Kisan Aur Uske Aalsi Bete Story in Hindi | किसान और आलसी बेटे

Kisan Aur Uske Aalsi Bete Story in Hindi | किसान और आलसी बेटे

The farmer and his lazy sons – the farmer and his lazy sons story in english


एक बूढ़ा किसान और उसके चार बेटे वह बूढ़ा किसान अपनी मेहनत मजदूरी पर अपने खेत में खेती करता रहता था और बुढा हो जाने के कारण वह आप खेत में खेती करने लायक नहीं रह गया था उसके चार बेटे थे चारों ही जवान थे.

वह चाहता था कि अब उसके चारों बेटे उसकी खेती में उसका साथ दे और हाथ बताये. जिससे वह बुढा किसान आराम भी कर सके और आराम से ज्यादा खेती करें. और बेटो की मेहनत से अपना और घर का भरण पोषण करें. पर चारों बेटे आलसी, कामचोर थे जिसके कारण वह कभी भी कोई काम नहीं करते थे हमेशा यहां वहां की और बेमतलब की कामें करते परंतु खेती का वह उसके पिता का काम कुछ नहीं करते थे.

जिसके कारण वह लोग उन चारों लड़को से परेशान हो जाते. चारों बेटे घर का एक भी काम नहीं करते और हमेशा घर के पैसे लेकर यहां वहां खर्च कर दिया करते थे, वह बुढा किसान चाहता था की उसके बेटे खेतों में जाएं और काम करें घर के और अपना खर्चे निकाले परंतु वह बुढा किसान परेशान हो चूका था. वह अपनी इन परेशानी को अपने दोस्तों को बताता और उनसे राय लिया करता उसके दोस्त उसे सुझाव भी देते पर उसके बेटे इतने आलसी थे की उनकी बात नहीं माते थे.

the farmer and his lazy sons story in english वह बुढा किसान अपनी बुढेपन और बीमारी से पानी आखिरी सांसे गिन रहा था. उसने अपने मरते समय उस बूढ़े किसान अपने चारों बेटों को अपने पास बुलाया उअर अपने बेटों को जाते-जाते यह कह कर गया कि वह अपने खेत में एक खजाना छुपा रखा है. मेरे मरने के बाद वह खजाना जाकर निकाल आना और उसे अपना घर चला लेना बुढा किसान इतना बोलते ही मर जाता है.

इसके कुछ दिन बाद अब वह गडा धन खोजे जाते है, वह चारों बेटे अपने पिता द्वारा कही बात पर अपने खेत जाकर छुपाये हुए खजाने को वही ढूंढने लगते हैं कि उसके पिता जी ने कहा था कि उसके खेत में खजाने छुपाये है  पर उन्हें यह नहीं पता था कि कौन से खेत में खजाने हैं यह देखकर वह चारों बेटे सभी खेतों को बारी बारी खोद डालते हैं और उन्हें मिलता कुछ नहीं है,

हैरान होकर वह लोग परेशान हो जाते हैं कुछ दिन वे ऐसा करते है, पर उन्हें कुछ नहीं मिलता है, और वह चारों अपने पिता के दोस्त के पास जाते है उनसे मिलते हैं और उन्हें पूरी बात बताते हैं और उनसे वे पूछते है, की चाचा पिता जी ने आपको खेतों की कोइ राज बताये है? यदि बताये है तो हमें बताओ.

चारों परेशान लड़के कहते है “खेत में खजाना छुपा है ऐसा पिता जी ने तो हमें कहा था” जब हम खेत को खोदे तो  हमें कुछ भी नहीं मिला. आप ही बताओ अब हम क्या करें? अब वह उसके पिता जी के दोस्त उनसे कहता है अब एक काम करों खेत खोद दी है तो थोड़ी और मेहनत करके उसमे कुछ बो दो. अभी बरसात का मौसम है क्यों नहीं इसमें कुछ बो दो, ऐसा करने से कुछ तो मिल जाएगा.

Kisan Aur Uske Aalsi Bete Story in Hindi | किसान और आलसी बेटे
Kisan Aur Uske Aalsi Bete Story in Hindi | किसान और आलसी बेटे

वह आलसी चारो लड़के उनकी बातों में आते हैं और खेत में जाकर कुछ ना कुछ बोल देते हैं.

बरसात अच्छी होती है बरसात के कारण फसल भी बहुत अच्छी होती है और फसल अच्छी होने के कारण पूरे गांव में उस समय उनके पास एक अच्छी फसल हो जाती है यह सब देख कर वे बहुत खुश होते है, उसके बाद वो चारों लड़के अपने चाचा के पास जाकर आगे क्या करें यह पूछते है, वह उन फसलों के आनाज को बाजार में बेच आने को कहते है, और वह चारो लड़के ऐसा ही करते है.

फसलों के अनाज को वह चारों बेटे बाजार में जाकर बेच देते हैं जिससे ढेर सारा पैसा उन्हें मिलता है. यह देखकर चारों बच्चे बड़े खुश होते हैं और बड़ी प्रसन्नता से अपने घर आते हैं समय उनकी मुलाकात उन्हें उसके पिताजी के दोस्त से होती है उसके पिताजी कहते हैं –

इन मजेदार कहानी को भी पढ़े:

lalchi makhi ki Kahani लालची मख्खी
Sher aur Khargosh ki Kahani शेर और खरगोश
lomadi aur bakari ki kahani एक लोमड़ी और बकरी
Mehnat aur Kismat ki Kahani मेहनत और किस्मत

आज तुम्हे तुम्हारे पिता जी की बात बताता हूँ, देखा तुम्हारे पिताजी ने जो खजाना कहा था वह यही खजाना था उन्होंने कोई खजाना छुपा नहीं रखा था वह चाहते थे कि तुम्हें इस खजाने का बारे में पता चले वह खजाना यही था कि तुम खेतों में खेती करो और खेती से निकलने वाले अनाज से तुम अपनी कमाई करो यही खजाना होता है

Kisan Aur Uske Aalsi Bete Story in Hindi | किसान और आलसी बेटे
Kisan Aur Uske Aalsi Bete Story in Hindi | किसान और आलसी बेटे

सीख यही मिलती कि हमें आलसी की तरह बैठे नहीं रहना चाहिए हमें मेहनत करते रहना चाहिए और मेहनत से कमाया फल हमें जरूर मिलता है

the farmer and his lazy sons story in english

The farmer and his lazy sons story in english

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *