Table of Contents
50 Maa par shayari | Maa par kavita in hindi
Happy Mother Day
खुदा का काम था मोहब्बत, वो भी मां करने लगी,
खुदा का काम था इबदात, वो भी मां करने लगी,
खुदा का काम था हिफाज़त, वो भी मां करने लगी,
देखते ही देखते खुदा के सामने कोई और परवरदिगार हो गया,
बहुत रोया, बहुत पछताया,
क्युकी मां को बना कर खुदा खुद बेरोजगार हो गया।
जज्बात अलग है पर बात तो एक है,
नाम तो है, अलग पर जिस्म तो एक है,
उसे मां कहूँ या भगवान बात तो एक है।
Maa par shayari | Maa par kavita in hindi | maa par kavita hindi mein | maa par shayari in hindi
एक ने कहा भगवान को मना ले
सारी हसरतें पूरी हो जाएगी,
एक ने कहा अल्लाह को मना ले
सारी खुशियाँ तेरी कदमों में होगा।
मैंने कहा मां बाप को मना लें अल्लाह और भगवान भी तेरे हो जाएंगे।
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालो साल देखा है माँ को
उसके चेहरे पर ना कभी
थकावट देखीन ममता में कभी मिलावट देखी.
दिल की गहराई में एक सबक सिखा हैं
बिना माँ बाप के सारा जीवन फीका है
मेरी माँ भी कितनी अनपढ़ है
एक रोटी मांगता हूँ,
दो रोटी दे देती है,
मेरी माँ भी कितनी अजीब है,
मारती मुझे है, चोट मुझे लगता है,
रोती खुद है,
माँ भी कितनी झूटी है,
मुझे भूख नहीं है कहकर,
पहले खाना मुझे खिलाती है.
ये कविता पढ़े, दिल भी रोने लगेगा-
ek budha ped aur hamare mata pita एक बुढा पेड़ और हमारे माता पिता
Vah re jamane teri had ho gai वाह रे जमाने तेरी हद हो गई
सुनो ना मारो इस नन्ही कलि को suno na maro is nanhi kali ko
Ladko Ki Zindagi Aasan Nahi Hoti
Maa par shayari | Maa par kavita in hindi | maa par kavita hindi mein | maa par shayari in hindi
1) लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
2) ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
3) जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
4) जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!
5) घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!!
6) माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
7) मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ…!!!!
8) ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..!!
9) हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं
10 ) मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ
कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…!!!
11) किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मेने….!!!
12) मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
13) जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
14) तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान
तूने दुनिया को रखा हैं थाम…… माँ तुझे सलाम…..!!!!!!
15) मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
“सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था ।
16) माँ ना होती तो हम ना होते,
माँ के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते|
में शुक्रगुजार हूँ उस माँ का जिस माँ ने मुझे इस दुनिया में लेकर आने का कष्ट उठाया.
17) माँ पूरी जिंदगी अपने परिवार और अपने बच्चों के ऊपर अपना जीवन समर्पित कर देती है,
अपने पति के सम्मान के लिए झुकती है,
अपने बच्चों में आदर्श और गुण इक्क्ठे करने के लिए खुद का बलिदान करती है, ऐसी होती है माँ..!
18) मंजिल दूर और सफ़र बहुत है…
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमे…
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है!!
19) बहुत खूबसूरत लब्ज़
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है….
“बेटा घर जल्दी आ जाना”
20) एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही
माँ है मेरी
Cute Attitude Lines on Maa in Hindi From Son
Maa par shayari | Maa par kavita in hindi | maa par kavita hindi mein | maa par shayari in hindi
1) माँ के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है.!
2) जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…!!
3) दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है की कितना कमाया?
वाइफ पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?
4) बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता,
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता…..!!
5) कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी,
मै टिफिन में दो रोटी कहता था, वो चार रखा करती थी.
6) बहला रही है भूख को पानी उबाल कर,
वो मां है दिखा देगी बच्चों को पाल कर …..!!
Painful Sad Lines On Maa | Short Dard Bhare Maa Sms
1) “माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा
तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा
2) जिस बेटे के पहली बार बोलने पर खुशी से चिल्ला उठी थी जो माँ,
आज उसी बेटे की एक आवाज पर खामोश हो जाती है…वो।???? माँ
3) तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं,
माँ, मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं…!!
4) कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया,
के जितने सिक्कों से #माँ मेरी नज़र उतारा करती थी..!!
5) कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती
6) स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ
ये ज़िन्दगी का सफर मुझे बड़ा मुश्किल लगता हैं!
7) फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती…!!!!!!
8) मैं सब कुछ भूल सकता हूँ, तुम्हे नहीं माँ
मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो….!!!!!
9) आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी…..!!!!!!
10) जिस घर में माँ की कदर नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती…!!!
11) मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..!!
12) कोई बिना माँ के ना हो
यदि आपको Maa par shayari | Maa par kavita in hindi | maa par kavita hindi mein | maa par shayari in hindi की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है।
[…] Read More: 50 Maa par shayari | Maa par kavita in hindi […]