NIT हामीरपुर में प्रोफेसर सहित 76 पदों पर वैकेंसी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हामीरपुर ने फैकल्टी के 76 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार एनआईटी हामीरपुर की ऑफिशियल वेबसाइट https://nith.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 है।
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इसपर क्लिक करें : https://nith.ac.in/upload/adv082019/application-form.docx
इस जॉब्स से सम्बंधित अधिक जानकारी व फॉर्म भरने की प्रक्रिया को जानने के लिए इसपर क्लिक करें. : https://nith.ac.in/upload/adv082019/Advt.%20No.08-2019.pdf
पदों का विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-1, ग्रेड-2) | 30 |
असोसिएट प्रोफेसर | 30 |
प्रोफेसर | 16 |
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी | 1000 रूपए |
एससी, एसटी | निशुल्क |
आवेदन शुल्क भरने की प्रक्रिया:
- www.onlinesbi.com पर जाये.
- SB Collect चुने.
- state and institute में HimachalPradesh चुने
- type of institute : Educational lnstitutions
- GO पर क्लिक करें.
- Educational lnstitution Name : NIT Hamirpur
- Payment categories : RECRUITMENT FEES
- Submit.
उसके प्रिंट निकलना न भूले. प्रिंट की कॉपी को अपने फॉम के साथ भेजे.
पे-स्केल
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 | Rs70,900 – Rs98,200 |
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 | Rs1,01,500 – Rs1,67,400 |
असोसिएट प्रोफेसर | Rs1,39,600 – Rs2,11,300 |
प्रोफेसर | Rs1,59,100 – Rs2,20,200 |
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट को अटैच कर एनआईटी
हामीरपुर- 177 005, रजिस्ट्रार के ऑफिस 20 जनवरी 2020 को 05:30 बजे तक जमा
करना होगा।