Table of Contents
Swachhata Bharat Abhiyan
स्वच्छता ही मानवीय जीवन का अभिन्न अंग है. स्वच्छता का तात्पर्य यह नहीं की आप सिर्फ खुद को स्वच्छ रखो बल्कि अपने आप के साथ साथ अपना घर आस पास का परिसर, अपना नगर, मोहल्ला, सभी को स्वच्छ रखना. इसमें यह नहीं सोचे की जिस रस्ते पर चलते हो पर वह आपका नहीं है तो हम क्यों साफ करें. बस स्टॉप पर आप खड़े होते हो पर वहां की गंदगी के हम कैसे जिम्मेदार है. ऐसे तमाम जगह की गंदगी के हम सब बराबर के हिस्सेदार है. और वैसे भी उससे फलने वाली बीमारी यह देख कर नहीं फैलेगी.
जिस तरह से हम अपने घर को सुन्दर बनाने में लगे रहते है ठीक उसी तरह हमारा शहर, देश भी हमारे घर जैसा है उसे स्वच्छ रखना भी हमारा कर्तव्य है.
इसी उद्देश्य के साथ और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को आगे बढ़ा रहे है.