शिवाजी महाराज महाराष्ट्र योद्धा Shivaji Maharaj Maharashtra

शिवाजी महाराज महाराष्ट्र योद्धा Shivaji Maharaj Maharashtra

Speech on Shivaji Maharaj Maharashtra

शिवाजी महाराज महाराष्ट्र योद्धा Shivaji Maharaj Maharashtra
शिवाजी महाराज महाराष्ट्र योद्धा Shivaji Maharaj Maharashtra

शिवाजी महाराज महाराष्ट्र योद्धा Shivaji Maharaj Maharashtra

शहिद हुए लोगों को हाथ जोड़कर नमन करता हूँ जो देश के लिए सीमा पर और देश के अंदर रहकर देश को निःस्वार्थ भाव से सुरक्षित बनाए है |

बात अगर देश के वीरों की आए तो उनमें भी महाराष्ट्र की तो हमें शिवाजी महाराज को कैसे भूल सकते हैं जो  अपने  आप में एक सच्चा देश भक्त राष्ट्र हितैषी थे, जिन्होंने हमेशा देश की एक जुटता, राष्ट्रीय एकात्मता को सर्वोपरि रखा | पर इन सब के बावजूद भी हम अपने कर्तव्यों को भूल सा गए हैं |

शिवाजी महाराज के बारे में बताना मुझ जैसे छोटे से बालक के लिए गर्व की बात है उनकी महानता को बताना मेरे लिए सौभाग्य की बात है | जिस तरह शिवाजी महाराज धन्य हैं उनसे कही अधिक उनकी माता श्रीमती जीजा बाई | वह, वह माँ थी जो अपने छोटे से लाल शिवा को शेर जैसे आदम-खोर जानवर से लड़ा दिया था पर दुर्भाग्य है मेरी माँ तो मुझे बिल्ली से भी खेलने नहीं देती | माँ जीजा माता शिवाजी महाराज को तलवार चलाना, भाला फेकना जैसे सीक्षा दी पर मेरी माँ मुझे सेब भी काटने नहीं देती |

माँ जीजा बाई ही है जो शिवाजी को वीर शिवाजी महाराज बनाया उन्हें साहसी बनाया तब जाकर वे मुगले से लोहा ले पाए | शिवाजी महाराज का हर वो काम सुनता हूँ तो मेरा रोम रोम जागृत हो उठता है चाहे उनका १२ वर्ष की उम्र में मुगलों से युद्ध किये | पर मैं १२ वर्ष का हो गया हूँ पर मेरी माँ मुझे घर से भी निकलने पर टोकती है | शिवाजी महाराज ने अपने उम्र से दुगुने लंबी कद काठी वाला अफजल, शायिस्ता खान को अपनी चतुराई से मारा था वाह क्या वीरता थी उनमें | पर आज हम क्या करते हैं ? पबजी पर चिकन डिनर कर इतना इतराते है जैसे मानों हम ने कोई जंग जीत लिया हो | यहाँ तक की हम इसे वाट्सप, फेसबुक पर स्टेटस कई दिनों तक रखते हैं | वाह क्या वीरता है हममें ?

शिवाजी महाराज अपनी वीरता का परचम फहराये और हिंद्वी स्वराज की स्थापना किए उनका जीवन बचपन से ही संघर्ष मय था | पर हम अपना जीवन एक छोटा सा डब्बा और घर की चार दिवारी वाले डिब्बे में जी रहे हैं | छी: |

धिक्कार है मुझे अपने इस मुर्खता पर | शिवाजी महाराज व इन जैसे शहीद वीरों से हमें कुछ सीखना होगा | हमें अपने भारत को फिर वही सोने की चिडिया बनाने में अपना योगदान देना होगा | तब जाकर इस शहीद वीरों को मेरी व हम सब की सच्ची श्रधांजलि होगी |

जय हिंद जय भारत

शिवाजी महाराज महाराष्ट्र योद्धा Shivaji Maharaj Maharashtra पर यह भाषण पसंद आया होगा.

****************************************************

आपने इस post शिवाजी महाराज महाराष्ट्र योद्धा Shivaji Maharaj Maharashtra के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है शिवाजी महाराज महाराष्ट्र योद्धा Shivaji Maharaj Maharashtra इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको शिवाजी महाराज महाराष्ट्र योद्धा Shivaji Maharaj Maharashtra की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *