Collecting Donation for Bihar and Assam Floods
पिछले वर्ष २०0१ वर्ष केरल के बाढ़ की तरह का मंजर इस समय बिहार और असम में भी बाढ़ का दर्दनाक बना हुआ है।
केरल में पिछले साल 2018 की बाढ़ के अनुसार हमने 17500 / – नकद और 25 किलोग्राम चावल और 200 पैकेट बिस्कुट दान किए। कक्षाओं के छात्रों के समर्थन के साथ। इस बार भी बिहार व आसाम में आई इस आफत को ठीक करने में हम और हमारा पूरा संस्कार समूह एक छोटा सा योगदान करने में लगे है. क्लास के बच्चों से जो रकम जमा होगा उतना ही रकम हम उसमे जोड़कर उसे डोनेट करेंगे.
