Table of Contents
NIT हामीरपुर में प्रोफेसर सहित 76 पदों पर वैकेंसी
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हामीरपुर ने फैकल्टी के 76 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार एनआईटी हामीरपुर की ऑफिशियल वेबसाइट https://nith.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 है।
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इसपर क्लिक करें : https://nith.ac.in/upload/adv082019/application-form.docx
इस जॉब्स से सम्बंधित अधिक जानकारी व फॉर्म भरने की प्रक्रिया को जानने के लिए इसपर क्लिक करें. : https://nith.ac.in/upload/adv082019/Advt.%20No.08-2019.pdf
पदों का विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-1, ग्रेड-2) | 30 |
असोसिएट प्रोफेसर | 30 |
प्रोफेसर | 16 |
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी | 1000 रूपए |
एससी, एसटी | निशुल्क |
आवेदन शुल्क भरने की प्रक्रिया:
- www.onlinesbi.com पर जाये.
- SB Collect चुने.
- state and institute में HimachalPradesh चुने
- type of institute : Educational lnstitutions
- GO पर क्लिक करें.
- Educational lnstitution Name : NIT Hamirpur
- Payment categories : RECRUITMENT FEES
- Submit.
उसके प्रिंट निकलना न भूले. प्रिंट की कॉपी को अपने फॉम के साथ भेजे.
पे-स्केल
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 | Rs70,900 – Rs98,200 |
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 | Rs1,01,500 – Rs1,67,400 |
असोसिएट प्रोफेसर | Rs1,39,600 – Rs2,11,300 |
प्रोफेसर | Rs1,59,100 – Rs2,20,200 |
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट को अटैच कर एनआईटी
हामीरपुर- 177 005, रजिस्ट्रार के ऑफिस 20 जनवरी 2020 को 05:30 बजे तक जमा
करना होगा।