Table of Contents
aadhar card pan card link आधार-पैन कार्ड को लिंक Aadhar Pan Card Link
PAN Aadhaar linking
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सितंबर में केन्द्र की आधार योजना को संवैधानिक रूप से वैध घोषित किया था और पैन कार्ड जारी करने और आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार की बायोमेट्रिक आईडी को अनिवार्य बताया था। आयकर एक्ट के सेक्शन 139-एए (2) के मुताबिक, हर व्यक्ति जिसके पास 1 जुलाई 2017 तक पैन कार्ड हो और वह आधार कार्ड बनवाने के योग्य हो, उसे आयकर विभाग को अपना आधार नम्बर बताना होता है। जिसके के लिए आधार-पैन कार्ड को लिंक Aadhar Pan Card Link का लिंक होना जरुरी है.
यूआईडीएआई 12 अंकों का आधार नंबर जारी करती है .
आधार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा भारत के निवासी को जारी किया जाता है। आयकर विभाग की तरफ से जारी पैन 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर है, जो व्यक्ति, फर्म या संस्था को जारी किया जाता है।
aadhar card pan card link आधार-पैन कार्ड को लिंक Aadhar Pan Card Link
वैसे आब आधार कार्ड का उपयोग अनेको जगहों पर होने लगा है, विद्यालय में प्रवेश, सरकारी कागज बनाने में, जमीं खरीदने, बैंक में आकोउंत खुलवाने, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज़ को आधार कार्ड के नंबर से जोड़ा जा रहा है.
और यही कारण है की पण कार्ड के नंबर और आधार कार्ड के अंको को भी लिंक किया जा रहा है ऐसा करने से सरकारी योजनाओ में सरकार द्वारा भेजे गए लाभ को आसानी से बैंक खता धारक को लाभ मिल सके.
नए पैनकार्ड बनाने के लिए UTI अथवा NSDL जो सरकार द्वारा मान्य दो संस्था के आपके नजदीकी केंद्र पर जाकर पैन कार्ड बना सकते है.
१.आधार कार्ड
२. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
यदि आधार कार्ड नहीं है तो स्कूल सर्टिफिकेट./ राशन कार्ड, लाइट बिल आदि डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते है.
SMS के जरिए ऐसे आधार-पैन कार्ड को लिंक Aadhar Pan Card Link करें
- आयकर विभाग ने करदाताओं को ऑप्शन दिया है कि वह SMS के जरिए भी आधार-पैन को लिंक कर सकते हैं। यह तरीका सबसे आसान है।
- इसके लिए आपको अपने फोन में UIDPN टाइप करना है। इसके बाद स्पेस देकर अपना आधार नंबर और उसके बाद पैन नंबर दर्ज करना है।
- उदाहरण के लिए UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN> लिखकर 567678 या 56161 पर भेजना है।
- इसके बाद आयकर विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक प्रोसेस में डाल देगा।
यदि आपके पास voter ID नहीं है या उसे अपडेट करना चाहते है तो आप उसे घर बैठे Online बनाये वोटर ID कार्ड Apply Voter Id from home कर सकते है.
आधार-पैन को ऑनलाइन भी लिंक कर सकते हैं
- सबसे पहले अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले खुद को रजिस्टर कीजिए।
- इसके बाद आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं।
- वेबसाइट पर ‘लिंक आधार’ का ऑप्शन दिखाई देगा यहां क्लिक करें।
- लॉगइन करने के बाद अपने अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाएं।
- प्रोफाइल सेटिंग में आपको आधार कार्ड लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा, इसे सेलेक्ट करें।
- यहां दिए गए सेक्शन में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें।
- जानकारी भरने के बाद नीचे दिख रहे ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा।
आपने इस post aadhar card pan card link आधार-पैन कार्ड को लिंक Aadhar Pan Card Link के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा। और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके। जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े।
यदि आपको लगता है aadhar card pan card link आधार-पैन कार्ड को लिंक Aadhar Pan Card Link इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।
और यदि आपको aadhar card pan card link आधार-पैन कार्ड को लिंक Aadhar Pan Card Link की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है।