History of MS Office

History of MS Office

History of MS Office
History of MS Office

History of MS Office : Ms Office, Microsoft द्वारा बनाया हुआ बेहतरीन सॉफ्टवेर है जिसमे वर्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट जैसे टूल्स है. इसके जरिये हम आसानी से कोई भी डॉक्यूमेंट तैयार कर सकते है. इसे सीखना बेहद आसान और ऑफिस में अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेर है.

Microsoft Word Microsoft द्वारा प्रकाशित एक word  यानी के शब्दों पर काम करने वाला सॉफ्टवेयर है। मूल रूप से चार्ल्स सिमोनी और रिचर्ड ब्रॉडी द्वारा विकसित, यह MS Office पहली बार 1983 में जारी किया गया था।

MS Office, Microsoft Windows, Apple mac OS, Android और Apple iOS के लिए उपलब्ध है। MS Office WINE का उपयोग करके लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी चलाया जा सकता है।

Ms Office

  • Ms Word
  • Ms Excel
  • Ms Power point
  • Ms Access
  • Ms Outlook
  • Ms Note one
  • Ms Visio
  • Ms Publisher

Ms Office का शुरुवात : History of MS Office

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को बिल गेट्स ने 1 अगस्त 1988 को Las Vegas में दुनिया के सामने रखा था। Office की पहली आधिकारिक तौर पर  Macintosh कंप्यूटर के लिए थी, जिसका नाम Microsoft Office for Mac था, और इसे 1 अगस्त 1989 को रिलीज़ किया गया था।

और उसके ठीक लगभग एक साल बाद 19 नवंबर, 1990 को Microsoft ने Windows कंप्यूटर के लिए Office जारी किया, जिसका नाम Microsoft Office for Windows है।

MS Office में हुए समय समय पर बदलाव

History of MS Office

November 1990 : इस समय पहली बार ms Office को Word 1.1, Excel 2.0 and PowerPoint 2.0 को मिलाकर लांच किया जिसमे word के साथ साथ एक्सेल और पॉवरपॉइंट को रखा गया था.

Year 1991 : इस वर्ष इसके पहले के version में बदलाव कर MS Office 1.5 को लाया गया इस version में खासकर एक्सेल में काफी सुधर किया गया था. इस तरह से  Excel और Word 1.1 और PowerPoint 2.0 को लाया गया.

Year 1992 : इस वर्ष इसके पहले के version में बदलाव कर MS Office 3.0 For Windows को लाया गया.

History of MS Office
History of MS Office

Year 1994 : Office 4.0 For Windows को बाजार में उतारा गया. इसमें Excel Office 3.0 से Office 4.0 में कुछ अधिक बदलाव नहीं किया गया. और उसे Office 4.0 के version के साथ लाया गया. लेकिन ms word के इंटरफ़ेस rich interface में काफी बेहतर बदलाव किया गया जो formatting से सबंधित था. formatting का मतलब यह की उसमे अक्षरों के फॉन्ट, कलर,साइज़ आदि.

Year 1995 : Office 7.5 or Office 95 इसमें अब windows और ऑफिस के समानताओ को ध्यान में रख कर इसके नाम को window सॉफ्टवेयर के अनुसार रखा गया. जैसे Word 95, Excel 95 and Presentation 95.

Year 1996 : इस वर्ष तो नहीं पर 1997 में  Office 97: Introduction Of Office Assistant को लाया गया.

Mid 1999 – इस वर्ष में office में काफी बदलाव और बेहतर काम कर सके साथ ही साथ बहुत से feature को अपग्रेड किया गया और Office 2000 (Better User Experience) को लाया गया. इसमें पहले के version से काफी बदलाव किया गया, इसे चलाने में और आसान बनाया गया.

Mid 2001: Office XP को लाया गया. इसमें वह सभी विशेषताओ को रखा गया जो एक Office Assistant में होना चाहिए. office Xp नाम से इस आगे बढाया गया.

Office 3.0 History of MS Office
History of MS Office

The Year 2003 – Office 2003 The Most Used MS Office Version Ever

2003 में Office 2003 सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर बना जिसे word एडिटिंग के लिहाज से  में अधिक इस्तेमाल किया गया. इसमें बहुत से features विशेषता, और सुरक्षा की दृष्टी से बहुत ही उपयोगी बना. इसमें icon, toolbars, जैसे विशेषताओ को रखा जिससे अलग अलग मेनू होने उसे इस्तमाल करने में सुविधा जनक था.

इन विशेषताओ के कारण Office 2003 को बहुत समय तक इस्तमाल किया जाने लगा, और उस समय सबसे अधिक इस्तमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर भी बना. यहाँ तक 2007 के नए up gradation के बावजूद भी लोग Office 2003 को ही पसंद और सुविधा जनक मानते थे. पर बाद में Office 2007 और Office 2010 में अपडेट किया गया.

2007 : Office 2007 introduced the Ribbon Interface

Office 2007 और  Office 2003 की तुलना करे तो सबसे अधिक यदि बदलाव हुआ तो वह है उसके interface यानि के office का दिखावट. और Office 2007 में Ribbon Interface feature को लाया गया, जिसमे सभी मेनू और toolbars के icon को देख कर ही उसके कार्य समझ आ जाते थे. इसमें icon के चित्रों को स्पष्ट रूप दिया गया. इससे एक सामान्य यूजर भी आसानी से icon देख काम कर सकता था.

History of MS Office
History of MS Office

Office 2010 introduced Office Web Apps

Office 2010 में एक जो सबसे बड़ा और बेहतर विशेषता जुड़ा वह है connectivity यानि की  PCs, smartphone, या  Web browser इन सभी से हम अपने applications पर एक समय में एक साथ काम कर सकते थे. यानी किसी एक ही document पर एक ही समय में हम अलग अलग जगह से काम कर सकते है.

Office 2013 comes with cloud integration

Office 2013 cloud computing से जोड़ा गया, जिसकी मदद से हम अपने डाटा को cloud स्टोरेज पर रख सकते है. जिसे एक बड़ा और बेहतर स्टेप माना गया.

2011 Office 365

Microsoft’s cloud-based business suite को बदलकर Office 365 को लाया गया. बिज़नस के लिहाज से एक बेहतर सॉफ्टवेयर बना जिसमे web versions of Word, Excel, PowerPoint, OneNote, and a mail program को रखा गया. साथ ही साथ इसमें unlimited storage के साथ OneDrive रखा गया.

Office 2016

Office 2016 खासकर मोबाइल में इस्तेमाल कर सके ऐसा बनाया गया है. पर यूजर इसके feature उसे उतने खुश नहीं हुए जितना की उम्मीद लगाया जा रहा था.

Word, Excel, PowerPoint, OneNote, Outlook, Publisher, Access, Skype for Business, Visio Viewer इन सभी tools को रखा गया है.

Office 2019

Word, Excel, PowerPoint, Outlook, Publisher, Access, Skype for Business, Visio Viewer इसमें से OneNote को हटा दिया गया. और बाकि सभी विशेषताओ को यूँही रखा गया.


आपने इस post History of MS Office के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने

और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है History of MS Office इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको History of MS Office की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर

शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *