने के बाद आप अब इलेक्शन के वेबसाइट पर जाओ.

वेबसाइट कि लिंक : घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

https://www.nvsp.in/

घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

Step 1. वेबसाइट पर जाकर लॉग इन का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें.

घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

Step २. अब आप Register as new User आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें.

इलेक्शन
घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

Step ३. अब आप Register as new User क्लिक करने के बाद आप दी गयी सही जानकारी भरें, उसके बाद आपको मोबाइल पर OTP आएगा उसकि मदद से वेरीफाई कर लें.

इलेक्शन
इलेक्शन

Step ५. आप जब रजिस्टर कर लेंगे तब उसे फिर से लॉग इन करके शुरू करें. अब आपको यह स्क्रीन मिलेगा इसमें चार आप्शन है.

  1. Fresh inclusion/ Enrollment : यह आप्शन नया Election वोटर ID बनाने के लिए है.
  2. Migration to another place: यह आप्शन यदि आप किसी कारण नए जगह के पते को अपडेट करना हो.
  3. Correction in personal details: यह आप्शन अपनी जानकारी को ठीक करने के लिए है.
  4. Deletion Enrollment (Self/ Family) : इलेक्शन में से किसी कारण अपना नाम हटाने के लिए यह प्राय: मृत्यु के बाद उस व्यक्ति का नाम हटाने के लिए किया जाता है.
11 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

Step ६. आप अपने आवश्यकता अनुसार उर्युक्त आप्शन चुने. अब आपको पहले आप्शन मतलब कि नया इलेक्शन वोटर ID (New Election Voter ID) बनाने के step बताता हूँ.

घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

६.1) जब आप 1 आप्शन में Fresh inclusion/ Enrollment पर क्लिक करें तब उसके बाद आप भारतीय है या भारत के बाहरी देश के व्यक्ति यह बताये. तो आप “I reside in India” पर क्लिक करने के बाद राज्य सलेक्ट करें. और next बटन पर क्लिक कर दे.
s1 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
६.२) अगले आप्शन में अपने घर के पते कि जानकारी भरें. याद रहे सभी जानकारी आप अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार सही सही भरें. और आखिरी में एक तारीख का आप्शन है इसमें आप इस पते पर कब से रह रहे हो यह भरें उसके बाद आपने जो एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट स्कैन किये थे उसे अपलोड करें. डॉक्यूमेंट अपलोड के बाद एक और आप्शन होगा जिसमे यदि आपके परिवार में किसी का इलेक्शन लिस्ट में नाम है तो उनका वोटर id नंबर भरना है वैसे यह जरुरी नहीं है पर भर देंगे तो बढ़िया होता है. और next बटन पर क्लिक कर दे.
1 2 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
६.३) अगले आप्शन में अपने जन्म कि जानकारी भरें. उसके बाद आपको जन्म प्रमाण जो अपने स्कैन कर रखा है उसे अपलोड करें. उसके बाद आपको जो हमें डाउनलोड करके प्रिंट निकाल कर पेन से भरने कहा था उसे अपलोड करें. और next बटन पर क्लिक कर दे.
2 1 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
६.३) अगले आप्शन में आप अपना Assembly डिटेल भरें. आपका क्षेत्र जिस चुनाव क्षेत्र में आता है. और next बटन पर क्लिक कर दे.
3 1 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
६.४) अगले आप्शन में आप अपना नाम और बाकि जानकारी भरे. और अपना फोटो अपलोड कर दें. और next बटन पर क्लिक कर दे.
st1 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
६.५) अगले आप्शन में आप यदि दिव्यांग है तो उसपर tick करें. और अपना ऑप्शनल ईमेल और मोबाइल नंबर दे. वैसे यह जरुरी नहीं है. और next बटन पर क्लिक कर दे.
5 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
६.६) अगले आप्शन में आप डिक्लेरेशन फॉर्म भरें. इसमें सिर्फ आपको जगह भरना है जहाँ आप रहते है जैसे mumbai. और next बटन पर क्लिक कर दे.
6 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
६.७) अगले आप्शन में Preview आप्शन मिलेगा आप यह देख लें कि आपकी भरी हुयी जानकरी सही या नहीं, और यदि कुछ गलत है तो उसे ठीक कर लें. और Submit बटन पर क्लिक कर दे.
7 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
६.७) इस तरह से आपका फॉर्म सबमिट करते ही पूरा होजायेगा. और आपको एक tracking id मिल जायेगा जिसके जरिये आप आगे चेक कर सकते है आपका एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है. इस tracking number को लिख कर रखलें. भविष्य में आपको काम आएगा.
8 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
9 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
10 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home
12 घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home

हमें उम्मीद है आपको घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home यह step by step वाली जानकारी सही लगा होगा और आप अपना वोटर id बनाने में मदद मिलेगा. इससे सम्बंधित कोई भी जानकरी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है.

**************************************

आपने इस post घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

Leave a Comment