5 Basic Tips for Safe Computer User

5 Basic Tips for Safe Computer User

Tips for Safe Computer User
5 Basic Tips for Safe Computer User

Tips for Safe Computer User : 5 Basic Tips for safe computer every computer user should know… कंप्यूटर को अच्छी गति और सुरक्षित रखने के उपाय.

१. Disk Cleanup:

यह एक ऐसा टूल है जो आपके computer के अनावश्यक फाइलों को डिलीट करता है. जिस आप सिंपल भाषा में कचरा कह सकते है. यह वह फाइल होता है जब हम अपने computer को चलते रहते है तो उस समय बहुत से अनवांटेड फाइल भी बनती रहती है. जो धीरे धीरे जमा होने से computer को स्लो कर देता है. और computer हंग होने की भी सम्भावना बढ़ जाता है. इसलिए computer को सेफ व सुरक्षित रखने का यह तरीका एकदम आसन और सरल है.

सबसे पहले My computer पर जाये –> local disc C इस ड्राइव पर या system ड्राइव जो है उसपर Right click करें. –> ड्राइव के properties पर जाये –> click करे Disc cleanup.

Press next –> from all user –> ok.

Learn Computer Ms Office related to Computer Basic & MSCIT course.

5 Basic Tips for Safe Computer User

२. Defragment

 Start –> all program –> accessories –> system tools –> Defragment now.

Defragmentation यह भी एक कमाल का टूल्स है. इस टूल्स के जरिये भी हम अपने computer को कुछ हद तक सेफ रख सकते है. इसमें हमारे द्वारा रोजाना जो फाइल बनाया या इस्तेमाल किया जाता है वह एक system के अनुसार व्यवस्थित रख सकते है. इस परिणाम देख तो नहीं सकते पर system को स्वस्थ रखा जा सकता है. इस कारण हमारा हार्ड डिस्क सेफ रह सकता है. स्पीड में पहले की अपेक्षा फर्क आने लगेगा.

३. Windows Defender

यह विंडोज सेवेन या उससे आगे के वेर्सन में बहुत ही पॉवरफुल टूल है. बस इस बात का ध्यान रहे विंडोज अपडेट हो तो एंटी वायरस का एक समय इस्तेमाल न करें तो भी यह टूल हमारे computer को वायरस , malware, spyware जैसे फाइल जो हमारे computer के लिए बहुत खतरनाक होता है. उससे हमारे computer सेफ रहेगा.

इसके लिए  Start –> control panal –> windows defender

इसे ओपन करने के बाद scan करें. इस आप आवश्यकता के अनुसार इस scan करते रहे. वैसे इसे activate रखने पर यह अलर्ट करता रहेगा.

४. कभी भी desktop, या c drive, system drive

में कोई भी फाइल न रखे. क्यूंकि यदि कभी किसी कारण computer को फोरमेट करते है तो उस समय यह सभी डाटा डिलीट करना पड़ सकता. जिसे रिकवर करना मुश्किल होता है.

५. Dont Install Unwanted File:

कभी भी इन्टरनेट पर आप देखेंगे की कोई सॉफ्टवेर फ्री है और उससे computer अच्छा चलेगा हम तुरंत install कर लेते है. पर ऐसा करना वायरस, malware, spyware को निमंत्रण देने के बराबर है. इसलिए ऐसे फाइल install न करें.

6. Keep Update Window & Software

कंप्यूटर के window और उसके सभी सॉफ्टवेयर को update रखे, खासकर उसके window को update रखे, जिससे कंप्यूटर में malware , spyware आने का खतरा कम रहता है. और कंप्यूटर सुरक्षित होता है.

7. Use Updated Antivirus

Antivirus आप कोई भी इस्तेमाल करें, मार्किट में बहुत से एंटीवायरस के सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे, पर ध्यान रहे इन्टरनेट से download या ट्रायल वाले Antivirus का उपयोग करने से बचे. Antivirus : Quick Heal, escan, Net potector जैसे Antivirus मिलेगे.

यदि आप ऐसे Antivirus कम दामो में खरीदना चाहते है तो इस दिए हुए लिंक पर क्लिक करे.

5 Basic Tips for Safe Computer User:

Quick Heal

Quick Heal Total Security Renewal Upgrade Gold Pack – 1 User, 3 Years Buy Now

escan :

eScan Internet Security Suite Version 11 – 1 PC, 1 Year (CD) Buy Now

Net potector

NPAV Net Protector 2020 Total Security Gold Edition – 1 PC, 3 Years (Email Delivery in 2 Hours- No CD) Buy Now

********************************************************************

आपने इस post 5 Basic Tips for Safe Computer User के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है 5 Basic Tips for Safe Computer User इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको 5 Basic Tips for Safe Computer User की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *