Table of Contents
main me Jina seekho पुराने मैं में नहीं नए मैं में जीना सीखो
main me Jina seekho kahani hindi me
पुराने मैं में नहीं नए मैं में जीना सीखो Main me Jina seekho
jina seekho hindi story
एक दिन एम्प्लाइज जब ऑफिस पहुंचे तो उन्हें गेट पर एक बड़ा सा नोटिस लगा दिखा: ” इस कंपनी में जो व्यक्ति आपको आगे बढ़ने से रोक रहा था कल उसकी मृत्यु हो गयी है.
हम आपको उसे आखिरी बार देखने का मौका दे रहे हैं , कृपया बारी-बारी से मीटिंग हॉल में जाएं और उसे देखने का कष्ट करें .” जो भी नोटिस पढता उसे पहले तो दुःख होता लेकिन फिर जिज्ञासा हो जाती की आखिर वो कौन था जिसने उसकी ग्रोथ रोक रखी थी … और वो हॉल की तरफ चल देता …देखते देखते हॉल के बाहर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी , गार्ड्स ने सभी को रोक रखा था और उन्हें एक -एक कर के अन्दर जाने दे रहा था.
सबने देखा की अन्दर जाने वाला व्यक्ति काफी गंभीर हो कर बाहर निकलता , मानो उसके किसी करीबी की मृत्यु हुई हो! … इस बार अन्दर जाने की बारी एक पुराने एम्प्लोयी की थी … उसे सब जानते थे ,सबको पता था कि उसे हर एक चीज से शिकायत रहती है … कंपनी से, सहकर्मियों से, वेतन से हर एक चीज से ! पर आज वो थोडा खुश लग रहा था …उसे लगा कि चलो जिसकी वजह से उसकी लाइफ में इतनी प्रोब्लम्स थीं वो गुजर गया
main me Jina seekho पुराने मैं में नहीं नए मैं में जीना सीखो
…अपनी बारी आते ही वो तेजी से ताबूत के पास पहुंचा और बड़ी जिज्ञासा से उचक कर अन्दर झाँकने लगा … पर ये क्या अन्दर तो एक बड़ा सा आइना रखा हुआ था. यह देख वह क्रोधित हो उठा और जोर से चिल्लाने के हुआ कि तभी उसे आईने के बगल में एक सन्देश लिखा दिखा – “इस दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी ग्रोथ रोक सकता है और वो आप खुद हैं . इस पूरे संसार में आप वो अकेले व्यक्ति हैं जो आपकी ज़िन्दगी में क्रांति ला सकता है .
आपकी ज़िन्दगी तब नहीं बदलती जब आपका बॉस बदलता है, जब आपके दोस्त बदलते हैं, जब आपके पार्टनर बदलते हैं, या जब आपकी कंपनी बदलती है …. ज़िन्दगी तब बदलती है जब आप बदलते हैं, जब आप अपनी लिमिटिंग बिलीफ्स तोड़ते हैं, जब आप इस बात को रीयलाईज करते हैं कि अपनी ज़िंदगी के लिए सिर्फ और सिर्फ आप जिम्मेदार हैं.
सबसे अच्छा रिश्ता जो आप बना सकते हैं वो खुद से बनाया रिश्ता है. खुद को देखिये , समझिये … कठिनाइयों से घबराइए नहीं उन्हें पीछे छोडिये … विजेता बनिए , खुद का विकास करिए और अपनी उस वास्तविकता का निर्माण करिये जिसका करना चाहते हैं !
main me Jina seekho पुराने मैं में नहीं नए मैं में जीना सीखो मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ
दुनिया एक आईने की तरह है :
वो इंसान को उसके शशक्त विचारों का प्रतिबिम्ब प्रदान करती है. ताबूत में पड़ा आइना दरअसल आपको ये बताता है की जहाँ आप अपने विचारों की शक्ति से अपनी दुनिया बदल सकते हैं वहां आप जीवित होकर भी एक मृत के समान जी रहे हैं।
इसी वक़्त दफना दीजिये उस पुराने ’मैं’ को और एक नए ’मैं’ का सृजन कीजिये !!!”
आपको ये स्टोरी कैसी लगी जरुर बताएं; और ज्यादा से ज्यादा शेयर करके और लोगो तक पहुचाये। पुराने मैं में नहीं नए मैं में जीना सीखो
||धन्यवाद||
वृक्ष पेड़ Tree 4 Important Tree and Uses of Trees
Kumar Vishwas Hindi Kavita – कुमार विश्वास की …
***********************************************************************
आपने इस post main me Jina seekho पुराने मैं में नहीं नए मैं में जीना सीखो के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.
यदि आपको लगता है main me Jina seekho पुराने मैं में नहीं नए मैं में जीना सीखो इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
और यदि आपको main me Jina seekho पुराने मैं में नहीं नए मैं में जीना सीखो की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.
धन्यवाद!