Gav aur shahar Kavita गांव और शहर की जिंदगी पर कविता

Gav aur shahar Kavita गांव और शहर की जिंदगी पर कविता

गांव और शहर की जिंदगी पर कविता Gav aur shahar Kavita
गांव और शहर की जिंदगी पर कविता Gav aur shahar Kavita

Gav aur shahar Kavita,
gav aur shahar poem in hindi,
गांव और शहर की जिंदगी पर कविता hindi me,
gav aur shahar poem,
gav aur shahar ki tulna,
gav aur shahar essay in hindi

गांव और शहर की जिंदगी पर कविता Gav aur shahar Kavita इस कविता में हर तरफ अब शहरीकरण बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही लोगों का मानसिक स्तर भी नीचे गिरता जा रहा है

गांव और शहर की जिंदगी पर कविता Gav aur shahar Kavita

तेरी बुराइयों को हर अखबार कहता है..
और तू मेरे गाँव को गँवार कहता है….

ऐ शहर मुझे तेरी औकात पता है,
तू चुल्लू भर पानी को वाटर पार्क कहता है…

थक गया है हर शख्स काम करते करते,
तू इसे अमीरी का बाजार कहता है…

गाँव चलो वक्त ही वक्त है सबके पास,
तेरी सारी फुर्सत तेरा इतवार कहता है…

मौन होकर फोन पर रिश्ते निभाए जा रहा है,
तू इस मशीनी दौर को परिवार कहता है…

जिनकी सेवा में बिता देते सारा जीवन,
तू उन माँ-बाप को खुद पर बोझ कहता है…

दिल छू लेने वाली यह कविताओ को भी पढ़े :

Khud ko aaina dikhana खुद को आइना दिखाना
सुनो ना मारो इस नन्ही कलि को suno na maro is nanhi kali ko
Vah re jamane teri had ho gai वाह रे जमाने तेरी हद हो गई
Mandir Masjid Kavita क्यों म से मंदिर म से मस्जिद
Ladko Ki Zindagi Aasan Nahi Hoti

वो मिलने आते थे तो कलेजा साथ लाते थे,
तू दस्तूर निभाने को रिश्तेदार कहता है…

बड़े बड़े मसले हल करती यहां पंचायतें,
तू अँधी भष्ट दलीलों को दरबार कहता है…

बैठ जाते हैं अपने पराये साथ बैलगाड़ी में,
पूरा परिवार भी ना बैठ पाये उसे तू कार कहता है…

अब बच्चे भी बडों का आदर भूल बैठे हैं,
तू इस नये दौर को संस्कार कहता है…

जिंदा है आज भी गाँव में देश की संस्कृति,
तू भूल के अपनी सभ्यता खुद को तू शहर कहता है…!!

gav aur shahar poem in hindi,
gav aur shahar poem in hindi,

शहर घुमता है काले चश्मे लगाकर
गाँव अब भी नजर मिला लेता है !!

शहर बीमार होता है दवाओ से
गाँव बीमारी में भी खुद को जीला लेता है !!

शहर से घर को लोग खाली हाथ लौट जाते है
गाँव में लोग बर्तन भी खाली नहीं लौटाते है !!

नकली चेहरे गाँव में भी है मगर उनकी आँखे सच्ची है,
शहर कि भीतरी शोर से आटा चक्की कि पुक पुक पुक पुक अच्छी है !!

गाँव में देखो मुस्कुराती है फुल गोबियाँ
शहर ने पहले बाल रंगे फिर हरी सब्जियां !!

पर देखा है मैंने थोडा सा शहर घुस रहा है गाँव में
कोई कर रहा है छेद नाव में, !!

ac कि कमी गिना रहा है पीपल कि छाँव में,
पहिया पलायन का बाँध लिया है पाँव में !!

मेरी दुआ है खूब तरक्की करे यह ज़माना
मगर गाँव कि लाश पर शहर न उगाना !!

शहर बसा के गाँव ढूंढ़ते है
हाथ में कुल्हाड़ी लेकर छाँव ढूंढ़ते है !!

Gav aur shahar Kavita गांव और शहर की जिंदगी पर कविता
Gav aur shahar Kavita गांव और शहर की जिंदगी पर कविता

कवि ने अपनी इस कविता में एक-एक शब्द को गहरी भावनाओं के साथ पिरोया है| जिस प्रकार हर तरफ अब शहरीकरण बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही लोगों का मानसिक स्तर भी नीचे गिरता जा रहा है|

कुमार विश्वास की यह पुस्तक खरीदने के लिए क्लिक करे. Koi Deewana Kahta Hai (Hindi) Hardcover

अब संस्कारों की बात कौन करता है, साहब हर इंसान अब सिर्फ पैसों की बात करता है|माँ बाप अपने बच्चों के लिए अपने सारे सुख कुर्बान कर देते हैं और बच्चे बड़े होकर शहर पैसा कमाने चल देते हैं|बूढी आँखें थक-थककर अपने बच्चों की राह तकती हैं लेकिन पैसे की चकाचौंध इंसान को अँधा कर देती है| कहने को शहर अमीर है लेकिन यहाँ सिर्फ पैसे के अमीर लोग रहते हैं, दिल का अमीर तो कोई कोई ही मिलता है|

परिवार, रिश्ते नाते अब सब बस एक बंधन बनकर रह गए हैं, आत्मीयता और प्यार तो उनमें रहा ही नहीं, जो माँ बाप अपना खून पसीना एक करके पढ़ाते हैं उनको बोलते हैं कि आपने हमारे लिए कुछ किया ही नहीं|

इससे तो अपना गाँव अच्छा है कम से कम लोगों के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार तो है, परेशानियों में एक दूसरे का साथ तो है, पैसा चाहे कम हो लेकिन संस्कार और दुलार तो है|

**********************************************************

आपने इस post गांव और शहर की जिंदगी पर कविता Gav aur shahar Kavita के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.

यदि आपको लगता है गांव और शहर की जिंदगी पर कविता Gav aur shahar Kavita इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

और यदि आपको गांव और शहर की जिंदगी पर कविता Gav aur shahar Kavita की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.

धन्यवाद!

Leave a Comment