Table of Contents
Collecting Donation for bihar floods assam floods 2019
पिछले वर्ष २०0१ वर्ष केरल के बाढ़ की तरह का मंजर इस समय बिहार और असम में भी बाढ़ का दर्दनाक बना हुआ है।
केरल में पिछले साल 2018 की बाढ़ के अनुसार हमने 17500 / – नकद और 25 किलोग्राम चावल और 200 पैकेट बिस्कुट दान किए। कक्षाओं के छात्रों के समर्थन के साथ। इस बार भी बिहार व आसाम में आई इस आफत को ठीक करने में हम और हमारा पूरा संस्कार समूह एक छोटा सा योगदान करने में लगे है. क्लास के बच्चों से जो रकम जमा होगा उतना ही रकम हम उसमे जोड़कर उसे डोनेट करेंगे.
ठीक इसी तरह हमारी पूरी टीम ने मिलकर महाराष्ट्र के लिए फ्लूड्स में डोनेट किया है.

Bihar Floods



Assam Floods 2019



आपने इस post Collecting Donation for bihar floods assam floods के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा। और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके। जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े।
यदि आपको लगता है Collecting Donation for bihar floods assam floods इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।
और यदि आपको Collecting Donation for bihar floods assam floods की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है।