Play Youtube in Mobile Background

Play Youtube in Mobile Background

How to play youtube in mobile background?

Play Youtube in Mobile Background
Play Youtube in Mobile Background

क्या आप YouTube प्रीमियम की सदस्यता शुल्क का भुगतान किए बिना अपने फ़ोन पर Background में download youtube video चलाना चाहते हैं?

अक्सर आपने देखा होगा जब भी आप youtube पर गाने सुनते हो और उस समय उसे चालू रखकर यदि दूसरा कोई app चलने लगते तो तो वह youtube पर चल रहा म्यूजिक, या विडियो बंद हो जाता है. जिससे आप बाकि के कोई काम नहीं कर पाते. जैसे आप whatsapp या कोई गेम कोई खेलते समय बैकग्राउंड में गाने सुनना चाहते है. तो आप इस दिए हुए निर्देश का पालन करें.

परन्तु youtube ने इस तरह के विशेषताओं को पेड वर्शन में रखा है यानि कि आपको ऐसी कोई विषेशता चाहिए तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे.

अब, इस Paid Membership की सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक Background में YouTube वीडियो चलाने की क्षमता है.

कुछ सरल step का पालन करके, आप मुफ्त में Background में YouTube वीडियो चला सकते हैं.

मुफ्त में Background में YouTube वीडियो कैसे चलाएं

youtube download kaise karen

इस मार्गदर्शिका का अनुसरण करके, आप YouTube वीडियो को मुफ्त में Background में चला पाएंगे, और जिस स्थिति में आप सोच रहे हैं, यह Android और iOS दोनों पर काम करता है. यहाँ आप इसे कैसे कर सकते हैं.

Android पर Background में YouTube Videos कैसे चलाएं

youtub se video download kaise kare

  • सबसे पहले मोबाइल कि सेटिंग में जाओ.
  • उसके बाद notifications में जाओ
  • Apps में Chrome पर जाओ.
  • उसे on करो.
  • उसमे show notifications को on करों
  • Allow Sound आप्शन को on करो.
  • उसके बाद उसी पेज में sites में जाकर youtube.com पर जाकर show notifications को on करों.

Read More: FASTag क्या है? What is FASTag?

  • Google Chrome पर youtube.com खोलें.
  • पेज लोड होने के बाद, टॉप-राइट पर वर्टिकल थ्री-डॉट्स आइकन पर टैप करें और Desktop site चुनें.
  • अब किसी भी वीडियो को सर्च करें और उसे OPEN करें.
  • अगले पेज पर आपका वीडियो अपने आप प्ले होने लगेगा.
  • अब होम स्क्रीन से बाहर निकलें, लेकिन आप देखेंगे कि वीडियो Background में बंद कर देगा.
  • नोटिफिकेशन शेड को नीचे खींचो, और आप उस वीडियो के मीडिया नियंत्रण को देखेंगे जो आपने अभी play किया था.
  • अब बस play टैप करें और आपका वीडियो बैकग्राउंड में play होने लगेगा.
Play Youtube in Mobile Background

iOS पर Background में YouTube Videos कैसे चलाएं

ये step आपको iOS पर background में YouTube वीडियो चलाने में मदद करेंगे.

  • सफारी ब्राउज़र पर youtube.com खोलें.
  • पेज लोड होने के बाद, एड्रेस बार में टॉप-लेफ्ट पर, aA icon पर टैप करें, इसके बाद Request Desktop Site चुनें.
  • अब किसी भी वीडियो को सर्च करें और उसे play करें.
  • जैसे ही वीडियो चलना शुरू होता है, होम स्क्रीन से बाहर निकलें.
  • इसके बाद, आईफ़ोन पर Face ID के साथ ऊपर-नीचे से स्वाइप करके या बिना आईडी के आईफ़ोन पर स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करके Control center खोलें.
  • शीर्ष दाईं ओर music control बॉक्स देखें. अब, बस बैकग्राउंड में वीडियो चलाने के लिए play को टैप करें.

***********************************************

आपने इस post Play Youtube in Mobile Background के माध्यम से बहुत कुछ जानने

को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको

हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई

दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज

पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है Play Youtube in Mobile Background इसमे कुछ खामिया है और सुधार

कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो

आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको Play Youtube in Mobile Background की जानकरी पसंद आती है और इससे

कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि

facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *