वृक्ष मत काटो मत छाल उतारो Poem on Tree
Poem on Importance of Tree
इस आधुनिक युग में हम बेकसूर पेड़ों को काटे जा रहे है जिसके परिणाम हम अब महसूस भी करने लगे है.यह कविता में वृक्ष मनुष्य से निवेदन कर रहा उसे मत काटो मत छाल उतारो….

वृक्ष मत काटो मत छाल उतारो Poem on Tree
मत काटो मत छाल उतारो,
मुझको पत्थर से मत मरो
फल तो ऐसे भी देता हूँ,
कब किसी को रोका,
जग कि सेवा कर लेने दो,
मुझको पत्थर से मत मरो
थके प्यासे राही आकर,
छाव मेरी वो लेते है,
नहीं पूछता धर्म किसी का, नहीं देखता रंग किसी का,
शुद्ध हवा और प्राण वायु इन्हें मैं देता हूँ,
मत काटो मत छाल उतारो,
मुझको पत्थर से मत मरो,
छोटे छोटे बच्चे आकर,
फल और फूलों के तोड़ ले जाते,
रोता हूँ मेरे बच्चों को देख,
पर खुश हो जाता तुम्हारे बच्चों कि मुस्कान देख,
नहीं कोसता कभी तुम्हे,
जब तुम आते मुझे काटने,
मत काटो मत छाल उतारो,
मुझको पत्थर से मत मरो,
वृक्ष मत काटो मत छाल उतारो Poem on Tree पर निबंध या अधिक जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करें.
मेरा घर बर्बाद कर
अपना घर बनाते हो,
मेरी छाया में बैठ अपना दुःख दर्द बांटते हो,
अपनी प्यारी प्यारी बातों को बैठ मुझे बतलाते हो,
फिर पता नहीं कुछ रोज बाद,
तुम मुझे काटने आ जाते हो,
मत काटो मत छाल उतारो,
मुझको पत्थर से मत मरो
मुझे माफ़ करों मैं न कभी तुम्हे टोकूंगा,
ले जाओ मेरे प्यारे फल फुल
मैं न कभी रोऊंगा,
पर मत काटो मत छाल उतारो,
मुझको पत्थर से मत मरो
जग कि सेवा कर लेने दो,
मुझको पत्थर से मत मरो
Essay on Tree for Every class and standard
वृक्ष मत काटो मत छाल उतारो Poem on Tree
पेड़ पृथ्वी के फेफड़ों और हृदय की तरह हैं। वे ऐसी संपत्ति हैं जो धरती को स्वस्थ और सुन्दर रखती हैं।
पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषित करते हैं और हमें सांस लेने के लिए ताजा ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। जिसे हम प्राण वायु कहते है.
मनुष्य जाति वृक्षों पर बहुत हद तक निर्भर हैं क्योंकि वे भोजन, फल और सब्जियों और वायु के स्रोत हैं।
हमें दवाइयाँ, लकड़ी, लकड़ी से बने पेपर, घर के सामान और बहुत सारी चीजें पेड़ों से मिलती हैं।
वे मनुष्यों को छाया और शुद्ध हवा के साथ साथ वन्यजीवों को आवास भी देते हैं।
वे पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं। जैसे, जब यह बहुत गर्म हो जाता है, तो पेड़ बारिश करने में मदद करते हैं। वे गंभीर जलवायु परिवर्तन से लड़ते हैं।
पेड़ धरती माँ को सुंदरता देते हैं। अधिक पेड़ लगाने से पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता भी बढ़ेगी।
पेड़ जल प्रदूषण से लड़ते हैं और मिट्टी के कटाव को रोकते हैं। वे प्रदूषकों को जल स्रोतों में बहने से रोकते हैं।
जिस तरह से हम ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण का बचाव कर सकते हैं, वह पेड़ों को बचाने और पेड़ों को अधिक से अधिक लगाने और उन्हें बड़े होने में मदद करने से होगा।
पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ!
**********************************************************
आपने इस post वृक्ष मत काटो मत छाल उतारो Poem on Tree के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.
यदि आपको लगता है इसमे वृक्ष मत काटो मत छाल उतारो Poem on Tree कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
और यदि आपको वृक्ष मत काटो मत छाल उतारो Poem on Tree जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.
धन्यवाद!
I read your content which is very useful. I got much information about trees. We know 2.47 million trees are being cut down every day. You are trying to spread awareness that is a superb action. SAVE TREE AND SAVE WORLD.