Career for 10th and 12th Student

Career for 10th and 12th Student

Career for 10th and 12th Student
Career for 10th and 12th Student

कौन बेहतर है कौन बेहतर नहीं, कौन बहुत स्कॉलर है कौन बुद्धू यह हमारे परीक्षा में आये अंक तय करते है, ऐसा दुनिया भर में बहुत से लोगो कि सोच होती है. परीक्षा में अधिक प्रतिशत आयेगे तो मतलब कि वह अब बहुत बड़ा और सफल व्यक्ति बन जायेगा, और यदि परीक्षा में कम प्रतिशत आये तो उसका कुछ नहीं हो सकता. ऐसी तमाम हमरी धारणाये है. पर असल में ऐसा नहीं है. प्रकृति ने सभी को दिमाग दिया है, सभी को अपनी कला, काबिलियत और कौशल दिया है वह उसके अनुसार ही जीवन कि उपलब्धियों को पता है.

career options after 12th and 10th

अच्छे अंक परीक्षा में लाना अच्छी बात है वैसे विद्यार्थियों में वह काबिलियते है उनकी याद करने कि क्षमता उत्तर को पढ़ लिख लेने कि क्षमता अच्छी है. पर जो कम अंक लाये है उनमे काबिलियत नहीं है यह सही नहीं है हा यह जरुर कह सकते है परीक्षा में पूछे प्रश्न उसने सही से नहीं लिखे. पर हो सकता वह विद्यार्थी अच्छे अंक लाने वाले से किसी और कौशल में अच्छी काबिलियत रखता हो.

इन्ही बातों को ध्यान में रख कर ये पोस्ट लिखे है जिसमे कितने प्रतिशत लाने पर आपको कौन से कोर्स करने है या भविष्य कि तयारी आप कैसे करेंगे.

करियर के सुझाव को लेकर हमने एक और पोस्ट लिखे है आप उसे जरुर पढ़े.

career guidance after 10th

Career Options After Scoring less than 50% marks

Jobs after 12th commerce / Science/ Arts

career उन  विद्यार्थियों के लिए जो 50% – 55% अंक से कम अंक लाते है

आप computer में तरह तरह diploma course है उसके जरिये भी अपने भविष्य को सुधार सकते हो.

  • DTP (Desktop Publishing computer course)
  • Web Designing
  • Print Media (Screen printing, digital printing)
  • CAD Designing
  • Animation

Photography:

यदि आपको फोटो खीचने का शौक है आप में रंगों कि पहचान और अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है और आपको लगता है कि इसमें career बनाना चाहिए तो इसमें में भी एक अच्छा भविष्य है. आप FTII, Pune institute में आवेदन कर सकते है. cinematography जैसे कोर्स कर सकते है. इस समय फोटोग्राफी तेजी से सभी आयु समूहों के बीच एक लोकप्रिय कैरियर विकल्प के रूप में उभर रहा है।

Photography – Career Scope & Job Prospects

  • Press Photographers/photojournalists
  • Portrait and Wedding Photographers
  • Advertising Photographers
  • Fashion Photographers
  • Wild life Photographers

Air hostess/ steward

यदि आप दिखने में एक दम बेहतर और अच्छी बोलचाल है तो आप Air hostess/ steward के लिए कोशिश कर सकते है. यह फिल्ड भी अब लोगो के बीच काफी लोकप्रिय कैरियर बन रहा है.

ठीक इसी तरह से ये निम्नलिखित career फिल्ड है जिसमे आप अपनी भविष्य बना सकते हो

  • Mass communication & media
  • Career in sports
  • Technical Career
  • Fashion Designing
  • Animation/ web design
  • Career in Marketing
  • Career in Event Management
  • Career in Sound Engineering
  • Career as a DJ and RJ
  • Cartoonist
  • Acting/ dance/ music

Career Options For Science Students Scoring More than 50% – 55%

Career for 10th and 12th Student

career विज्ञान क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए जो 50% – 55% अंक से अधिक अंक लाते है

best courses after 12th commerce for girl

  • B.Tech/BE
  • MBBS:
  • BAMS
  • B.Pharma
  • B.Sc Nursing
  • B.Sc (Hons)
  • B.Sc Anthropology
  • B.Sc Computer Science
  • B.Arch
  • BCA
  • BBA
  • B.A/ B.Sc Economics
  • BCom
  • Graduation

Career Options For Arts & Commerce Students Scoring More than 50% – 55%

career आर्ट और कॉमर्स क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए जो 50% – 55% अंक से अधिक अंक लाते है

scopes in commerce

  • B.Com,
  • CA, CS or ICWA.
  • Business Economics
  • M.A
  • M.Com
  • BA Hons (English)
  • BBA Bachelor of Business Administration
  • BAF
  • BFM
  • BBI
  • CS (Company Secretary)

इन सब के आलावा आप ये दिए हुए क्षेत्र में भी आवेदन कर सकते हो.

career options in commerce with maths

  • Armed Forces Careers
  • Management Careers
  • Mass Communication Careers
  • Science and Technology Careers
  • Programming career
  • IT

इन सबसे अलग और कुछ करना चाहते है तो आप सिविल सर्विस UPSC कि तैयरी करें.

List of UPSC Exam

  • Civil Services Examination
  •  Engineering Services Examination(IES)
  •  Combined Defence Services Examination(CDSE)
  •  National Defence Academy Examination(NDA)
  •  Naval Academy Examination
  • Combined Medical Services Examination
  •  Special Class Railway Apprentice(SCRA)
  • Indian Economic Servce/Indian Statistical Service Examination
  • Geologists’ Examination(GE)
  • Central Armed Police Forces(AC)
  • IAS
  • IPS
  • IIT

यह यहीं नहीं ख़त्म होता ऐसे हजारों रास्ते है जिसकी राह पकड़ने से आप जीवन कि सफलता तक पहुँच सकते है.

आप कक्षा 10 वीं के बाद से सरकारी नौकरी कि परीक्षाओ कि तयारी कर सकते है आपको उनके परीक्षा देनी है और उसकी तयारी करनी है. हर साल भारत में उन नौकरियों के लिए लाखो vacancies निकलती रहती है.

Career for 10th and 12th Student बस आप में सफलता हासिल करने कि इच्छा होनी चाहिए.

Career Guidance और How to prepare exam के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

**********************************************************************************

आपने इस post Career for 10th and 12th Student के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है Career for 10th and 12th Student इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको Career for 10th and 12th Student जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

Share your love

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *