Table of Contents
Dr APJ Abdul Kalam 4th Death Anniversary
डॉ. ए.प.जे. अब्दुल कलाम जी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रधांजलि देते हुए बच्चों में कलाम साहेब जी के कार्यों को बच्चों के सामने रखें.
बच्चे उनके महत्त्व को जाने इसलिए चित्रकला व निबंध लेखन का भी आयोजन किये. कलाम जी के महत्त्व को बच्चों के सामने रखे और उनके जैसे कुछ कर दिखाने जैसे बातों को रखे.
इसमे करीब ९०-१०० बच्चों ने भाग लिए. और उन्हें सम्मनित करने के लिए दिनांक ४ अगस्त २०१९ को कार्यक्रम भी रखे जिसमे हाई कोर्ट के वकील , सॉफ्टवेर इंजिनियर, चित्रकार जैसे लोगो के द्वारा बच्चों में जीवन को सही मायने में जीने की राह बताये.
इस प्रतियोगिता में बच्चों को चित्र कला के लिए
२. भारत और पर्यावरण
३. भारत और सूर्योदय तथा
निबंध में
१. मेरे सपनों का भारत
२. भारत भ्रष्टाचार और हम
३. भारत पर्यावरण और हम.
जैसे विषय मिले थे. सभी बच्चों ने खूब मेहनत से इन विषयों पर कम किये.