Jakir Hussain Indian President डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन

Jakir Hussain Indian President डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन

Bharat ke Rashtrapati List of Indian President

डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन Jakir Hussain
डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन Jakir Hussain

जन्म : 8 फ़रवरी 1897

पिता : फ़िदा हुसैन खान,  माता : नाजनीन बेगम. 

जन्म स्थान: हैदराबाद, तेलंगाना

मृत्यु: 3 मई 1969.

राष्ट्रपति पद की कालावधि: 13 मई 1967 से 3 मई 1969.

जाकिर हुसैन भारत के तीसरे राष्ट्रपति तथा प्रमुख शिक्षाविद थे। वे अर्थशास्त्र में पीएच. डी की डिग्री के लिए जर्मनी के बर्लिन विश्वविद्यालय गए और लौट कर जामिया के उप कुलपति के पद पर भी आसीन हुए। स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात वे अलीगढ़ विश्वविद्यालय के उपकुलपति बने तथा उनकी अध्यक्षता में ‘विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग’ भी गठित किया गया।

1962 ई. में वे भारत के उपराष्ट्रपति बने। उन्हें वर्ष 1963 मे भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 1969 में असमय देहावसान के कारण वे अपना राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। डॉ॰ जाकिर हुसैन भारत में आधुनिक शिक्षा के सबसे बड़े समर्थकों में से एक थे डॉ॰ जाकिर हुसैन ने बिहार के राज्यपाल के रूप में भी सेवा की और इसके बाद वे देश के उपराष्ट्रपति रहे तथा बाद में वे भारत के तीसरे एवं प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति बने। डॉ ज़ाकिर हुसैन एक ऐसे मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी हैं जो राष्ट्रपति पद तक पहुंचने में सफल रहे।

असमय देहावसान के कारण जाकिर हुसैन के बाद वी वी गिरी को राष्ट्रपति चुना गया.


आपने इस post Jakir Hussain Indian President डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा। और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके। जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े।

यदि आपको लगता है Jakir Hussain Indian President डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

और यदि आपकोJakir Hussain Indian President डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है।

Share your love