Table of Contents
ससरकारी नौकरी यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर पद
यूटिलिटी डेस्क. यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल के 31 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 18 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 5 दिसंबर 2019 से 26 दिसंबर 2019 के बीच ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है। भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को योग्यता और आयु के हिसाब से जरूरी आरक्षण भी दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
रिक्त पदों का विवरण
पद का नाम- जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल
योग्यता- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग के साथ हिंदी का ज्ञान
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख- 05/12/19 से 26/12/19
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 26/12/19
Online Link : https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/782/62872/login.html
पदों की संख्या
वर्ग | पद संख्या |
अनारक्षित | 16 |
आर्थिक रूप से कमजोर | 03 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 06 |
एससी | 05 |
एसटी | 01 |
पे-स्केल
पे-मैट्रिक्स लेवल-7 के मुताबिक 44900, महंगाई भत्ता और अन्य भर्ते यूपीपीपसीएल के नियमानुसार मिलेंगे।
आयु सीमा
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2019 को 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
परीक्षा केंद्र और चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के तहत चार शहरों (वाराणसी, लखनऊ, आगरा और मेरठ) में सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा का आयोजन होगा। ये परीक्षा 3 घंटे के लिए होगी, जिसमें 200 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। जो कि अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े होंगे। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया होगी। चयनित अभ्यर्थियों को नियत समय के ट्रेनिंग पीरियड से भी गुजरना होगा। जिसका निर्धारण यूपीपीसीएल द्वारा किया जाएगा।
आवेदन फीस (नॉन-रिफंडेबल)
सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर/अन्य पिछड़ा वर्ग | 1000 रुपए |
अन्य राज्यों के अभ्यर्थी (किसी भी वर्ग के हों) | 1000 रुपए |
एससी वर्ग (यूपी के मूल निवासी)/एसटी वर्ग (यूपी के मूल निवासी) | 700 रुपए |