Table of Contents
Information in Indian Language
What is Unicode?
Unicode एक प्रोग्राम है जो किबोर्ड से टाइप किये गए प्रत्येक अक्षर को एक विशेष कोड या नंबर प्रदान करता है Unicode का प्रयोग किसी भी भाषा में किया जा सकता है इसके लिए किसी विशेष फॉन्ट की जरुरत नहीं होती है Unicode विश्व की ज्यादा तर भाषाओँ में बदला जा सकता है
2) Give the output of following using Baraha IME
a) namaH b) veL c) RuShl
Ans-> (a) नमो (b) वेळ c) ऋषी
Answer the following questions. ict in hindi
ICT In Science and Mathematics
1) What is transliteration?
Q.4) Translation को एक आसानी से एक भाषा से दुसरे भाषा में बदल सकते हैं यदि किसी हिंदी शब्द का अंग्रेजी में उच्चारण करना हो या अन्य किसी भी भाषा में प्रयोग करना हो तो यह संभव है बस हमे source व destination में भाषा को चुनना होगा यदि हमे अंग्रेजी से हिंदी करना हो तो source में अंग्रेजी व destination में हिंदी रखना होगा अंग्रेजी में टाइप किए हुए शब्द हिंदी के स्वर व व्यंजन में दिखेंगे Apple – एप्पल
2) Explain Google translate in detail.
गूगल ट्रांसलेट गूगल द्वारा बनाया गया एक Application है इसे हम वेब पेज पर भी जोड़ सकते हैं जिससे पूरा वेब पेज का अनुवाद हो जाएगा गूगल ट्रांसलेट 90 भाषाओँ में अनुवाद करता है हम किसी भी भाषा का किसी भी भाषा में अनुवाद क्र सकते हैं भारत की इसमें 9 से अधिक भाषाएँ हैं
आप इस गूगल के दिए लिंक पर जाकर भी गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कर सकते है. यह बहुत ही सहायक टूल्स है. जिससे गूगल द्वारा दुनिया भर के भाषाओ के लिए बनाया गया है. यह टूल्स ऑनलाइन है
https://translate.google.co.in/?hl=en&tab=rT1&authuser=0
यदि आपको computer में इस टूल्स का इस्तेमाल करना है तो आप इस दिए लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड कर इनस्टॉल करें. और उसका इस्तेमाल करें.
Google Input Tools
https://google-input-tools.en.softonic.com/download
*****************************************************
आपने इस post Information in Indian Language के माध्यम से बहुत कुछ जानने को मिला होगा. और आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद भी आया होगा. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको हम पूरी जानकारी दे सके.जिससे आप को जानकारियों को जानने समझने और उसका उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो और आपका समय बच सके. साथ ही साथ आप को वेबसाइट सर्च के जरिये और अधिक खोज पड़ताल करने कि जरुरत न पड़े.
यदि आपको लगता है Information in Indian Language इसमे कुछ खामिया है और सुधार कि आवश्यकता है अथवा आपको अतिरिक्त इन जानकारियों को लेकर कोई समस्या हो या कुछ और पूछना होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
और यदि आपको Information in Indian Language की जानकरी पसंद आती है और इससे कुछ जानने को मिला और आप चाहते है दुसरे भी इससे कुछ सीखे तो आप इसे social मीडिया जैसे कि facebook, twitter, whatsapps इत्यादि पर शेयर भी कर सकते है.
धन्यवाद!
I wanted to thank you for this great read!! I certainly loved every little bit of it. I’ve got you saved as a favorite to look at new things you post…