अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid

अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid

What is ayodhyaya issues? What is Babari Maskid Issue? Who is Ram?, Where is Ayodhya?

अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid
अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid

अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid : दिनांक ९ नवम्बर २०१९ भारत के इतिहास में यह दिन भी ऐतिहासिक रूप से सामिल हो गया. इस दिन दुनिया का सबसे लम्बा चलने वाला मुकदमें का अंत हुआ.

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाया। 5 जजों की संविधान पीठ ने सुबह 10:30 बजे सर्वसम्मति से अपना फैसला दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन रामलला विराजमान को दी जाए, मंदिर निर्माण के लिए 3 महीने में ट्रस्ट बने और इसकी योजना तैयार की जाए। चीफ जस्टिस ने मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन दिए जाने का फैसला सुनाया, जो कि विवादित जमीन की करीब दोगुना है। चीफ जस्टिस ने कहा कि ढहाया गया ढांचा ही भगवान राम का जन्मस्थान है और हिंदुओं की यह आस्था निर्विवादित है।

संविधान पीठ द्वारा 45 मिनट तक पढ़े गए 1045 पन्नों के फैसले ने देश के इतिहास के सबसे अहम और एक सदी से ज्यादा पुराने विवाद का अंत कर दिया। चीफ जस्टिस गोगोई, जस्टिस एसए बोबोडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पीठ ने स्पष्ट किया कि मस्जिद को अहम स्थान पर ही बनाया जाए। रामलला विराजमान को दी गई विवादित जमीन का स्वामित्व केंद्र सरकार के रिसीवर के पास रहेगा।

अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid पर अदालती विवाद को पूरे 70 साल होने आए हैं। पहला मुकदमा 23 दिसंबर 1949 को शुरू हुआ था। आज देश की सर्वोच्च अदालत ने इस पर फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने 2.77 एकड़ की विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया और कहा कि मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन आवंटित की जाए। जानकारी के लिए बता दें पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से तमाम प्रमाण अयोध्या और राम से संबद्ध ही हैं।

1862 और 1865 ई. के बीच, कनिंघम ने उत्तरी भारत में अनेक पुरातात्विक सर्वेक्षण किए। पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से तमाम प्रमाण अयोध्या और राम से संबद्ध ही हैं। 1862 और 1865 ई. के बीच, कनिंघम ने उत्तरी भारत में अनेक पुरातात्विक सर्वेक्षण किए। इनका उद्देश्य उन स्थानों का पता लगाना था, जहां चीनी यात्री फाह्यान और ह्वेनसांग ने यात्राएं की थीं। फाह्यान 400 से 410 ई. के बीच और ह्वेनसांग 662 ई. में भारत आए थे।

कनिंघम ने विश्वास जताया कि फाह्यान ने जिसे शा-ची और ह्वेनसांग ने जिसे विशाखा बताया, दरअसल दोनों एक ही हैं क्योंकि दोनों ने इस नगर के दक्षिणी छोर पर एक छह- सात फुट ऊंचे पेड़ का ज़िक्र किया था जो न कभी बढ़ता था, न छोटा होता था। कहा जाता है कि बुद्ध ने यहां दातून का टुकड़ा फेंक दिया था। वही बाद में पेड़ बन गया। कनिंघम आख़िरकार इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि विशाखा ही साकेत या अयोध्या या अजुध्या या अयोज्झा या अयुधा है, जो हिंदुओं के सात पवित्र स्थानों यानी सप्तपुरी में से एक है।

अयोध्या का शाब्दिक अर्थ अजेय है। शास्त्रों, पुराणों के अनुसार अयोध्या विष्णु का ललाट है। कारनेगी ने कहा है- अयोध्या का हिंदुओं के लिए वही महत्व है जो मुसलमानों के लिए मक्का और यहूदियों के लिए यरूशलम का है। अयोध्या का संबंध राम के आख्यान और सूर्यवंश से है (राम को विष्णु का अवतार माना जाता है जिसका संबंध सूर्य से है)।

अयोध्या पहले वैष्णव उपासना का केंद्र रही। पांचवीं शताब्दी में यहां गुप्त वंश का राज रहा। सातवीं शताब्दी में यह नगर निर्जन हो गया। मध्यकाल के शुरू में यह मुग़लों के नियंत्रण में आ गया। अठारहवीं सदी में मुस्लिम शासकों ने अयोध्या छोड़ फ़ैज़ाबाद को राजधानी बना लिया। दरबार हटते ही हिंदुओं पर दबाव हट गया, इसलिए यहां-वहां मंदिर और मठ अस्तित्व में आए। राम और राम मंदिरों का इतिहास काफ़ी पुराना है। पहली से 10वीं शताब्दी के दौरान राम लोकप्रिय अवतार के रूप में स्थापित थे। जैसे गुप्तकाल (5वीं शताब्दी) में देवगढ़ मंदिर में राम स्थापित थे (टीए गोपीनाथ, एलीमेंट्स ऑफ हिंदू आइकोनोग्राफी, भाग-1)। इस संदर्भ में लगभग संपूर्ण भारत में मूर्ति शिल्प संबंधी प्रमाण हैं।

वराहमिहिर (400ई.) द्वारा संकलित वृहद्संहिता में लिखा है कि राम की मूर्ति का गठन किस रूप में हो (डेवलपमेंट ऑफ हिंदू आइकोनोग्राफी जेएन बनर्जी, कलकत्ता-1954 पृष्ठ 420)। अनेक मध्यकालीन मंदिरों में रामायण पर आधारित दृश्य अंकित हैं। ऐसे मंदिर केवल भारत में ही नहीं, बल्कि इंडो-चाइना एवं इंडोनेशिया में भी थे (जेईएन बनर्जी)। यहां तक कि कंपूचिया (द्वितीय शताब्दी), जावा (8वीं शताब्दी) और बोर्नियो में भी राम के मंदिर थे (एनसिएंट इंडिया, राधाकुमुद मुकर्जी, इलाहाबाद -1956)।

**********************************************************************

आपने इस post अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!


4 thoughts on “अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद Ram mandir Babari Masjid”

  1. अभी जो मुस्लमान फैसले के खिलाफ़ SC में return केश कर रहे है। उससे मंदिर का निर्माण रुक जाएगा क्या?

    Reply
    • Madhukant Singh, यह स्वाभाविक था, फैसला किसके भी हक़ में आता अंत यही होता. हिन्दू हारता तो वह कोर्ट में रिव्यु के लिए जाता और अब मुसलमान वही कर रहा है.

      Reply

Leave a Comment