Table of Contents
SBSBI Recruitment 2020 Cadre Officers Vacancies
SBI Recruitment 2020 Cadre Officers Vacancies आप 13 July 2020 तक के लिए इस पद के लिए आवेदन डे सकते है. जिसमे Graduation/Post Graduation चाहिए.
SBI Recruitment 2020 Cadre Officers Vacancies: भारतीय स्टेट बैंक ने अनुबंध के आधार पर विभिन्न विशेषज्ञ अधिकारी के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑनलाइन आवेदन का SBO SO पंजीकरण 23 जून 2020 से शुरू हुआ है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SBI भर्ती 2020 के लिए SBI की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Job Details : SBI Recruitment 2020 Cadre Officers Vacancies
SBI RECRUITMENT 2020 | DETAILS |
Organization | SBI |
Post Name | Specialist Cadre Officers |
Education Qualification | Graduation/Post Graduation |
Total Vacancy | 64 Posts |
Job Locations | Mumbai |
Salary | Rs. 6,00,000 – Rs. 99,62,000/-Per Year |
Posted on | 23 June 2020 |
Last Date To Apply | 13 July 2020 |
SBI Recruitment 2020 for Specialist Cadre Officers Vacancies में अलग अलग पदों के लिए कुल 8 पद पर कुल ६४ पोस्ट रिक्त है. जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है.
Qualification Details:
भारतीय स्टेट बैंक ने निम्नलिखित विशेषज्ञ कैडर अधिकारी पदों पर नियुक्ति के लिए भारतीय नागरिक से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बैंक की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers.
SBI Recruitment 2020 Cadre Officers Vacancies
a) Relationship Manager (RM).
इस पोस्ट के लिए 1 मार्च २०२० तक के पहले आपकी Graduation/Post Graduation सरकार मान्य University/Institution or Reputed Colleges से हो गयी हो. और आपको इस लिए Relationship Manager in Wealth Management with leading Public/Private/Foreign Banks/Broking/Security Firms का 3 वर्ष का अनुभव हो.
रिक्त पद: 48
वेतन : सालाना ₹.6.00 lacs to ₹.15.00 lacs
b) Head (Product, Investment & Research) POST
इस पोस्ट के लिए 1 मार्च २०२० तक के पहले आपकी Graduation/Post Graduation सरकार मान्य University/Institution or Reputed Colleges से हो गयी हो. और आपको इस लिए Market Analytics and Passion for Research in Economics trend and Products का अनुभव हो.
रिक्त पद: 01.
वेतन : सालाना CTC ₹.80.00 lacs to ₹.99.62 lacs.
Click here for Other Jobs
Assam 23 Recruitment 2020 Ldc Mts Lab attendant & other post
c) Central Research Team (Portfolio Analysis & Data Analytics).
इस पोस्ट के लिए 1 मार्च २०२० तक के पहले आपकी MBA/PGDM/Post graduation in Statistics/ Data Analytics सरकार मान्य University/Institution or Reputed Colleges से हो गयी हो. और आपको इस लिए Fixed Income Research/ MF Research/ Equity and Derivative Research/ Portfolio Analytics in Wealth Management Firm/ Bank/ Equity Broking Firm/ AMC में 5 वर्ष का अनुभव हो.
रिक्त पद: 01.
वेतन : सालाना CTC ₹.25.00 lacs to ₹.50.00 lacs.
d) Central Research Team (Support).
इस पोस्ट के लिए 1 मार्च २०२० तक के पहले आपकी Graduates/ Postgraduates in Commerce/ Finance/ Economics/ Management/ Mathematics/ Statistics सरकार मान्य University/Institution or Reputed Colleges से हो गयी हो. और आपको इस लिए financial services providing support to Research/ Publications departments. Preferred Skills में 3 वर्ष का अनुभव हो.
रिक्त पद: 01.
वेतन : सालाना CTC ₹.7.00 lacs to ₹.10.00 lacs.
e) Investment Officer.
इस पोस्ट के लिए 1 मार्च २०२० तक के पहले आपकी Graduation/Post Graduation सरकार मान्य University/Institution or Reputed Colleges से हो गयी हो. और आपको इस लिए Certification by NISM/CWM mandatory. CFP preferred तथा investment officer/part of product team in Wealth Management organisation का 5 वर्ष का अनुभव हो.
रिक्त पद: 09
वेतन : सालाना CTC ₹.12.00 lacs to ₹.18.00 lacs
f) Project Development Manager (Technology).
इस पोस्ट के लिए 1 मार्च २०२० तक के पहले आपकी MBA/MMS/PGDM/M.E/M.Tech/B.E/B.Tech सरकार मान्य University/Institution or Reputed Colleges से हो गयी हो. और आपको इस लिए banking technology preferably in a business function का 4 वर्ष का अनुभव हो.
रिक्त पद: 01
वेतन : सालाना ₹.12.00 lacs to ₹.18.00 lacs
g) Relationship Manager (Team Lead).
इस पोस्ट के लिए 1 मार्च २०२० तक के पहले आपकी Graduation/Post Graduation सरकार मान्य University/Institution or Reputed Colleges से हो गयी हो. और आपको इस लिए relationship management in wealth management का 8 वर्ष का अनुभव हो.
रिक्त पद: ०3
वेतन : सालाना ₹.10.00 lacs to ₹.28.00 lacs.
Selection Procedure चयन प्रक्रिया:
आपके योग्यता और अनुभव के अनुसार आपका इंटरव्यू होगा. आपकी योग्यता उचित होगा तभी आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. आपके चयन के साडी जानकारी आपको ईमेल के जरिये बता दिया जायेगा.
How to Apply कैसे आवेदन करें SBI Recruitment 2020 Cadre Officers Vacancies:
sarkari naukari ka form
SBI website पर जाकर https://bank.sbi/careers OR https://www.sbi.co.in/careers इस दिए लिंक पर जाओ
आवेदन प्रक्रिया के लिए उचित शुल्क आपको Internet Banking/ Debit Card/ Credit Card आदि से भरना होगा.
photograph and signature को स्कैन कर लें इसका उचित माप है उसे ठीक कर लें. Photograph file type/ size: i. Photograph must be a recent passport style colour picture. ii. Size of file should be between 20 kb – 50 kb and Dimensions 200 x 230 pixels (preferred) iii. Make sure that the picture is in colour, taken against a light-coloured, preferably white, background.
Signature Size of file should be between 10 kb – 20 kb and Dimensions 140 x 60 pixels (preferred). Size of the scanned image is not more than 20 kb.
दिए गए ऑनलाइन form को अच्छे से सही जानकारी भरे.
form भर जाने के बाद उसका प्रिंट जरुर लें
उसके बाद समय पर आपके call लेटर को चेक कर लें और यदि आपका सिलेक्शन इंटरव्यू के लिए हो गया हो तो उसका प्रिंट निकाल लें.
************************************************************
आपने इस post SBI Recruitment 2020 Cadre Officers Vacancies के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.
यदि आपको लगता है SBI Recruitment 2020 Cadre Officers Vacancies इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
और यदि आपको SBI Recruitment 2020 Cadre Officers Vacancies की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.
धन्यवाद!