Table of Contents
2611 Mumbai Tributes to Martyrs 2019
Mumbai Tributes to Martyrs
2611, २६ नम्बर २०१९, मुंबई में शहीद हुए सिपाहीयों की ११ वीं बरसी का दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी “एक शाम शहीदों के नाम” का कार्यक्रम रखे है. इस वर्ष पिछले वर्ष से कुछ अलग करने का प्रयास किये. जिसमे बच्चों ने भाषण, गीत, व सांस्कृतिक नृत्य भी किये. इस मकसद यह था की हम शहीदों के देश के प्रति कर्तव्य और एक सामान्य नागरिक के कर्तव्यों को लोगो के समक्ष रखना. क्यूंकि यह जरुरी नहीं की हम देश की सीमा पर ही जाकर देश सेवा की जाये हम देश के अंदर रहकर भी देश को मजबूती दे सकते है. एक उन्नत राष्ट्र बना सकते है. इन्ही बातों को ध्यान में रख यह ११ बरसी मनाये है.
कुछ याद उन्हें भी करलो जो लौट के घर ना आये…
भारत के वीर शहीदों को समर्पित यह कविता
सर झुके बस उस शाहदत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में…
कैसे भूले हम उनको…
वो इतना भी न गैर था ,
वो इतना भी न अंजान था.
कैसे भूले हम उनको…
कर दिया है देश के खातिर अपने को बलिदान,
कर दिया है देश के नाम अपना पूरा जीवन कुर्बान,
कैसे भूले हम उनको,
देश के आन के खातिर
देश के स्वाभिमान के खातिर,
देश का गौरव बढाया है,
हम सबको महफूज रखा है,
कैसे भूले हम उनको,
देख तिरंगा लहरा रहा है,
भारत की शान बढ़ा रहा है,
जिसके खातिर ये वार गए,
कैसे भूले हम उनको,
इस कार्यक्रम में सहार पुलिस मुंबई के इंस्पेक्टर शशिकांत माने जी शहीदों को श्रधांजलि देने के बाद स्कूल के बच्चों, आस पास के नगर के लोगो को बढ़ते अपराध पर लोगो को जागरूक करते हुए.
देश पर बलिदान हुए वीरों की जितनी भी तारीफे की जाये उतनी ही कम है, ख़ुशी पाण्डेय कक्षा ४ की विद्यार्थी शहीद तुकाराम ओम्ब्ले जी पर भाषण देते हुए.
मुंबई की पहचान, मुंबई की ढाल, मुंबई पुलिस जो अपने कर्तव्यों से मुंबई जैसे बहु प्रांतीय जिले में शांति स्थापित करने का काम करती है.
मुंबई पुलिस अभिमान गीत
शीतल सिंह ६ ठी कक्षा, कीर्ति गुप्ता ६ ठी कक्षा, आरोही गिरी ६ ठी कक्षा, रविकांत राजभर व शशिकांत राजभर ७ वीं कक्षा.
मन समर्पित तन समर्पित
और जीवन समर्पित,
चाहता हू देश की धरती तुझे और क्या दूँ,
प्राण समर्पित परिवार समर्पित,
रक्त का कण कण समर्पित
चाहता हू देश की धरती तुझे और क्या दूँ,
इसी विचार को देश का हर सिपाही लिए सेना में पुलिस में सामिल होता है, और इसी विचार सेदेश के सिपाही हमसे क्या उम्मीद लगाते है सिपाही का देश के नाम संदेश…..
******************************************************************
आपने इस post 2611 Mumbai Tributes to Martyrs 2019 के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.
यदि आपको लगता है 2611 Mumbai Tributes to Martyrs 2019 इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
और यदि आपको 2611 Mumbai Tributes to Martyrs 2019 की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.
धन्यवाद!