Change The Voice in hindi me

Change The Voice in hindi me | change the voice of the sentence

Change The Voice in hindi me
Change The Voice in hindi me | change the voice of the sentence

इंग्लिश का वैसे तो बहुत ही आसन Grammar है Change The Voice in hindi me पर इसके नियम याद नहीं रहे तो English में यह Grammar सबसे कठिन बन जाता है. तो आईये समझते है बस ध्यान दें कुछ नियमों को याद रखें, जिससे इंग्लिश में अंक के अंक भी मिलेंगे और English Speaking में भी बहुत काम आएगा.

Change the voice of the sentence: Change The Voice के दो भाग है एक Active Voice और एक Passive Voice.

active and passive voice rules in hindi | high school english grammar and composition

मतलब कि Active Voice में वाक्य को सीधे सामान्य तरीके से बोलना और passive voice में वाक्य को घुमा फिरा कर बोलना जैसे :

1) वह खाना खाता है : यह Active Voice है
खाना को उसके द्वारा खाया गया : यह Passive voice.

२) राधिका किताब पढ़ रही है. यह Active Voice है
किताब को राधिका के द्वारा पढ़ा जा रहा है. यह Passive voice.

३) अभय मैदान में दोस्तों के साथ खेलने गया है. यह Active Voice है
दोस्तों के साथ खेलने के लिए अभय द्वारा जाया गया है. यह Passive voice.

तो आपको active और passive क्या है यह समझ में आगया होगा.

अब शुरू करते है Change The Voice in hindi me – change the voice of the sentence

इसके लिए सबसे पहले हमें helping verb (सहायक क्रिया) पता होना जरुरी है

helping verb:

is,am,are,was,were,will,shall,has,have,had,do,did,does,may,might,must,would,should,could, can यह सभी इंग्लिश के सहायक क्रिया (helping verb) है.

ncert high school english grammar and composition के वेबसाइट से बुक्स और सीबीएसई बोर्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए जा सकते है.

Change The Voice में इन helping verb को Tense (काल) के अनुसार बदलना होता है. अब दिक्कत यह है कि Tense का नाम सुनते ही आप पहले ही Change the voice छपढना छोड़ देंगे. जब Tense ही नहीं आता तो change the voice तो और नहीं आएगा. ऐसे धारणा आप मन में बना बैठते है. और Change the voice नहीं पढना या नहीं आने का यही कारण है. आपको Tense नहीं पढ़ना है अब यह सारणी याद करना है.

Change The Voice in hindi me
Change The Voice in hindi me | change the voice of the sentence
Active Voice : change the voice of the sentencePassive Voice
Is, am, are, was, were ,  V +ingइनके साथ being लगाये जैसे is being, are being etc.
V 1st Form, V s/es, Do, does, Vइन्हें हटा कर is, am, are लगाये.
Did, V 2nd form,इन्हें हटा कर was, were लगाये.
Has, have, hadइनके साथ been लगाये जैसे has been, have been etc.
Will, shall, can could, would, should, may, might, mustइनके साथ be लगाये जैसे will be, shall be etc.
Change The Voice in hindi me | high school english grammar and composition

Note :  V : verb , V 1st Form : verb का पहला form,

अब ध्यान रहे verb के form को याद करना इंग्लिश में बहुत जरुरी है. यह याद करने से नाकि सिर्फ यह grammar आ पायेगा बल्कि English के और भी grammar है साथ ही साथ English Speaking इंग्लिश बोलने में भी आसानी होगा.

verb के लिए हमने करीब 400 लिस्ट तैयार किये है. इसके लिए आप यहाँ क्लिक करें. इसे पढ़ना बहुत जरुरी है. और नाकि सिर्फ पढ़े बल्कि उसे रोजाना थोडा थोडा करके याद भी करें.

यहाँ पर इस समय कुछ verb के लिस्ट को ले लेते है

verb list in hindi, 500 verbs in english

verbPastPast participleHindi meaning
GoWentGoneजाना
ReadReadReadपढना
WriteWroteWrittenलिखना
JumpJumpedJumpedकूदना
PlayPlayedPlayedखेलना
EatAteEatenखाना
SpeakSpokeSpokenबोलना
FightFoughtFoughtलड़ना
Change The Voice in hindi me | active to passive voice conversion online

यह था verb के कुछ list. अब change the voice के नियम देखते है

Active VoicePassive Voice – active to passive voice conversion online
S+ h.v. + V+ O                     O+ H.v+  V 3rd form +  by +  S Rule No.: 1      2          3                       4            5
S: subject, V: Verb, O: ObjectH.v.: Helping Verb, V 3rd : verb का 3rd form
Change The Voice in hindi me

Note : जब आप Active Voice से Passive Voice बनायेंगे उसमे हमेशा verb का 3rd form ही रहेगा.

जैसे अब एक वाक्य लेते है

  1. He is going to market.

1st Rule           He: Subject

2nd Rule          Is: helping verb

3rd Rule          Going : Verb

4th rule           To market: Object

Ans: Market is being gone by him.

नियम के अनुसार : change the voice english grammar

सबसे पहले नियम Object : To Market

दुसरा नियम : helping verb इसे नियम अनुसार बदलेंगे इसलिए is का हो जायेगा is being

तीसरा नियम: verb इसे नियम अनुसार बदलेंगे इसलिए go का हो जायेगा gone.

चौथा नियम : by लगायेंगे

पांचवा नियम : जो subject है उसे अंत में लिखेंगे इसलिए He subject है परन्तु याद रहे english के सर्वनाम प्रोनौन को बदलना होता है;

He: him,

You: You,

I: me ,

My: mine

She: her

We: us

They: Them

इसलिए यहाँ He का him किये है पर किसी वस्तू, स्थान, व्यक्ति के नाम जो नहीं बदलेंगे,

  • Abhay was playing with his friend in ground.

1st Rule           Abhay: Subject

2nd Rule          was: helping verb

3rd Rule          playing: Verb

4th rule           with his friend in ground: Object

Ans: with his friend in ground was being played by Abhay

Or        With his friend was being played by Abhay in ground

नियम के अनुसार Change The Voice in hindi me

सबसे पहले नियम Object : : with his friend in ground

दुसरा नियम : helping verb इसे नियम अनुसार बदलेंगे इसलिए is का हो जायेगा was being

तीसरा नियम: verb इसे नियम अनुसार बदलेंगे इसलिए play का हो जायेगा played.

चौथा नियम : by लगायेंगे

पांचवा नियम : जो subject है उसे अंत में लिखेंगे इसलिए Abhay subject है

अब आप इन्ही नियमो का उपयोग करके नीचे दिए गए कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखे गए है उन्हें समझे.

Aditya has eaten food.Food has been eaten by Aditya
Astha can write letter to her mom.Letter can be written by Astha to her mom
Abhay fights with AsthaWith Astha is fought by abhay
They will speak in hall.In hall will be spoken by them.
Sneha reads bookआप कोशिश करें और इसका उत्तर हमें comment करें.
Ganesh will go to schoolआप कोशिश करें और इसका उत्तर हमें comment करें.
Change The Voice in hindi me | change the voice english grammar

यहाँ तीसरे प्रश्न में helping verb नहीं है verb के साथ s/es होतो helping is/am/are में से लगाते है.

**********************************************************

आपने इस post Change The Voice in hindi me | voice change grammar के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है इसमे Change The Voice in hindi me | voice change grammar कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको Change The Voice in hindi me | voice change grammar जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

2 thoughts on “Change The Voice in hindi me”

Leave a Comment